Hero Splender नए इलेक्ट्रिक में करेंगी एंट्री, दमदार रेंज के साथ कीमत भी कम, देंखें डिटेल्स

Hero Splender : हीरो स्पलेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splender Electric ) की अपनी अलग ही पहचान है ! यह लुक के साथ दमदार माइलेज के लिए भी जानी जाती है। देश में कई दशकों से बजट मोटरसाइकिल ( Motercycle ) के सेगमेंट पर अपना कब्जा जमाए हीरो स्‍प्लेंडर को लेकर बड़ी खबर है. अब हीरो इसके इलेक्ट्रिक ( Hero Electric ) अवतार को जल्द ही लॉन्च करने वाला है. हालांकि कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में किसी भी तरह की तारीख की घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इसी साल हीरो स्पलेंडर इलेक्ट्रिक लॉन्च की जा सकती है !

Hero Splender Electric में मिल सकती है दमदार रेंज

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों ( Electric Motercycle ) की और जोर कर रहे है। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splender Electric ) का लोग बड़ी आस लगाकर इंतजार कर रहे है। दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह 200 किलोमीटर से ज्यादा का रेंज देने वाली है। इस रेंज के साथ लॉन्च होकर यह बाइक मार्केट में काफी पॉपुलर हो जाएगी। अभी के समय में बहुत ही कम इलेक्ट्रिक बाइक ( Electric Bike ) बाजार में उपलब्ध है। हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक की मार्केट में एंट्री होते ही लोगो की काफी पैसो की बचत होंगी।

Hero Splender Electric Bike में मिलेंगे एक से बढ़कर नए फीचर्स

GoGoA1 की इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट में हब मोटर, रीजनरेटिव कंट्रोलर, थ्रॉटल, ड्रम ब्रेक, बैटरी एसओसी, वायरिंग हार्नेस, यूनिवर्सल स्विच, कंट्रोलर बॉक्स, स्विंग आर्म, डीसी से डीसी कन्वर्टर और एक एंटी-थेफ्ट डिवाइस शामिल हैं. हालांकि यूजर्स को बैटरी और चार्जर के लिए अलग से 65,606 रुपये चुकाने होंगे. यूजर्स बैटरी ना खरीदकर कंपनी की बैटरी स्वैपिंग सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं.

Hero Motocrop Splender Electric Motercycle नए लुक में करेंगी एंट्री

Hero Splender Electric का नया रूप आपको मार्केट में देखने मिलने वाला है। साथ ही इस बाइक की एंट्री से बहुत सी गाड़ियों को दिक्कत हो सकती है। इस मोटरसाइकिल ( Motercycle ) की वैसे भी मार्केट में अच्छी डिमांड है।

Seekho Kamao Yojana Latest Update : सीखो कमाओ योजना में ट्रेनिंग कब होगी शुरू, जानें अपडेट