Hero Vida V1 Scooter : इ-स्कूटर मिलेगा मात्र ₹3600 रुपए की EMI पर, जानें नए EMI प्लान

Hero Vida V1 Scooter : अगर आप आपके लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की शानदार फीचर्स दमदार इंजन और स्टाइलिश लाइन के साथ आये तो आपके लिए हीरो कंपनी की विदा व इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत बढ़िया विकल्प हो सकती है। हीरो भारत की एक लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफेक्चरिंग कंपनी है, हीरो विदा V1 हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली उनकी पहेली इलेक्ट्रिक स्कूटर है ।

Hero Vida V1 Scooter

हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्तीक और स्पोटर्टी डिजाइन देखने को मिल जाता है। इस गाड़ी में आपको जरोडीनमिक बॉडी देखने को मिलती है, जहा पे आपको LED हेडप, टेल लैप और इंडिकेटर देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको चीन हिस्से भी देखने को मिल जाती है, जो की सफर से जुडी सारी जानकरी को दिखती है, जैसे स्पीड रेंज, बेटरी लेवल, नेविगेशन अतियादी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आपको पांच आकर्षक रंगो के विकल्पों के साथ देखन को मिल जाती है ।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है. इस इलेक्ट्रिक | स्कूटर में आपको 3900 W की मोटर देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 80 kmph की बढ़िया टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है . यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 3.2 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 110 किलोमीटर की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज में देखने को मिल जाती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 45 मिनट में 0 से 80% तक पूरी चार्ज हो जाती है।

किफायती कीमत और EMI प्लान

हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर शुरू से ही अपनी स्कूटरों को किफायती कीमत पे लाँच करने के लिए जानी जाती है। हीरो विदा V1 में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाते है : V1 प्लस और V1 प्रो। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मंत्र 1,25,900 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए 1,45,900 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है l इसके अलावा हीरो कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है।

  • वेरिएंट – मूल्य (एक्झ-शोरूम दिल्ली) – EMI (9.45% ब्याज दर) – डाउन पेमेंट
  • V1 Plus – ₹1,35,705 – ₹3,627 – ₹27,141
  • V1 Pro – ₹1,46,880 – ₹3,927 – ₹29,376

Ladli Behna Awas List Check : ये महिलाए होगी इस योजना में पक्के मकान की हकदार, देखे लिस्ट में नाम