Honda Activa 6G Scooter : हौंडा कंपनी की एक्टिवा, भारत की सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटरों में से एक है। यह स्कूटर अपनी रिलायबिलिटी, स्मूथ परफॉरमेंस और लौ मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है। हौंडा एक्टिवा की इस समय भारत में जो नई जनरेशन मॉडल है, वो हौंडा एक्टिवा 6G है। हौंडा ने अपनी इस नई Activa 6G को भारत में पहेली बार 2020 में लांच किया था। इस गाडी में आपको काई सारे नए फीचर्स और बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इस स्कूटर को पहले से भी ज्यादा बढ़िया बना देते है।
Honda Activa 6G Scooter आकर्षक डिज़ाइन
Honda की एक्टिवा 6g में आपको वैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा आपको इसकी पुरानी जनराशंस में देखने को मिल जाया करता था। हलाकि इस नए मॉडल में आपको कुछ छोटे मोटे बदलाव देखने को मिल जाते है, जो की इसको पहले से भी ज्यादा बढ़िया बना देते है। इस स्कूटर में आपको नई LED हेडलैंप, क्रोम एक्सेंट और नए डेसिंग का apron देखने को मिल जाता है।
इस गाडी में जो साइड पैनल दिए गए है, उनमें भी आपको नए ग्राफ़िक और 3D emblem देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस गाडी के रियर सेक्शन में आपको नई टेल लैंप, ग्रैब रेल और डबल लिड एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप भी देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर यह स्कूटर नो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है।
दमदार परफॉरमेंस
Honda एक्टिवा 6G एक पावरफुल स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको 109.51 cc का फैन कूल्ड, 4 स्ट्रोक वाला SI इंजन देखने को मिल जाता है। यह दमदार इंजन इस स्कूटर में 7.84 PS की पावर को 8000 rpm पे और 8.90 Nm के पीक टार्क को 5500 rpm पे पैदा करता है। इस इंजन में आपको eSP टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाती है, जो की इस गाडी में कमबाशं को नियंत्री करती है और घर्षण को कम करके माइलेज को बढ़ती है। इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 85 kmph की टॉप स्पीड और 50 kmpl का बढ़िया माइलेज देखने को मिलता है।
किफायती कीमत
हौंडा भारत में हमेशा से ही अपनी स्कूटरों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। हौंडा की एक्टिवा भारत के अंदर सबसे ज्यादा किफायती स्कूटरों की सूचि में अपना नाम लिखती है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹76,234 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹82,734 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा हौंडा ने अपनी इस नई स्कूटर के लिए कुछ EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो जाता है।
- वेरिएंट – मूल्य – EMI – डाउनपेमेंट
- स्टैंडर्ड – रु. 76,234 – रु. 2,196 – रु. 27,068
- डीलक्स – रु. 78,734 – रु. 2,268 – रु. 27,620
- डीलक्स लिमिटेड एडिशन – रु. 80,734 – रु. 2,326 – रु. 28,060
- एच-स्मार्ट – रु. 82,234 – रु. 2,369 – रु. 28,391
- स्मार्ट लिमिटेड एडिशन – रु. 82,734 – रु. 2,383 – रु. 28,501
Free Scooty Scheme 2023 : एमपी के इन छात्रों को दे रही है शिवराज सरकार फ्री स्कूटी का लाभ, देखे