Honda CD110 Dream Deluxe : होंडा मोटरसाइकिल ( Honda Motercycle ) और स्कूटर इंडिया ने मार्केट में CD 110 ड्रीम डिलक्स मॉडल को लॉन्च कर दिया. इस मॉडल की कीमत 73,400 रुपये है.
Honda CD110 Dream Deluxe
दिग्गज ऑटो कंपनी होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ( Honda Motorcycle & Scooter India ) ने मार्केट में अपनी नई टू व्हीलर बाइक मॉडल CD 110 ड्रीम डिलक्स ( Honda CD110 Dream Deluxe ) लॉन्च किया है. कई सारी सुविधाओं के साथ इस मॉडल को मार्केट में पेश किया गया है. कंपनी ने CD110 ड्रीम डिलक्स की कीमत 73,400 रुपये ( एक्स शोरूम दिल्ली ) रखा है. आइए इस मॉडल के बारे में विस्तार से जानते हैं.
CD110 ड्रीम डिलक्स का इंजन
New CD110 ड्रीम डिलक्स के इंजन पर नजर डाले तो कंपनी की तरफ से इसमें 4 स्ट्रोक वाला सिंगल सिलेंडर 110CC का एयर कूल्ड वाला इंजन दिया गया है जो कि एन्हांस्ड स्मार्ट पावर टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 8.6 एचपी का पावर और 9.30 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया हैं. CD110 ड्रीम डिलक्स मॉडल को चालक किक स्टार्टर के साथ सेल्फ स्टार्ट बटन से भी बाइक को चालू कर सकता है.
CD110 ड्रीम डिलक्स कलर ऑप्शन
Honda CD110 ड्रीम डिलक्स मॉडल के ग्राफिक्स की बात करें तो इसमें स्टाइलिश ग्राफिक दिए गए हैं इसके अलावा चालक इस मॉडल को चार कलर ऑप्शन के साथ खरीदारी कर सकता है. यह चार कलर इस प्रकार हैं. ग्रे विथ ब्लैक कलर, ग्रीन विथ ब्लैक, ब्लू विथ ब्लैक, और रेड विथ ब्लैक है.
CD110 ड्रीम डिलक्स फिचर्स
अन्य पहलुओं पर नजर डालें तो बाइक CD110 ड्रीम डिलक्स ( Honda CD110 Dream Deluxe ) में हाई क्वालिटी वाले ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. जोकि सीबीएस ब्रेकिंग के साथ उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त बाइक में डीसी हेडलैंप, इंजन को चालू और बंद करने का स्विच, ग्रेसफुल सिल्वर अलॉय व्हील, स्टैंड पर गाड़ी खड़ी रहने पर इंजन कट ऑफ हो जाएगा. इसके अतिरिक्त 720 मिमी की सीट दी गई है जिस पर चालक और उसके पीछे दूसरा व्यक्ति आराम से बैठकर लंबी यात्रा कर सकता है.
Honda CD110 Dream Deluxe की वारंटी पैकेज
CD110 ड्रीम डिलक्स 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ यह मॉडल मौजूद है. जिसके तहत इसमें उपभोक्ता को 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वॉरंटी शामिल किया गया है.
LIC Jeevan Shanti Policy : LIC की जबरदस्त स्कीम, हर महीने मिलेगी 50,000 रु पेंशन, जानें