komaki MX3 Motercycle : भारत के अंदर बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल के ट्रेंड को देख कई सारी कम्पनिया भारत के अंदर अपने कदम ज़माने की कोशिश कर रही है, इन कंपनियों में कई सारी पुरानी ICE गाडी मैन्युफैक्चर करने वाली कम्पनिया और नई उभर रही कम्पनिया दोनों ही शामिल है। इन्ही सब मैन्युफैक्चररो में से एक Komaki भी है। यह कंपनी भारत के अंदर बढ़िया इलेक्ट्रिक टू व्हीलर गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए जानी जाती है। komaki की MX3 एक स्पोर्टी व् स्टाइलिश इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको स्लीक डिज़ाइन, आकर्षक फीचर्स और बढ़िया परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।
komaki MX3 Motercycle
कॉमकी MX3 में आपको गैसोलीन से चलने वाली की अर्ली 2000s मोटरसाइकिल जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। जहा पे इस मोटरसाइकिल में आपको गोल हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। हलाकि इस मोटरसाइकिल में आपको सिर्फ लुक रेट्रो मिलता है, बाकि फीचर्स इसमें आपको सभी मॉडर्न देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल में आपको LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलेस स्टार्ट सिस्टम, आतियादी जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। इस मोटरसाइकिल को komaki ने भारत के अंदर तीन आकर्षक रंगो के विकल्पों में उतरा है। इस मोटरसाइकिल का कर्ब वजन 85 Kg का है और इसका व्हीलबेस 1350 mm का देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
komaki MX3 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको 3kw की BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस इलेक्ट्रिक बाइक को 60 kmph की टॉप स्पीड और 170 Nm का पीक टार्क देती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको 72V/20Ah की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसको की मत्र 5 घंटे पूरा चार्ज किया जा सकता है।
यह बैटरी इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार पुरे चार्ज में 80 से 90 km की रेंज बड़े ही आराम से देदेती है। इस मोटरसाइकिल में आपको रेगेराटीवे ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। komaki ने अपनी इस MX3 मोटरसाइकिल को स्मूथ और आरामदायक सफर के लिए डिज़ाइन किया है। इस मोटरसाइकिल में आपको फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर देखने को मिल जाता है।
किफयती कीमत और EMI प्लान
komaki की MX3 भारत के अंदर बेहद ही किफायती दाम पे लांच करी गई है। इस मोटरसाइकिल की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.14 लाख रुपए एक्स शोरूम है। यह भारत की सबसे ज्यादा सस्ती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलो में से एक है। भारत के अंदर यह मोटरसाइकिल revolt RV300 और कबीरा Km300 से मुकाबला करती है। कॉमकी ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकले है, जिसके चलते इस मोटरसाइकिल को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल होगया है।
komaki MX3 Motercycle
- ऋण राशि – कारावास – ब्याज दर – EMI राशि
- रु. 92,000 – 12 महीने – 9.7% – रु. 8,066
- रु. 92,000 – 24 महीने – 9.7% – रु. 4,378
- रु. 92,000 – 36 महीने – 9.7% – रु. 3,163
- रु. 92,000 – 48 महीने – 9.7% – रु. 2,568
- रु. 92,000 – 60 महीने – 9.7% – रु. 2,214
KCC Card Online Apply : अब सरकार से लीजिये 3 लाख का लोन मामूली ब्याज पर, करे KCC कार्ड के लिए आवेदन