New HF Deluxe : भारत के ऑटोमोबाइल में जब भी किसी शानदार डिजाइन वाली बाइक ( Hero Bike ) की बात होती है तो हर किसी की पहली पसंद हीरो की HF 100 बाइक रहती है, जो कंपनी की पसंदीदा बाइक में से एक है। इसके लुक को देखकर आज की लड़कियां भी दीवानी हो जाती हैं। हर युवा वर्ग इस बाइक को चलाना पसंद कर रहा है ! कंपनी ने इस बाइक ( Hero HF 100 Bike ) को कई आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा है। जो कि बेहद ही कम कीमत के साथ पेश किया गया है। अगर आप इस बाइक को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। इसमें कंपनी ने ग्राहकों के बजट को ध्यान में रखते हुए फाइनेंस की सुविधा भी दी है।
New HF Deluxe
अगर आप इस बाइक ( Hero Bike ) को एक्स-शोरूम से खरीदते हैं तो इसकी शोरूम कीमत 56,968 रुपये है। ऑन-रोड पर यह कीमत 68,584 रुपये के करीब हो जाती है। अगर आप इस बाइक ( Hero HF 100 Bike ) की इतनी ज्यादा कीमत चुकाने में असमर्थ हैं तो कंपनी इसमें फाइनेंस प्लान की सुविधा भी दे रही है। इस ऑफर के तहत यह बाइक आपको सिर्फ 8,000 रुपये ( HF Deluxe Price ) की डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।
Hero HF 100 Bike आकर्षक फाइनेंस प्लान
हीरो एचएफ 100 बाइक ( Hero HF 100 Bike ) खरीदने पर बैंक आपको 3 साल यानी 36 महीने की अवधि के लिए 9.7 फीसदी की सालाना ब्याज दर पर 60,000 रुपये का लोन दे रहा है। जैसे ही आपके पास यह लोन होगा आप 8,000 रुपये की डाउनपेमेंट देकर इस बाइक ( Hero Bike ) को अपना बना सकते हैं। इस बाइक पर लोन की सुविधा मिलने के बाद आपको हर महीने 2,284 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी।
HF 100 Bike के स्पेसिफिकेशन
हीरो एचएफ 100 बाइक ( Hero HF 100 Bike ) कंपनी की सबसे शानदार बाइक है, इसमें आपको 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल सकता है। जो 8.02 PS की मैक्सिमम पावर के साथ-साथ 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस बाइक ( Hero Bike ) को शानदार लुक देने के लिए इसमें काफी बदलाव किए गए हैं। जिसे देखकर हर युवा का दिल खरीदने के लिए धड़कने लगता है।
Hero Splendor Under 20000 : मात्र 18 हजार में लाये घर लाये Hero Splendor+, जानें फीचर्स और माइलेज