Rivot NX100 : 545km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा बढ़िया कीमत पर, जानें ऑफर डिटेल्स

Rivot NX100 : अगर आप आपके लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है, जो की लम्बी रेंज, हाई स्पीड और स्मार्ट फीचर्स के साथ आये, तो आपको एक बार Rivot NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर भी देखना चाहिए। Rivot NX100 एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे की rivot मोटर्स ने अभी हाल ही मार्किट के अंदर लांच किया है। Rivot मोटर्स असल में एक स्टार्टअप है जिसको की कर्नाटक में शुरू किया गया था। Rivot NX100 दुनिया का पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की एक बार चार्ज होने पे 545 Km की रेंज देने का दावा करता है।

Rivot NX100

रिवोट NX100 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर आपको पांच वैरिएंट में देखने को मिल जाएगी : क्लासिक, प्रो, मैक्स, स्पोर्ट और ओफ़्फ़्लैंडर। इन सभी वैरिएंट में आपको अलग अलग पावर और परफॉरमेंस द्केहने को मिल जाएगी, हलाकि इन सभी वैरिएंट में आपको एक जैसा डिज़ाइन और प्लेटफार्म देखने को मिलेगा। Rivot NX100 में आपको स्लीक और स्टाइलिश लुक देखने को मिल जाते है, इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्मार्ट देश कैमरा भी इसकी हेडलाइट में इंटीग्रेटेड देखने को मिल जाता है। इस गाडी में आपको टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इस स्कूटर के अंदर आपको रिवर्स गियर, सेण्टर स्टैंड और कॉम्बी ब्रेक सिस्टम जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाते है।

बढ़िया रेंज

Rivot NX100 की सबसे बड़ी हाईलाइट इस गाडी का बैटरी सिस्टम है, जिसमे की आपको चार मोडियूल देखने को मिल जाते है, जो की बड़े ही आराम से स्वैप और निकाले जा सकते है। हर एक मॉडल की कैपेसिटी आपको 1920 Wh की देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 70 km की रेंज देदेती है। इस स्कूटर में आपको ऐसे चार मोडियूल देखने को मिल जाते है, तो कुल रेंज इसकी 280 Km की निकल के आती है। हलाकि कंपनी ने इस स्कूटर को अपग्रेड करने का भी विकल्प दिया है, जहा पे इस स्कूटर की रेंज 545 km तक बड़ाई जा सकती है। ऐसा करने के लिए रिवोट कंपनी इस स्कूटर में APU या रेंज एक्सटेंडेर का इस्तेमाल करेगी।

दमदार परफॉरमेंस

रिवोट NX100 में आपको शानदार रेंज और बड़ी बैटरी सिस्टम के साथ साथ, दमदार परफॉरमेंस भी देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 110 Kmph की टॉप स्पीड देती है। यह पावरफुल मोटर इस स्कूटर में 4 KW की पीक पावर और 150 Nm का टार्क पैदा करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको अनेक प्रकार के अलग अलग मोड देखन को मिल जाते है, जिनका इस्तेमाल कर, इस स्कूटर की परफॉरमेंस को घटाया या बढ़ाया जा सकता है।

Rivot NX100 किफायती कीमत और EMI प्लान

Rivot NX100 भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच हुई है। इस गाडी को rivot मोटर्स ने बहुत ही ज्यादा किफायती और सस्ते दाम पे भारत में लांच किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹89,000 रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,89,000 रुपए तक जाती है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है, जिसके चलते इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा आसान हो गया है।

  • वेरिएंट – मूल्य (एक्झ-शोरूम) – EMI (36 महीने) – डाउनपेमेंट
  • क्लासिक – ₹89,000 – ₹2,600 – ₹17,800
  • प्रो – ₹99,000 – ₹2,900 -₹19,800
  • मैक्स – ₹1,09,000 – ₹3,200 – ₹21,800
  • स्पोर्ट्स – ₹1,29,000 – ₹3,800 – ₹25,800
  • ऑफलैंडर – ₹1,89,000 – ₹5,500 – ₹37,800

Honda Activa Scooter अब मात्र 16,000 रुपये में खरीदकर घर लाएं, फीचर्स भी हैं शानदार