Used Honda Shine : भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल ( Honda Bike ) की कई बेहतरीन बाइक उपलब्ध हैं, जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है। इस समय बाजार में महंगाई तेजी से चल रही है। जिसके कारण कार, स्कूटर से लेकर बाइक ( Honda Shine 100cc Bike ) तक की कीमत काफी बढ़ गई है, ऐसे में अगर आप बाइक खरीदना चाहते हैं और आपका बजट कम है तो आपको बैंक से बाइक लोन लेना होगा।
Used Honda Shine
लेकिन बैंक से लोन लेना इतना आसान नहीं है. क्योंकि सिविल स्कोर और मासिक आय सबसे ज्यादा मायने रखती है, ऐसे में आप बैंक लोन के चक्कर में नहीं पड़ना चाहते, तो यहां आज हम आपको एक और तरीका भी बताएंगे जिसके जरिए आप इस बाइक ( Honda Shine 100cc Bike ) को खरीद सकते हैं। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया एक ऐसी ही पॉपुलर बाइक के बारे में बताने जा रही है। जो किफायती होने के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देता है। इसका नाम होंडा सीबी शाइन 100 बाइक ( Honda Shine 100cc Bike ) है। जिसे यहां धांसू ऑफर के तहत आधी से भी कम कीमत में घर लाया जा सकता है !
20,000 रुपये में खरीदें Used Honda Shine Bike
आपको बता दें कि होंडा सीबी शाइन 100cc बाइक ( Honda 100cc Bike ) सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, जिसे ग्राहक काफी पसंद करते हैं, अगर इसकी कीमत की बात करें तो होंडा शाइन एक कम्यूटर बाइक है। इसके बेस मॉडल की कीमत भारत में 71,338 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 75,506 रुपये है, ये इनकी एक्स-शोरूम कीमतें हैं। लेकिन यहां से आप ऑफर के तहत कम कीमत में पुरानी बाइक ( Used Honda Bike ) घर ला सकते हैं।
यह भी जाने :- New Hero Splendor : 18 हजार में घर लाये Hero Splendor बाइक, अपग्रेड फीचर्स ने लोगो को बनाया दीवाना
carandbike.com से अद्भुत ऑफर
मात्र 20,000 रुपये में खरीदें 65kmpl माइलेज वाली सेकेंड हैंड होंडा शाइन ( Second Hand Honda Shine Bike ), मिलेगी नंबर वन कंडीशन, होंडा सीबी शाइन 100 www.carandbike.com पर लिस्ट है, बाइक मालिक ने सिर्फ 20,000 रुपये मांगे हैं। पोर्टल पर लिस्ट की गई जानकारी में होंडा सीबी शाइन 100 ( Honda Bike ) जो कि 2022 मॉडल की है।
Second Hand Honda Shine 100cc Bike
आपको बता दें कि यह बाइक ( Honda Shine 100cc Bike ) महज 6000 किलोमीटर चली है। इस बाइक का नंबर दिल्ली का है और लोकेशन भी दिल्ली की है. यानि कि इस बाइक में किसी भी तरह का कोई टूटा-फूटा सामान नहीं है। यह एचएफ डीलक्स बाइक ( Honda Bike ) पहले मालिक के नाम पर ही रजिस्टर्ड है।
Used HF Deluxe : सिर्फ 18 हजार रुपये में मिलने लगी Hero HF Deluxe बाइक , यहाँ देखे डील