Guava Farming Business : अगर आप भी खेती में रुचि रखते हैं तो आप अमरूद की खेती ( Guava Cultivation ) करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं ! अमरूद की खेती ( Guava Farming Business ) से आप महज एक हेक्टेयर से साल भर में करीब 25 लाख रुपये कमा सकते हैं, जिसमें आपका मुनाफा करीब 15 लाख रुपये होगा ! हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से गार्डनिंग करें और साथ ही एक बेहतर किस्म का चुनाव करें !
Guava Farming Business
अमरूद ( Guava ) का पौधा कोनसा खरीदे यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस किस्म की खेती करते हैं ! इसकी संकर किस्मों में वीएनआर बिही, अर्का अमूलिया, अर्का किरण, हिसार सफेदा, हिसार सुरखरा, सफेद जाम और कोहिर सफेद शामिल हैं ! अमरुद की खेती का व्यवसाय में शुरू ( Start Guava Farming Business ) में प्रत्येक प्रकार के पौधे की लागत भिन्न होती है !
हालांकि, अगर आप 1 किलो तक फल देने वाली वीएनआर बीही किस्म के लिए जाते हैं, तो आपको 1 पौधे के लिए लगभग 180 रुपये का भुगतान करना होगा ! बशर्ते आप कम से कम 500 पौधे ऑर्डर करें ! अमरुद की लाभदायक खेती ( Profitable Guava Farming ) के लिए आप इसे इंडिया मार्ट वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं !
अमरूद की खेती कैसे करें?
अमरूद की खेती ( Guava Cultivation ) में सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 5 डिग्री तक की ठंड और 45 डिग्री तक की गर्मी को झेलने की ताकत होती है ! इस अमरूद के पौधे एक पंक्ति में लगभग 8-8 फीट की दूरी पर लगाएं ! साथ ही दो लाइनों के बीच 12 फीट की दूरी रखें ! जगह ज्यादा होने से आप उसमें छोटा ट्रैक्टर भी चला सकेंगे ! इस तरह इसके व्यवसाय ( Guava Farming Business ) में एक हेक्टेयर में करीब 1200 पौधे रोपे जाएंगे !
अमरूद ( Guava ) की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए ड्रिप सिंचाई से सिंचाई करनी चाहिए ! जिससे सभी खाद भी आसानी से दी जा सके ! लगभग 2 साल बाद आप अमरूद की वीएनआर बुही किस्म के फल ले सकते हैं, जो किसानों के बीच बहुत लोकप्रिय है ! अमरूद की लाभदायक खेती ( Profitable Guava Farming ) में इस फसल का उत्पादन साल में दो बार लिया जा सकता है ! पहला प्रोडक्शन जुलाई-अगस्त में और दूसरा प्रोडक्शन अक्टूबर-नवंबर में मिलेगा !
बैगिंग जरूर करें ताकि कीमत अच्छी हो
जब अमरूद की खेती ( Guava Farming ) के हुरु में फसल में फल लगने लगे तो उनकी अच्छी देखभाल करना जरूरी है ! जब फल एक गेंद के आकार का हो जाए, तो उसे बैग में लेना चाहिए ! इसके तहत फल पर सुरक्षा की तीन परतें दी जाती हैं ! फलों को रगड़ने से बचाने के लिए सबसे पहले फल को फोम नेट से लपेटा जाता है !
इसके बाद दूसरी परत पॉलीथिन की होती है, जो फल को कीड़ों और घुन से बचाती है ! वहीं, तीसरी परत अखबार की होती है, जो सभी तरफ से फलों को एक जैसा रंग देती है ! बोआई के बाद प्राप्त फसल दिखने में बहुत सुंदर होती है ! और फलों को बाजार में बहुत अच्छी कीमत मिलती है ! अमरुद की खेती के व्यवसाय ( Guava Cultivation Business ) में अच्छी कीमत पाने के लिए फल का साइज 500-600 ग्राम तक ही रखें, ज्यादा बड़ा न बनाएं !
कितना खर्चा और कितना मुनाफा (Guava Farming Business )
अमरूद की फसल ( Guava Crop ) में किसानों को जो लागत आती है ! वह 2 साल तक पौधे को उगाने की होती है ! अगर आप किराए की जमीन पर अमरूद की खेती ( Guava Cultivation ) करते हैं ! तो 1 हेक्टेयर में दो साल तक अमरूद की खेती करने में करीब 10 लाख रुपये का खर्च आएगा ! ऐसे में आपको 1 हेक्टेयर पर हर साल करीब 10 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे !
एक सीजन में आप एक पौधे से करीब 20 किलो अमरूद ले सकते हैं, जो औसतन 50 रुपये किलो बिकेगा ! यानी साल में दो बार फसल काटने से आप 25 लाख रुपये! तक इस लाभदायक अमरुद की खेती के व्यवसाय ( Profitable Guava Farming Business ) से कमा सकते हैं ! इसमें से अगर 10 लाख रुपये का खर्च हटा जाए तो भी आपको 15 लाख रुपये का मुनाफा होगा !
इस ट्रिक से बढ़ जाएगी आदमी
अगर आप इनकम को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं ! तो आप अमरूद की खेती के शुरू ( Start Guava Farming ) में इसके पेड़ों के बीच खाली जगह पर आप कोई और खेती कर सकते हैं ! यदि आप नीचे फैली हुई सब्जियां लगाते हैं ! तो आप उन सब्जियों को बेचकर लाभ प्राप्त करेंगे, जो एक बोनस होगा ! हालांकि ध्यान रहे कि बीच-बीच में आपको अमरूद ( Guava ) की फसल देखनी है ! इसलिए ऐसी फसल न लगाएं जो लंबे समय से तैयार हो या चलने में दिक्कत हो !
Post Office Special Scheme : 2 लाख जमा करने पर मिलेगा 90,000 ब्याज
EPFO New Update : नौकरी बदलने पर कभी न निकालें पीएफ,3 साल तक मिलेगा ब्याज,जानें नियमों की डिटेल