How To Open Compost Seed Shop : भारत एक बड़ा कृषि प्रधान देश है.हमारे देश में साल के बारह महीने फसलों में उर्वरकों का प्रयोग बड़ी मात्रा में किया जाता है। सरकार इस बिजनेस के लिए लोगों को सब्सिडी भी देती है.आज खाने का कारोबार जिस तेजी से बढ़ रहा है,उसकी कल्पना करना भी काल्पनिक है। फॉस्फोरस यूरिया नाइट्रेट का उपयोग लोग मुख्य रूप से उर्वरक व्यवसाय में करते हैं।
How To Open Compost Seed Shop
खाद बीज का बिजनेस ( How To Open Compost Seed Shop ) शुरू करने के लिए अगर आप ग्रामीण इलाकों से शुरुआत करते हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद बिजनेस है। आज के समय में खेती की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।आइए उर्वरक वितरण केंद्र के इस लेख के माध्यम से खाद बीज की दुकान कैसे खोलें,उसका पंजीकरण,लाभ,पात्रता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करें। आइए जानते हैं खाद की दुकान कैसे खोलें
फ़ूड डिलीवरी का व्यवसाय क्या है How To Open Compost Seed Shop
यह तो सभी जानते हैं कि हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है। तो इस बात को ध्यान में रखते हुए अगर आप उर्वरक का व्यवसाय शुरू करेंगे तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। हमारे देश में आधी से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है और वे ज्यादातर कृषि पर निर्भर हैं। यदि कृषक वर्ग के लोग खेती नहीं करेंगे तो सभी को खाने के लिए भोजन कहाँ से मिलेगा। कम्पोस्ट खाद एवं वितरण का कार्य सदैव सरकार के नियंत्रण में रहता है।
गाँव के सरपंच,प्रधान आदि के माध्यम से खाद वितरण की व्यवस्था के माध्यम से दूर-दराज के स्थानों पर रहने वाले किसानों को सारी खाद एवं उर्वरक उपलब्ध करायी जाती है, लेकिन अब समय बदल गया है। वर्तमान समय में अगर आप सभी लोगों को खेतों में बुआई के लिए बीज और खाद और उर्वरक की जरूरत है तो आपको सीधे बाजार जाना होगा और पंजीकृत दुकानों से उर्वरक खरीदना होगा।
क्योंकि इन सभी कार्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च स्तर तक ले जाने की कार्रवाई की जा रही है और किसानों को भ्रष्टाचार से बचाया जा रहा है। पहले ऐसा होता था कि सरकारी केंद्र पर खाद और उर्वरक आता था लेकिन वहां से आगे नहीं जाता था,इसलिए भारत सरकार ने सभी दुकानों को पंजीकृत कर लिया है और वहां खाद और उर्वरक वितरण प्रणाली शुरू कर रही है।
दवाइयां और खाद-बीज आदि खरीदना How To Open Compost Seed Shop
वर्तमान समय में भारत का हर किसान अपनी फसलों को मजबूत बनाने के लिए जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में यदि आप सभी लोगों को अपने व्यवसाय के लिए जैविक खाद खरीदनी है तो आप सभी को हाइब्रिड प्रकार के बीजों का उपयोग करना होगा और जैविक खाद का उपयोग आवश्यक रूप से करना होगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आप सभी लोग अपनी दुकान पर हाईब्रिड बीज एवं जैविक खाद आवश्यक रूप से रखें।
दुकान खोलने के बाद सबसे महत्वपूर्ण काम होता है अपनी दुकान में जरूरी चीजों की आपूर्ति करना। आप सभी को खाद बीज भंडार पर कीटनाशक,उर्वरक,बीज,उर्वरक,यूरिया,जैविक खाद आदि रखना अति आवश्यक होगा। अगर आप अपनी दुकान के लिए खाद,बीज, कीटनाशक आदि खरीदना चाहते हैं तो आप सभी लोगों को वितरक से बात करनी होगी और उसके बाद वितरक आपकी दुकान में सभी दवाएं और चीजें उपलब्ध कराएगा।
यह भी जाने : Aloe Vera Farming : एलोवेरा की खेती करके पैसे कैसे कमाए
डिस्ट्रीब्यूटर से दवा न मिलने पर अगर आप सभी अन्य माध्यम से दवा लेना चाहते हैं तो आपको थोक दुकानों पर जाना होगा और उनसे दवा को अपनी दुकान पर पहुंचाने के लिए कहना होगा। इसके लिए आप खुद ही रेट तय करें,क्योंकि बाजार में अलग-अलग रेट उपलब्ध हैं.हमारी सलाह होगी कि आप अपना बजट देखकर और सभी चीजों के रेट जानने के बाद ही सामान खरीदें। इस दुकान में आप फसलों की पैदावार के लिए अच्छी से अच्छी क्वालिटी भी रख सकते हैं.इसके अलावा अगर आप अपनी खेती से जुड़ा सारा सामान अपनी दुकान में रखेंगे तो किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,आपकी दुकान बहुत अच्छी चलेगी.
खाद बीज लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज How To Open Compost Seed Shop
जब हम कृषि सेवा केंद्र की दुकान खोलने के लिए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो हमें उसमें कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज दर्ज करने पड़ते हैं तभी हमारा लाइसेंस बन पाता है। आवश्यक दस्तावेज़ निम्नलिखित है
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
- दुकान का खसरा नंबर
- भूमि प्रमाण पत्र
- प्रमुख प्रमाणपत्र
पूरा लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में करीब 28 से 30 दिन का समय लगेगा. आपका लाइसेंस तैयार हो जाएगा फिर आप दुकान खोल सकते हैं.
Compost Seed वितरण व्यवसाय में घाटा How To Open Compost Seed Shop
खाद और बीज के बिजनेस में जोखिम बहुत होता है.क्योंकि कई दवाइयां अपनी उत्पादन तिथि से कई बार इस्तेमाल न करने पर एक्सपायर हो जाती हैं,जिससे काफी नुकसान हो सकता है।इसके अलावा कई बार मौसम या अन्य कारणों से आपके काम और मौसम की दवाएं नहीं बिक पाती हैं तो आपका स्टॉक वही रह जाता है,दूसरे साल उसका उपयोग नहीं हो पाता है। इससे आपको लाखों का नुकसान भी हो सकता है,इसीलिए इसमें जोखिम भी बहुत है.अगर आप गलती से भी अपनी दुकान में एक्सपायरी डेट की दवाएं बेचते हैं तो आपके बिजनेस को नुकसान भी हो सकता है।
Compost Seed की दुकान में लाभ How To Open Compost Seed Shop
फूड डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस के लिए आप खेती से जुड़ी सारी जानकारी और सभी तरह की चीजें बेचकर 20 से 40 फीसदी तक का मुनाफा कमा सकते हैं.जब लोगों की डिमांड ज्यादा बढ़ जाए तो आप अपना प्रोडक्शन बढ़ा सकते हैं. आपने जो दवाइयाँ थोक विक्रेता या वितरक से खरीदी हैं, उन सभी पर एक जैसा मार्जिन नहीं होता है, उन सभी पर अलग-अलग प्रकार का मार्जिन होता है। जब बाजार में फसलों के लिए दवाइयों की मांग बढ़ जाती है तो आप सभी चीजों को ऊंचे दाम पर बेच सकते हैं,जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। आपके पास जो बजट है उसके अनुसार आप अपनी दुकान में अलग-अलग कंपनियों की दवाइयां,कीटनाशक,खाद,बीज जो भी हो,रख सकते हैं।
खाद बीज वितरण व्यवसाय हेतु कर्मचारी How To Open Compost Seed Shop
खाद बीज भंडार बिजनेस के लिए आपको चार से पांच लोगों के स्टाफ की आवश्यकता होती है। क्योंकि किसी कृषि के उचित परामर्श के लिए कृषि से संबंधित दवाइयों की जानकारी के लिए एक व्यक्ति की आवश्यकता होती है,सामान पैक करने और किसानों तक सामान पहुंचाने के लिए दो-तीन लोगों की आवश्यकता होती है। क्योंकि इसके लिए मजदूर वर्ग के एक या दो लोगों की भी आवश्यकता होती है,जो हम वितरकों, थोक विक्रेताओं के माध्यम से जो माल मंगवाते हैं उसे खाली करने में आपकी मदद कर सकें और जब आप सामान बेचेंगे तो उसे किसानों तक पहुंचाने में भी हम आपकी मदद करेंगे।
Compost Seed वितरण व्यवसाय के लिए मार्केटिंग करें
ऑनलाइन
यदि आप सभी अपने उर्वरक वितरण व्यवसाय का ऑनलाइन प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो आप सभी को सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाना होगा और वहां अपनी दवाइयों के बारे में लिखना होगा और उन्हें शेयर करना होगा।इसलिए इसके साथ ही आप सभी को अपनी दुकान पर ऑनलाइन डिलीवरी का विकल्प भी रखना चाहिए,ताकि लोगों को डिलीवरी का लाभ मिल सके और आपकी दुकान का बिजनेस भी चल सके। होम डिलीवरी करते समय आप अपने ग्राहकों से डिलीवरी चार्ज की अलग से डिमांड भी कर सकते हैं।
जब आप खाद बीज का व्यवसाय शुरू कर रहे हैं तो इसके लिए आपको बड़ी संख्या में किसानों को अपनी दुकान पर आना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ दवाइयों पर कुछ छूट और उनके लिए कुछ आकर्षक उपहार रखने होंगे तथा किसान परामर्श का शुल्क भी निःशुल्क रखना होगा तभी किसान बड़ी संख्या में आपके पास आएंगे। इससे आपकी बिक्री भी बढ़ेगी और आपकी दुकान का प्रमोशन भी अच्छा होगा.इसके अलावा आप इसे ऑनलाइन प्रमोट भी कर सकते हैं.ऑनलाइन ऐसे ग्रुप हैं,जिनमें किसान वर्ग के कई लोग जुड़े रहते हैं.
ऑफलाइन
ऑफलाइन विधि का उपयोग करके अपने उर्वरक वितरण व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है,केवल आप सभी लोगों को अपने प्रत्येक ग्राहक की संतुष्टि का ध्यान रखना है और यदि आप सभी अपने ग्राहकों को हमेशा संतुष्ट रखेंगे तो आपका ग्राहक आपके पास आएंगे.आएगा और खुद बताए बिना आस-पास के लोगों को भी आपकी दुकान का पता बता देगा.
इस तरह की मार्केटिंग स्किल्स का इस्तेमाल आजकल मार्केट में खूब हो रहा है और वैसे भी हमारे भारत में ग्राहकों को भगवान माना जाता है। आज के समय में खाद बीज वितरण व्यवसाय को बढ़ाने के लिए ऑफलाइन भी एक बहुत अच्छा तरीका है। इसके अलावा आप ग्रामीण इलाकों में रहने वाले किसानों से भी संपर्क कर सकते हैं,जिन्हें हर समय बीज और उर्वरक की जरूरत होती है। इसके अलावा आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए अपने आस-पास के गांव में किसानों से संपर्क कर सकते हैं और अपनी दुकान का प्रचार कर सकते हैं।
मौसम के अनुसार खाद बीज वितरण व्यवसाय
अगर हमारे देश में किसान समय-समय पर एक साथ खेतों में रहें तो हर 4 महीने में फसल पूरी तरह पक जाती है और खाने लायक हो जाती है। इसके लिए आप उर्वरक वितरण दुकानों से मौसम के अनुसार अपनी फसलों के लिए दवाइयां खरीद सकते हैं।अपनी दुकान में मौसम के अनुसार दवाएँ,खाद और बीज रखें। इससे किसी भी किसान को अपने खेत में उगने वाली किसी भी फसल के लिए नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। यदि आप अपनी दुकान में मौसम के अनुसार फसलों के लिए खाद,बीज और दवाइयां रखते हैं तो आपका व्यवसाय बहुत बढ़ जाएगा और आपकी उन्नति होगी और यदि आप ऐसा नहीं रखेंगे तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।
उर्वरक वितरण व्यवसाय के लिए सरकारी ऋण
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में यदि आप सभी लोग भारत सरकार द्वारा देश में लघु उद्योग शुरू करना चाहते हैं तो आप सभी को व्यवसाय शुरू करने के लिए भारत सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है और ऐसी स्थिति में यदि आप सभी उर्वरक वितरण व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो भारत सरकार द्वारा कुछ और रियायतें लगाने के बाद आप सभी को और भी बेहतर सहायता प्रदान की जाएगी।भारत सरकार द्वारा छोटे पैमाने पर व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जाने वाला यह ऋण अधिक से अधिक व्यवसाय शुरू करने के उद्देश्य से दिया जा रहा है
Compost Seed दुकान की बढ़ती मांग How To Open Compost Seed Shop
जैसे-जैसे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे लोग कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और अगर लोग कृषि की ओर बढ़ेंगे तो उन्हें फसल उगाने के लिए बीज और आवश्यक खाद-उर्वरक की भी आवश्यकता होगी। ऐसे में हमारे भारत में खाद की मांग काफी बढ़ गई है.उर्वरक वितरण के व्यवसाय के लिए सबसे पहले एक दुकान की आवश्यकता होती है। आज पूरे देश में उर्वरक वितरण का कार्य अधिक चल रहा है,क्योंकि यदि उर्वरक वितरण की दुकानें नहीं होंगी तो किसान खेती नहीं कर पाएंगे। क्योंकि अच्छी गुणवत्ता वाली फसलें उगाने के लिए खेतों की जरूरत होती है।
वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण के कारण खेतों में किसानों की फसलों में अक्सर नई-नई समस्याएँ उत्पन्न हो जाती हैं, इन सभी को बचाने के लिए खाद,बीज,कीटनाशक आदि की आवश्यकता होती है। यदि समय पर कीटनाशकों का प्रयोग कर फसलों को नहीं बचाया गया तो फसलों को काफी नुकसान होता है। इसलिए आपको ऐसी जगह दुकान खोलनी होगी,जहां किसान आसानी से आकर खाद्य उर्वरक से जुड़ी चीजें खरीद सकें.
इसके अलावा उर्वरक वितरण की दुकान खोलने के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आपको दुकान लेते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि दुकान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यह आपके द्वारा खाद, उर्वरक और बीज की हर चीज को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि जमीन में नमी होने पर ये सभी चीजें खराब हो जाती हैं. इन सभी चीजों को नमी वाले वातावरण से दूर रखना होगा।
निष्कर्ष
हमारे देश में आज अधिकतर लोग खेती पर निर्भर हैं। इसके लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए खाद बीज केंद्र कृषि सेवा केंद्र खोल रही है ताकि किसानों को अपने द्वारा उगाई गई फसलों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। सरकार समय-समय पर उन्हें ऋण सब्सिडी आदि में सहायता भी प्रदान करती है।हम यहां खाद बीज की दुकान कैसे खोलें, इसके लिए प्रक्रिया,फायदे, नुकसान,लाइसेंस आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख बीज भंडार से खरीदारी कैसे करें ( How To Open Compost Seed Shop ) पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
यह भी जाने : Goat Farming Business : बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें
Khajur Ki Kheti Kaise Kare : खजूर की खेती करके पैसे कैसे कमाए
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. 1 राजस्थान में उर्वरक बीज लाइसेंस कैसे प्राप्त करें ?
उतर : भारत के किसी भी राज्य में लाइसेंस बनवाने के लिए एक ही प्रक्रिया अपनानी होगी, बस आप सभी को राज्य के हिसाब से अलग-अलग फीस देनी होगी।
Q. 2 क्या उर्वरक वितरण के व्यवसाय के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है ?
उतर : हाँ।
Q. 3 उर्वरक वितरण व्यवसाय के लिए आवश्यक कार्य क्या हैं ?
उतर : दुकान,बजट,गोदाम,वाहन और खाद-बीज आदि।
Q. 4 क्या उर्वरक वितरण के व्यवसाय के लिए अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता हो सकती है ?
उतर : नहीं।
Q. 5 उर्वरक वितरण व्यवसाय के लिए कितना निवेश आवश्यक है ?
उतर : शुरुआत में 3 से 5 लाख रु.
Q. 6 उर्वरक वितरण की दुकान कहाँ खोलना बेहतर है ?
उतर : ग्रामीण क्षेत्रों में,कृषि बाज़ार में।