Sugarcane Juice Business Plan : गन्ने का रस ( Sugarcane Juice ) सभी को बहुत पसंद होता है ! अक्सर लोग गर्मियों में गन्ने का रस पीते हुए देखे जाते हैं ! क्योंकि इससे लोगों को ऊर्जा मिलती है और लोगों को इसका स्वाद बहुत पसंद आता है ! यह बिजनेस ( Business ) करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ! अगर आप भी गन्ने का जूस बेचने का बिजनेस शुरू ( Start Sugarcane Juice Business ) करना चाहते है ! तो आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
Sugarcane Juice Business Plan
इस व्यवसाय को शुरू ( Start Sugarcane Juice Business ) करने के लिए थोड़ा ज्ञान आवश्यक है ! कोई भी बिजनेस 2 तरह से शुरू किया जा सकता है, या तो जूस बनाकर बेचकर या फिर दूसरी तरह की फैक्ट्री लगाकर क्योंकि जूस कई तरह के होते हैं, जिन्हें गन्ने के जूस का बिजनेस ( Sugarcane Juice Business ) कहा जाता है ! इसकी शुरुआत आप कहीं भी मशीन खरीदकर कर सकते हैं और इसका पार्लर खोल सकते हैं ! जूस का बिजनेस करना बहुत ही आसान है !
गन्ने का रस बेचने वाले व्यवसाय के लिए बाजार अनुसंधान
जैसे आपने देखा होगा गर्मियों में सबसे ज्यादा आइसक्रीम की डिमांड होती है ! उसी तरह गन्ने के जूस ( Sugarcane Juice ) की भी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है ! यह अक्सर गर्मियों में ही देखा जाता है ! आपको किसी भी गली में या बाजार के बाहर कहीं भी दुकानें मिल जाएंगी ! इसलिए इसके बारे में मार्केट रिसर्च करने की ज्यादा जरूरत नहीं है ! गर्मियों में इसे बेचकर आप अच्छा मुनाफा ( Profitable Sugarcane Juice Business ) कमा सकते हैं !
गन्ने का रस बेचने के बिजनेस के लिए रॉ मैटेरियल
- गन्ने
- काला नमक
- सफेद नमक
- बर्फ
- नींबू
- अदरक
- पुदीना
- ग्लास
- पतीला
कहां खरीदें (Sugarcane Juice Business Plan)
गन्ने के जूस का बिजनेस ( Sugarcane Juice Business ) में गन्ना खरीदने के लिए आप किसी भी बड़े बाजार में जा सकते हैं ! आपको वहां सस्ते दाम पर आराम से मिल जाएगा, क्योंकि गन्ने के रेट सरकार तय करती है, और वह क्विंटल के हिसाब से बिकता है, इसलिए आप बाजार जाकर ले सकते हैं ! आप चाहें तो सीधे किसान ( Farmer ) के पास जाकर खरीद सकते हैं, जहां आपको ज्यादा सस्ता मिलता है !
गन्ने के जूस का बिजनेस शुरू ( Start Sugarcane Juice Business ) करने में अन्य सामान खरीदने के लिए आप किसी भी थोक दुकान में जा सकते हैं ! इसके साथ ही आपको नींबू, पुदीना आदि की भी जरूरत पड़ेगी, आप इसे बड़े बाजार में जाकर खरीद सकते हैं !
गन्ने का रस बेचने के व्यवसाय हेतु स्थान का चयन
अगर आप गन्ने का रस ( Sugarcane Juice ) बेचने वाला पार्लर खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक बहुत अच्छी जगह का चुनाव करना होगा ! इसके लिए आपको ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए, जहां भीड़भाड़ ज्यादा हो, लोगों की आवाजाही ज्यादा हो ! इससे आप किसी भी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्थानीय बाजार, प्रसिद्ध स्कूल, कॉलेज, कोर्ट, कोर्ट, तहसील के पास अपनी दुकान खोल सकते हैं !
वहां ऐसी दुकानें खूब चलती हैं ! आप गन्ने के जूस का बिजनेस ( Sugarcane Juice Business ) में दुकान खोलने के लिए किराया भी ले सकते हैं ! इसके साथ ही आप टेंट में भी यह बिजनेस शुरू ( Start Sugarcane Juice Business ) कर सकते हैं ! इसके लिए केवल अच्छे भूभाग की आवश्यकता होती है ! आपका व्यवसाय कैसा भी चल रहा हो, स्थान अच्छा होना चाहिए !
गन्ने का रस बेचने के व्यवसाय की लागत
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 10 से 15000 की जरूरत पड़ेगी ! अगर आप कोई दुकान किराए पर लेते हैं तो वह किराया अलग होगा, इसके साथ ही अगर आप इस व्यवसाय ( Sugarcane Juice Business ) को रेडी के माध्यम से शुरू करते हैं, तो इसकी लागत भी अलग होगी ! अगर आप रेडी से शुरू करते हैं तो इसमें आपको ज्यादा खर्च आएगा, इसमें कम से कम 80 से ₹90000 खर्च हो सकते हैं, क्योंकि हर तरह के बिजनेस ( Business ) के लिए अलग-अलग निवेश की जरूरत होगी !
व्यवसाय से लाभ (Sugarcane Juice Business Plan )
इस बिजनेस से आप काफी अच्छी कमाई ( Profitable Sugarcane Juice Business ) कर सकते हैं ! ये एक ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है ! बहुत से लोग सर्दियों में भी जूस पीना पसंद करते हैं, क्योंकि वे बिना बर्फ के जूस पीते हैं, इसलिए उन्हें यह पसंद है ! आप चाहें तो इस बिजनेस ( Sugarcane Juice Business ) को 12 महीने तक कर सकते हैं और खूब मुनाफा कमा सकते हैं !
Ball Pen Business : शुरू करें अपना खुद का बॉल पेन बनाने का बिज़नेस, होगा लाखों का मुनाफा