You Tube Channel Search Me Kaise Laye : अपना युट्यूब चेनल को यूट्यूब सर्च में कैसे लाये

You Tube Channel Search Me Kaise Laye : यूट्यूब चैनल को सर्च में कैसे लाएं। दोस्तों अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में लाना चाहते हैं तो कैसे ला सकते हैं जबकि हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं इसके लिए आपको इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़ना होगा तभी आप ला सकते हैं खोज में आपका YouTube चैनल। हैं दोस्तों जानकारी के लिए मैं आपको बता दूं कि You tube Channel को Search में लाने के बहुत से फायदे हैं जैसे अगर आपका YouTube Channel Search में दिखने लगेगा। तो आपके चैनल पर बहुत सारे वीव्स आने लगेंगे जिससे आपके चैनल पर सब्सक्राइबर ग्रोथ अपने आप शुरू हो जाएगी इसके अलावा यूट्यूब चैनल को सर्च में लाने से आपकी इनकम भी बढ़ेगी यानि यूट्यूब लाकर आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे.

You Tube Channel Search Me Kaise Laye

You Tube Chenal Search Me Kaise Laye : अपना युट्यूब चेनल को यूट्यूब सर्च में कैसे लाये
अपना युट्यूब चेनल को यूट्यूब सर्च में कैसे लाये

दोस्तों हर कोई अपने यूट्यूब चैनल को सर्च में लाना चाहता है,लेकिन ज्यादातर लोगों का चैनल सर्च में नहीं आ पाता है। जिससे उनके चैनल पर ज्यादा Views, Likes नहीं आ पाते हैं और इस वजह से भी उनके Subscribers नहीं बढ़ पाते हैं. तो अगर आपका भी YouTube Channel Search में नहीं आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है दोस्तों हम आपको ऐसे 15 तरीके बताने जा रहे हैं। जिससे आपका यूट्यूब चैनल सर्च में आने लगेगा और आपका कोई टॉपिक रैंकिंग में आने लगेगा।

You Tube Chenal Search Me Kaise Laye अपना युट्यूब चेनल को यूट्यूब सर्च में कैसे लाये

1. Unique चैनल का नाम लिखें Write the name of the channel Unique

YouTube चैनल को सर्च में कैसे लाएं – दोस्तों YouTube चैनल को सर्च में लाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आपको अपने चैनल का Unique लिखना है, यानी आपको अपने YouTube चैनल का नाम कुछ अलग और आसान लिखना है। ताकि लोगों का ध्यान आपके चैनल पर जाए और लोगों को चैनल का नाम लिखने में कोई परेशानी ना हो इसके अलावा आपको अपने You tube चैनल को इस तरह से लिखना है कि वह पहले से प्रसिद्ध न हो।

क्यूंकि ज्यादातर लोग यही गलती करते हैं की वो अपने YouTube channel का नाम दुसरो के Famous/Popular Channel की तरह लिख देते हैं तो ऐसी गलती बिल्कुल ना करें आपको अपने YouTube Channel का नाम इस तरह से लिखना है की वो अलग और पहले इसे जांचें। अगर आप पॉपुलर नहीं होंगे तो ही आपका यूट्यूब चैनल सर्च कर पाएगा।

2. अपने यूट्यूब वीडियो में चैनल का नाम जरूर डालें Must put the name of the channel in your YouTube video

जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाते हैं तो आप अपने वीडियो के शुरू या अंत में अपने चैनल का नाम डाल सकते हैं इससे आपका यूट्यूब चैनल सर्च में आता है इसके अलावा आपको अपने चैनल का लोगो लगाना होता है वीडियो कोने पर YouTube चैनल। में उल्लेख किया जा सकता है इससे लोगों को यह भी पता चल जाता है कि आपके यूट्यूब चैनल का नाम क्या है जिससे लोगों को आपका चैनल सर्च करने में कोई परेशानी नहीं होगी और इस तरह से भी आप अपने यूट्यूब चैनल को सर्च कर सकते हैं।

3. चैनल खोज में लाने के लिए कोई भी 1 विषय चुनें You Tube Channel Search Me Kaise Laye

YouTube channel search करने का सबसे अच्छा और अच्छा तरीका है की आप अपने YouTube channel पर किसी एक विषय का चुनाव करे यानि अपने channel को search करे,सिर्फ एक ही विषय पर video publish करे तभी आपका YouTube channel search कर पायेगा। क्यूंकि बहुत से लोगों के YouTube Channel Search में न होने का कारण यह होता है कि वो अपने YouTube पर एक ही चैनल पर अलग-अलग टॉपिक्स के वीडियो डालते हैं जिससे उनका वीडियो कभी वायरल नहीं होता और आपका वीडियो कब वायरल नहीं होगा. तो आप अपना YouTube Channel कैसे ला सकते हैं इसलिए आपको अपने You tube चैनल पर उसी टॉपिक पर एक वीडियो अपलोड करना है

4. चैनल पर हाई क्वालिटी वीडियो पोस्ट करें Post High Quality video on the channel

जैसा कि हमने बताया कि You tube Channel सर्च में तभी आ सकता है जब आपके वीडियो का कंटेंट सही हो और आपके वीडियो की क्वालिटी अच्छी हो तो आपका चैनल सर्च में आसानी से आ सकता है इसलिए जब भी आप You tube पर वीडियो बनाएं तो अच्छे से यूज करें कैमरा। इस्तेमाल करना है और याद रखना है कि कभी भी You tube से वीडियो नहीं बनाना चाहिए।

तो अगर आपके मोबाइल का कैमरा सही है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनानी होगी उसके बाद ही उसे पब्लिश करना होगा क्योंकि अधिकतर लोग अच्छी क्वालिटी की वीडियो ही देखना पसंद करते हैं इसलिए आपको भी क्वालिटी अच्छी रखनी होगी आपके वीडियो का अच्छा। इसके अलावा आपको अपने You tube Setting में जाकर Video Quality Preferences को Open करना है और Auto Select लाना है, यानि आपको अपना You tube खोलकर Menu Icon में जाकर Setting में जाना है, फिर यहाँ पर आप सबसे पहले अपने Data Saving में जायें और डेटा सेविंग मोड को बंद कर दें। बीआर करना है.

5. चैनल का डिस्क्रिप्शन अच्छे से करें You Tube Channel Search Me Kaise Laye

जब आप यूट्यूब पर चैनल बनाते हैं तो आपको अपने यूट्यूब चैनल को ठीक से कस्टमाइज करना होता है,यानी आपको अपने यूट्यूब चैनल का डिस्क्रिप्शन ठीक से लिखना होता है। और अपने You tube Channel के Description में ये जरुर लिखे की आपने कौनसा Category का channel बनाया है जिससे लोगो को पता चल सके की आप किस Category का video upload करते है वो भी आपके YouTube Channel Search में आने की सम्भावना है

6. अपने चैनल से अपना खुद का वीडियो न देखें You Tube Channel Search Me Kaise Laye

बहुत से लोगों के यूट्यूब चैनल सर्च में न होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि वे अपने चैनल से वीडियो देखते हैं, यानी वे अपने प्रकाशित वीडियो उसी चैनल से देखते हैं जिस चैनल पर वे यूट्यूब वीडियो अपलोड करते हैं, जिसके कारण उनके वीडियो व्यूज पर दिखाई देते हैं। पर्याप्त नहीं हैं और उनका चैनल खोज नहीं पा रहा है इसके अलावा दूसरों के वीडियो कॉपी करके पब्लिश न करें, यानी अब इस बात का ध्यान रखना है कि दूसरों के वीडियो को अपने चैनल पर अपलोड न करें, नहीं तो आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आ सकता है, इसके अलावा भी कई लोग दूसरों के वीडियो की तरह। एडिटिंग के बाद अपलोड करते हैं

7. अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना वीडियो अपलोड करें

You tube channel search करने का यह तरीका भी सही है इसके लिए आपको बस अपने You tube channel पर Daily Video Publish करना है और ध्यान रहे Daily Video Publish करने का मतलब यह नहीं है कि मैं आपकी मर्जी से Daily Video Publish करुंगा। अपने वीडियो की गुणवत्ता सामग्री पर ध्यान दें तभी आपका वीडियो सर्च हो पाएगा और अगर आपको समय मिले तो आप रोजाना कम से कम 2-3 वीडियो जरूर अपलोड करें इससे आपके यूट्यूब चैनल के सर्च में होने के चांस बढ़ सकते हैं।

8. यूट्यूब वीडियो को ठीक से एडिट करें You Tube Channel Search Me Kaise Laye

वीडियो सर्च करने के लिए वीडियो को एडिट करना भी बहुत जरूरी है,तभी आपका वीडियो जल्द से जल्द सर्च हो पाएगा और बिना एडिट किए कोई भी वीडियो सर्च नहीं हो पाएगा। तो अगर आप अपने YouTube चैनल को सर्च करना चाहते हैं तो आपको अपने YouTube वीडियो को भी अच्छी तरह से एडिट करके पब्लिश करना होगा,फिर आप YouTube वीडियो को एडिट करने के लिए कुछ ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।कुछ ऐप जैसे कि किनेमास्टर ऐप,वीएन ऐप,वीडियो मेकर ऐप,इनशॉट ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो में अच्छे तरीके से एडिटिंग ला सकते हैं।

9. #हैशटैग का प्रयोग करें 

You tube चैनल वीडियो सर्च करने के लिए हैशटैग का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है बिना हैशटैग के आप वीडियो सर्च में नहीं ला सकते इसलिए आप अपनी वीडियो में हैशटैग जरूर लगाएं तभी आपकी वीडियो सर्च हो पाएगी और ध्यान रहे कि आपको लगाना है आपके वीडियो में टॉपिक के हिसाब से हैशटैग का इस्तेमाल करना होगा। जैसे अगर आप कोई कॉमेडी वीडियो बनाते हैं तो आपको केवल कॉमेडी से संबंधित वीडियो ही अपलोड करने हैं जैसे:- #कॉमेडी,#फनी, #कॉमेडीवीडियो, #फनीवीडियो आदि।

10. उपयोग करने के लिए सर्वोत्तम कीवर्ड 

YouTube Channel search करने के लिए आपको अपने वीडियो में कीवर्ड रिसर्च का ध्यान रखना होता है इसलिए अगर आप अपने वीडियो में Long Keywords का इस्तेमाल करते हैं तो आपके वीडियो के सर्च में आने के चांस ज्यादा हो जाते हैं। और ध्यान रहे कि आपको अपने वीडियो में कम से कम 3 से ज्यादा कीवर्ड का इस्तेमाल करना है तभी आपकी वीडियो सर्च हो पाएगी। इसके अलावा आपको अपने टॉपिक के हिसाब से सबसे अच्छा कीवर्ड ढूंढ़ना है,यानी जिस टॉपिक पर आप वीडियो बनाते हैं,उससे संबंधित कीवर्ड का इस्तेमाल करना है और अगर आप कीवर्ड ढूंढना चाहते हैं,तो आप अहर्फ्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। औजार।इसमें आपको टॉप कीवर्ड मिलेंगे,जिनका इस्तेमाल आप अपने वीडियो में सर्च करने के लिए कर सकते हैं और जब आपका वीडियो सर्च होने लगेगा तो अपने आप आपका यूट्यूब चैनल सर्च में आ जाएगा।

11. YouTube चैनल पर SEO ठीक से करें 

जब आप कोई वीडियो पब्लिश करते हैं तो आपको अपना SEO ठीक से करना होता है,यानी कि अपने वीडियो को पब्लिश करने से पहले आपको ठीक से SEO पूरा करना होता है,फिर आपको अपना वीडियो पब्लिश करना होता है। इसके साथ ही जब आप पोस्ट करते हैं तो आपकी वीडियो रैंक टॉप पर आ सकती है इसलिए अगर आप अपने वीडियो को #1 रैंक करना चाहते हैं तो आपको SEO का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि अगर आप SEO पूरा किए बिना YouTube पर पब्लिश करते हैं तो आपको तो इससे आपका वीडियो कभी भी रैंक नहीं करेगा इसलिए अगर आप अपने वीडियो को सर्च करना चाहते हैं तो आपको वीडियो पब्लिश करते समय अच्छे से SEO चेक करना होगा और इस तरह से आप आसानी से अपने YouTube चैनल को सर्च में ला सकते हैं।

12. चैनल पर वीडियो डालने का सही समय फिक्स करें Fix the right time to put videos on the channel

अगर आप यूट्यूब चैनल सर्च करना चाहते हैं तो आप अपनी वीडियो अपलोड करने के लिए एक टाइम फिक्स करना चाहते हैं यानी आपको कोई भी सही टाइम सेट करना होगा जिसे हम बहुत ज्यादा अपलोड करना चाहते हैं तभी आपकी वीडियो मिल पाएगी।उदाहरण के तौर पर अगर आप कोई वीडियो सुबह अपलोड करते हैं तो आप वीडियो सुबह भी पब्लिश करें और ऐसी गलती न करें कि एक दिन सुबह पब्लिश करें और दूसरे दिन शाम को पब्लिश करें,क्योंकि ऐसा करने से ज्यादातर लोगों का You tube channel search में नहीं आता है

13. आकर्षक थंबनेल का प्रयोग करें use attractive thumbnails

YouTube चैनल खोज करने का सबसे अच्छा तरीका है क्योंकि जब आपका वीडियो थंबनेल दिखाई देता है तो कोई भी उपयोगकर्ता तुरंत आपका वीडियो चला देता है यानी जब आप अपने वीडियो में थंबनेल को दिखाते हैं तो लोग आपके वीडियो को देखते ही उस पर क्लिक कर देते हैं इसलिए अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को सर्च करना चाहते हैं तो आपको एक आकर्षक थंबनेल भी बनाना होगा। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके वीडियो को देख सकें और आपके वीडियो सर्च में जल्द से जल्द आ सकें तो आप थंबनेल बनाने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और जानकारी के लिए बता दें कि आप पिक्सलैब ऐप का इस्तेमाल यूट्यूब वीडियो के थंबनेल बनाने के लिए कर सकते हैं।

14. प्रासंगिक विषयों पर वीडियो Videos on relevant topics

अब यहां अपना यूट्यूब चैनल सर्च करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक पर ही वीडियो डालें ताकि आपके वीडियो को ढेर सारे व्यूज मिल सकें। इसलिए जिस टॉपिक पर अभी ट्रेंड चल रहा है,उस पर वीडियो इंडिकेशन की वजह से आपके वीडियो के वायरल होने के चांस भी बढ़ रहे हैं.इसके अलावा यूट्यूब चैनल सर्च करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे टॉपिक पर वीडियो डालें जिससे आप सबसे ज्यादा सीखते हैं यानी आपको दूसरों से कुछ अलग वीडियो अपलोड करने हैं तभी आप अपने वीडियो देख पाएंगे। वीडियो क्योंकि लोग हमेशा नए विषयों के साथ वीडियो देखना पसंद करते हैं।.

सारांश : दोस्तों अपना युट्यूब चेनल को यूट्यूब सर्च में कैसे लाये ( You Tube Channel Search Me Kaise Laye ) के लिए कुछ बताए गए तरीकों को अच्छे से फॉलो करेंगे। तो इस बात के ज्यादा चांस हैं कि आपका चैनल सर्च में आने लगेगा। और जिससे आपके YouTube Channel पर काफी सारे Views & Subcribes बढ़ने लगेंगे। और जब आपके यूट्यूब चैनल पर लाखों व्यूज आने लगेंगे तो आप आसानी से यूट्यूब से कमाई कर पाएंगे। तो मुझे आशा है कि आपको इस पोस्ट में बताए गए सभी तरीके पसंद आए होंगे – YouTube चैनल को सर्च में कैसे लाए यह जानकारी पसंद आई हो तो कमेंट जरूर करें।

यह भी जानेYou Tube Se Paisa Kaise Kamaye : 2023 में यूट्यूब से पैसा कमाने का तरीका

Blogging Se Paise Kaise Kamaye : 2023 में ब्लॉगिंग से पैसा कमाने का तरीका