Chanakya Niti औरत को खुश करने के लिए एक बार जरूर करें ये काम, देखें क्या कहता है नीति शास्त्र : चाणक्य नीति ( Chanakya Niti ) में आचार्य चाणक्य ने सफलता की सीढ़ियों पर निरंतर आगे बढ़ने के लिए बहुत सी बातों के बारे में ध्यान रखने के बारे में कहा है। चाणक्य नीति के अनुसार, इन नियमों का सख्ती से पालन करता है तो वह नाममुकिन चीज को मुमकिन करत सकता है।
Chanakya Niti औरत को खुश करने के लिए एक बार जरूर करें ये काम, देखें क्या कहता है नीति शास्त्र
पति-पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास की बेहद नाजुक डोर से जुड़ा हुआ होता है। ऐसे में अगर रिश्ते की इस डोर को कोई काट देता है तो बात बिगड़ जाती है। लेकिन वहीं अगर डोर मजबूत होती है तो कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता है।
यह ऐसा बंधन है जिसमें दो लोग अपनी मर्जी और प्यार के साथ इस दुनिया में जाते हैं और मर्जी से ही लौटकर आते हैं। कई बार घर-परिवार की जिम्मेदारियां संभालते हुए व्यक्ति अपने पार्टनर की ही छोटी-छोटी खुशियों को इग्नोर करने लग जाता है।
जिससे उनके शादीशुदा जीवन में नीरसता की एंट्री होने लगती है। वहींइसी को देखते हुए आज हम आपको चाणक्य की ऐसी पांच बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर लड़की अपने प्रेमी से सुनना पसंद करती है।
तुम मेरे लिए स्पेशल हो
आपके लिए ये 4 शब्द भले ही महज कुछ शब्द हों लेकिन एक लड़की के लिए उसकी खुशी होती है। पार्टनर के मुंह से ये शब्द बहुत ही कम बार सुनने को मिलते हैं। पार्टनर के मुंह से उनके लिए निकले ये शब्द उसकी दिनभर की थकान और उदासी को चुटकियों में दूर कर देते हैं।
मैं तुम्हारी बहुत इज्जत करता हूं
घर हो या बाहर, हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर उसकी इज्जत करे। खासतौर पर तब, जब वह खुद को लोगों या परिवार के बीच अकेला सा महसूस कर रही होती है। ऐसे में आपके इज्जत देने से उसका आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है।
तुम्हारे आने से मेरी लाइफ चेंज हुई है
आप अपने पार्टनर को आपकी लाइफ में आने के लिए थैंक्स करते हैं। ऐसा करना भी चाहिए। आचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti ) जी कहते हैं कि अगर कोई ऐस बात अपनी प्रेमिका को बोलता है तो वह उसपर फिदा हो जाती है।
आई थैंक गॉड फॉर यू
चाणक्य जी कहते हैं, हर सुख-दुख में साथ देने के लिए अपने पार्टनर को बोलें कि आई थैंक गॉड फॉर यू। पार्टनर को बताएं कि आपको इस बात का अहसास है कि जब-जब आपके ऊपर कोई मुसीबत आई हैं तो वह हमेशा आपके सात रहा है। ये बात कहने से पार्टनर का आपके प्रति प्यार और ज्यादा हो जाएगा।
Chanakya Niti : बेहद अट्रैक्ट हो
आाचार्य चाणक्य ( Chanakya Niti ) कहते हैं कि शादी के कुछ साल बाद ही घर की जिम्मेदारियों की वजह से पति और पत्नी की सेक्स लाइफ बोरिंग सी होने लग जाती है। ऐसे में आपके बोले हुए ये शब्द कि तुम आज भी पहले दिन की तरह अट्रैक्टिव हो, आपके शादीशुदा जीवन को रंगी बना देती है।
FD Rate : ये बैंक FD पर दे रहा 9 प्रतिशत से ज्यादा का ब्याज, जल्द उठाएं फायदा