LTE और VOLTE में क्या अंतर है | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge

GK In Hindi General Knowledge LTE और VOLTE में क्या अंतर है : क्या आप LTE और VoLTE में क्या अंतर होता है बता सकते हैं। नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इन दोनों में क्या अंतर होता है। present time में पूरी दुनिया सूचना Technology revolution के युग में जी रही है। हर एक चीज Technology से जुड़ी हुई है। क्या आपको पता है कि दुनिया में कुल internet user इस साल 2020 तक 4.57 अरब हो चुके हैं। वैसे देखा जाए तो आज के समय में ज्यादातर लोगों 4G VoLTE सपोर्ट करने वाला phone खरीदना पसंद करते हैं।

LTE और VOLTE में क्या अंतर है | GK In Hindi General Knowledge

LTE और VOLTE में क्या अंतर है
LTE और VOLTE में क्या अंतर है

इस समय में market में भी कई तरह के phone आ रहे हैं जिसमें से कुछ स्मार्टफोन 4G होते हैं, लेकिन VoLTE की जगह LTE सपोर्ट के साथ आते हैं। इस बात को लेकर फोन खरीदने वाले उपभोक्ता कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर ये 4G LTE और 4G VoLTE में क्या होता है। दोनों में क्या फर्क है और इससे Sportite smartphone के होने से या न होने से क्या फर्क पड़ता है। इसी को देखते हुए आज हम आपको इन दोनों के बीच फर्क के बारे में बताने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर दोनों में क्या फर्क है और दोनों एक दूसरे से कितने अलग हैं।

Difference Between LTE and VOLTE

आपको पता होगा कि पिछले साल रिलायंस जियो (Reliance jio) ने कम दाम पर 4G डाटा और फ्री वॉइस कॉलिंग (Free voice calling) वाली सर्विस लॉन्च की थी, जिससे पूरे देश में लोगों को काफी आसान सुविधा दी, जो आज भी जारी है। दरअसल, रिलायंस जियो (Reliance jio) VoLTE इस्तेमाल करते हुए लोगों को free में 4G इंटरनेट की सुविधा दे रही है, जिसको लेकर लोग इन दोनों को लेकर कंफ्यूज हो गए हैं, जिससे उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

LTE, VoLTE और 4G के पूरे नाम (Full names for LTE, VoLTE and 4G)

जैसे कि VoLTE क्या है, HD कॉलिंग क्या है, इन दोनों में क्या फर्क है। इन दोनों में फर्क बताने से पहले आप लोगों का LTE, VoLTE और 4G के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए कि जैसे उनका पूर नाम क्या है।

1). LTE- लॉन्ग टर्म ओव्यूलेशन (Long term ovulation)
2). VoLTE – वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म ओव्यूलेशन (Voice over long term ovulation)
3). 4G – फोर्थ जनरेशन (Fourth generation)

क्या होता है 4G VoLTE (What happens 4G VoLTE)

आपको पता होगा कि जब सबसे पहली वायरलेस टेलीफोन टेक्नॉलजी (Wireless telephone technology) को 1G का नाम दिया गया था। इसके बाद 2G और 3G टेक्नॉलजी (technology) ने दस्तक दी। इसके बाद 4G (Fourth generation) आया जिसने स्मार्टफोन की परिभाषा को पूरी तरह से बदल कर रख दिया था। 4G VoLTE का जो सबसे जरूरी काम है वो है कॉल कनेक्टिविटी (Call connectivity) को सुधार लाना।

वहीं VoLTE में यूजर्स फोन पर बात करते समय 3G और 2G से बेहतर नटवर्क कनेक्टिविटी (Call connectivity) मिलती है, जो कि LTE में नहीं मिलती। VoLTE से होने वाली Calling की क्वालिटी सेल्युलर नेटवर्क (Quality cellular network) से होने वाली Calling से बेहतर होती है। इसीलिए VoLTE से होने कि जाने वाली वॉइस कॉलिंग (Voice calling) को HD वॉइस कॉलिंग (HD Voice calling) भी कहा जाता है।

GK in Hindi General Knowledge 

इसके साथ ही VoLTE से ऑपरेटर को वॉइस और डेटा (Voice and Data) के लिए अलग बैंड इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती। इतना ही नहीं रिलायंस जियो (Reliance jio) के अलावा दूसरी कंपनियां केवल डेटा के लिए 4G LTE का इस्तेमाल कर रही हैं और वॉइस कॉलिंग (Voice calling) के लिए वे अपने 3G या 2G सेल्यूलर नेटवर्क (Cellular network) को इस्तेमाल कर रही हैं। इस हिसाब से VoLTE ऑपरेशन में सुविधाजनक होने के साथ सस्ती तकनीक भी है।

क्या होता है 4G LTE (What is 4G LTE)

LTE सपोर्ट होने के बाद फोन में ज्यादा से ज्यादा 100 से 150 Megabits प्रति सेकंड में ज्यादा से ज्यादा डाटा स्पीड मिल सकती है और स्थिर होने पर 1GB प्रति सेकंड की। इसके अलावा Internet Protocol या IP पर आधारित LTE (Long term ovulation) नेटवर्क को ही VoLTE (Voice over long term ovulation) का नाम दिया गया है। दरअसल LTE के जरिए वॉइस कॉलिंग (Voice calling) भी की जा सकती है। इसके लिए कैरियर्स को अपने वॉइस कॉल नेटवर्क (Voice call network) में बदलाव लाना पड़ता है। LTE से ऑपरेटर को वॉइस और डेटा के लिए अलग बैंड इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है।

4G नेटवर्क (4G Network)

GK in Hindi General Knowledge अगर बात करें 4G नेटवर्क (Fourth Generation Network) की तो यह एक फोर्थ जनरेशन मोबाइल टेली कम्युनिकेशन टेक्नॉलॉजी (Fourth Generation Mobile Tele Communication Technology) है। इसका काम फास्ट इंटरनेट देना है। 4G टेक्नॉलाजी 3G से पांच गुना ज्यादा आच्छी है। अगर आपको अच्छे से 4G नेटवर्क मिल रहा है तो इसकी स्पीड 100Mbps होती है।

Goat Farming Business : बकरी पालन व्यवसाय कैसे शुरू करें