Interesting Facts about lizard GK in Hindi | छिपकली के बारे में महत्वपूर्ण रोचक तथ्य व जानकारी : आज एक ऐसे जीव के बारे में हम पड़ेगे जो की आय दिन हमे अपने घर में हमेशा दिखाई देती होगी ! छिपकली जो की एक ऐसा जीव है जिसे हम ज़्यदातर घरो में देखते है और घर के बहार भी छिपकली की वैसे तो कई प्रकार की प्रजाति होती है ! सभी अलग अलग रूप में होती है दरअसल छिपकली और गिरगिट दोनों समान्यतः एक ही तरह के दीखते है दोनों ही जहरीले भी होते है !
Interesting Facts about lizard GK in Hindi
इनसे दुरी बनाये रखना ही ठीक होता है छिपकली आम तोर पर तो कीड़े व मकोड़े का सेवन करती है लेकिन जब घरो में हम देखते होंगे की जैसे ही कोई लाइट को चालू किया जाता है तो यह तुरंत वह चली जाती क्योकि लाइट के प्रकाश से कीड़े मकोड़े ज्यादा आने लगते जिसे यह उनका सेवन करने हेतु आती है ! अगर कोई साधारण घरेलु छिपकली हमारे ऊपर गिर जाये या हम हमारे सम्पर्क में आ जाये तो हमे अपने ऊपर उसी जगह पर पानी डाल लेना चाहिए !
छिपकलियों के बारे में कुछ रोचक जानकारी GK In Hindi
वैसे तो छिपकली की कई प्रकार की प्रजाति होती है लेकिन इनमे कुछ ज्यादा खतरनाक भी हो सकती है जो हमारे लिए नुकसान दायक भी हो सकती है ! क्योकि वे जहरीली होती है छिपकली आम तोर पर अंडे ही देती है हर जीव अलग अलग प्रकार के होते है कुछ अंडे भी देते है और कुछ बच्चे भी देते है ! लेकिन छिपकली अंडे ही देती है आधुनिक तोर पर छिपकली मादा होती है और पुरुष भी होती है लेकिन पुरुषो की प्रजातियां अब विलुप्त हो गयी है ! और ज्यादातर अब मादा छिपकली की ही प्रजातियां है !
इन छिपकलियों की आँखे तो तीन होती है लेकिन हमे आम तोर पर दिखाई दो देती है इनकी तीसरी आँख इनकी दोनों आँखों की बिलकुल बीच में छोटे से अण्डाणुमा आकर में होती है ! साथ ही इनके चार पैर व एक पूछ होती है और कुछ छिपकलियों का रंग एक सा होता है और कुछ का रंग अलग अलग होता है ! ये छिपकलियाँ रंग भी बदल लेती है क्योकि यह संवाद करने के लिए ऐसा करती है अब सिर्फ एक ही महादीप है जिसमे छिपकलियाँ नहीं है ! अंटार्कटिका इसके आलावा सभी महाद्वीपो में होती है या पाई जाती है !
छिपकलियो का आकार : General Knowledge
अगर हम छिपकलियों के आकार की बात करे तो पृथ्वी पर हमे सबसे बड़ी छिपकली कोमोडो ड्रेगन यह लम्बाई में बहुत बड़ी होती है यह दो मीटर या दस फिट तक भी हो सकती है ! आम तोर पर यह घरो या घर के भर पायी जाने वाली छिपकलियों की तुलना में बहुत बड़ी होती है जो छिपकलियाँ हमे आय दिन देखने को मिलती है उनका आकार काफी छोटा होता है ! छिपकलियों की छोटी सी गर्दन होती है अपने लम्बे शरीर पर कुछ कतेनुमा संरचना भी दिखाई देती है यह संरचना घरो की छिपकलियों में नहीं दिखाई देती है हर छिपकली अपने अलग रूप व अलग आकर में होती है !
छिपकलियों का जीवनकाल
GK In Hindi General Knowledge इस जीव का जीवन आम तोर पर 20 साल तक का ही हो सकता है यह बीस साल तक अपना जीवन रखती है ! लेकिन सभी का जीवन बीस साल तक नहीं होता है कुछ छिपकलियों का जीवन 40 से 50 साल तक का भी हो सकता है ! क्योकि अलग अलग प्रजाति की होने के कारण इनका जीवनकाल भी अलग अलग होता है कुछ ज्यादा जी पाती है ! जैसे शरीर से पूंछ को अलग करना लेकिन ज्यादातर अलग प्रकार की प्रजीति अलग प्रकार से अपना बचाव करती है ! जैसे आँखों से खून को बहाना और ये अपने शिकारी मतलब कीड़े मकोड़े को खाने के लिए अपनी लम्बी जीभ निकलती है ! छिपकलियों के काटने से बचना भी चाहिए लेकिन कुछ अलग प्रकार की बीमारियों से बचने के लिए इनके खून से दवाई बनाई जाती है क्योकि उसमे प्रोटीन दायक पदार्थ होते है जो की बीमारी के बचाव से सहायक है !
घोड़े के बारे में रोचक तथ्य व जानकारी | Interesting Information About Horse GK in Hindi