GK In Hindi General Knowledge मेडिकल में ज्यादातर टेस्ट चूहों पर किए जाने का क्या कारण है : हमने और आपने कई ऐसी फिल्में, कार्टूज और रियल मेडिकल एक्पेरिमेंट्स देखे होंगे जिसमें हर तरह का टेस्ट केवल छोटे चूहों पर ही किया जाता है ! ऐसा होते देख हमें बेहद दुख भई होता हैं, लेकिन इसके पीछे एक कारण होता है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ! आपको इस बारे में जानकार हैरानी होगी कि ऐसा भी होता है !
मेडिकल में ज्यादातर टेस्ट चूहों पर किए जाने का क्या कारण है | यहां जानें GK In Hindi General Knowledge
हमने कई बार देखा है कि इस तरह के टेस्ट चूहों पर किया जाता है और वही चीज सफल होने के बाद इंसानों पर लागू की जाती है ! हमने ऐसा बहुत बार होते हुए देखा और वो देखने के बाद हमारे मन में एक ही सवाल आता है कि आखिर चूहे के ऊपर ही क्यों किए जाते हैं ये एक्पेरिमेंट्स और कोई दूसरा जानवर भी तो इस्तेमाल किया जा सकता है ! जैसे कि बंदर जिसकी इंसानों से ज्यादा समानता है चूहों के मुकाबले, तो फिर चूहे ही क्यों, तो चलिए आज हम आपको आपके इस सावल का जवाब देते हैं, जो आपको वाकई हैरान कर देगा !
इंसान और चूहों में होती हैं कई समानताएं
इसका सबसे बेहद ही आसान सा जवाब है कि चूहे और इंसान दोनो ही करोड़ो सालों से एक साथ में विकसित होती हुए आए हैं ! इंसान और चूहों के बीच कई सारी समानताएं होती हैं ! इंसान और चूहों की प्रवृत्ति में जैसे कि दोनो ही सर्वभक्षक (सब कुछ खाने वाले) होते हैं ! चुहें वही खाते हैं, जो आमतोर पर इंसान खाते हैं ! उनकी सीखने की शक्ति इंसानों जैसी ही होती है ! उनकी किसी भी चीज जैसे की स्वाद !
इंसानों और चूहों की बीमारियां भी ज्यादातर एक ही होती हैं
साथ ही सुगंध को याद करने की क्षमता भी इंसानों जैसी ही होती है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि वो भी स्तनधारी होते हैं ! साथ ही चूहों को आमतौर पर अच्छे से पालतू बनाया जा सकता है ! इंसानों और चूहों की बीमारियां भी ज्यादातर एक ही होती हैं ! मतलब उन्हें भी वो बीमारी होती है, जो इंसानों को होती है और इसीलिए उनका इस्तेमाल दवाई वाली कंपनियां अपने टेस्ट में ज्यादा करती हैं !
चूहों की उम्र होती है कम
इन सब चीजों के अलावा और भी बहुत चीजें हैं, जो कि उन्हें टेस्ट के लिए सही बनाती है, जैसे कि वो आसानी से उपलब्ध होते हैं ! वो बहुत जल्दी वयस्क हो जाते हैं और ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं ! इंसानों में साथ रहते हैं, तो उनकी आदतों से भी भाली भांति परिचित होते हैं ! छोटे होने के कारण आसानी से कहीं पे भी रखा जा सकता है और उनकी जीवन की उम्र भी कम होती है !
केरल के इस गांव में एक दिन के लिए शादी करते हैं किन्नर, अगले दिन हो जाती हैं विधवा | GK In Hindi