Ants Amazing Facts In Hindi : दोस्तों,आप सभी लोगो का हिंदी ब्लॉग khandwasamachar.com में स्वागत है,इस आर्टिकल में आप लोगो को चींटियों के बारे में 25 रोचक तथ्य ( Ants Amazing Facts In Hindi ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी.यदि आप चींटियों के बारे में 25 रोचक तथ्यो को जानने के लिए इक्छुक है,तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खाश होने वाला है,इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.क्योकि अधुरा ज्ञान कभी किसी के काम में नहीं आता है.
Ants Amazing Facts In Hindi
चींटियाँ एक विशेष रसायन के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क करती हैं,यही कारण है कि चींटियाँ एक सीधी रेखा में चलती हैं और जब किसी अन्य गंध के कारण उनका संपर्क टूट जाता है तो वे भटकने लगती हैं। चींटियों को कपूर और लौंग की गंध बिल्कुल भी पसंद नहीं होती, इसीलिए जहां आप कपूर या लौंग रखते हैं वहां चींटियां नहीं आतीं,भले ही वह मीठी क्यों न हो।चींटियाँ हनी बीज़ प्रजाति से संबंधित कीड़े हैं, इसलिए उनकी वंशावली मधुमक्खियों के समान होती है,जैसे कि रानी मधुमक्खी,चींटियों की एक रानी चींटी होती है जो सभी बच्चों को जन्म देती है।
चींटियों के बारे में 25 रोचक तथ्य Ants Amazing Facts In Hindi
- रानी चींटी के पंख तो होते हैं लेकिन वह उड़ नहीं सकती।
- रानी चींटी को आप देखकर ही पहचान सकते हैं क्योंकि ये चींटी अपने कबीले की सबसे बड़ी चींटी होती है.
- कई जनजातियों में एक से अधिक रानी चींटियाँ भी होती हैं।
- अपने नाम के मुताबिक चींटी की एक प्रजाति बुलेट एंट में सबसे ताकतवर जहर होता है।
- मधु मक्खियों की तरह चींटियों के भी दो पेट होते हैं, एक में वे अपने लिए भोजन जमा करती हैं और दूसरे में वे अन्य चींटियों के लिए भोजन जमा करती हैं।
- कुछ प्रजाति की चींटियाँ तैरने में भी माहिर होती हैं.
- चींटियों की अधिकतर प्रजातियाँ काले रंग की होती हैं, तो उससे भी कम प्रजातियाँ लाल रंग की होती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि चींटियों की कुछ प्रजातियाँ हरी तो कुछ पीली होती हैं।
- यदि चींटियाँ असामयिक मृत्यु न मरें तो उनका जीवनकाल (Ants Lifespan) लगभग 30 वर्ष से भी अधिक हो सकता है।
- मनुष्य और चींटियाँ ही एकमात्र ऐसे प्राणी हैं जो भोजन एकत्र करने में विश्वास करते हैं।
- चींटियों की खोपड़ी के ऊपरी हिस्से में एंटीना होता है जो उन्हें सूंघने में मदद करता है।
- चींटियाँ छह पैरों वाली जीव हैं।
- विश्व में चींटियों की कुल 12 हजार से अधिक प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
- ऑस्ट्रेलिया की बुलडॉग चींटी दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी है।
- दुनिया में रहने वाली सभी चींटियाँ इंसानों के वजन के बराबर हैं।
- चींटियाँ एक विशेष रसायन और तरंगों के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क स्थापित करती हैं।
- चींटियों के कान नहीं होते लेकिन वे अपने संवेदनशील अंगों से पृथ्वी के कंपन को महसूस करती हैं।
- चींटियाँ मजेदार तथ्य हिंदी में – क्या आप जानते हैं कि चींटियाँ अपने जीवन में बिना सोए लगातार काम करती हैं।
- चींटियाँ अपने वजन से 50 गुना तक वजन उठा सकती हैं
- अधिकतर लोग यह नहीं जानते कि चींटियों के शरीर में फेफड़े नहीं पाए जाते।
- चींटियाँ अपने शरीर में बहुत छोटे-छोटे छिद्रों से सांस लेती हैं।
- पानी के अंदर रहने पर भी चींटियाँ जल्दी नहीं मरतीं। जो 24 घंटे से ज्यादा समय तक पानी में डूबे रह सकते हैं, लेकिन फिर भी जिंदा रहेंगे।
- चींटियों के मरने के बाद उनके शरीर से निकलने वाला रसायन दूसरी चींटियों को यह बताने के लिए काफी होता है कि चींटी मर चुकी है।
- जब ऐसी चींटियाँ भोजन की तलाश में निकलती हैं तो रानी चींटी उनके आगे-आगे चलती है
- इस गंध के कारण बाकी चींटियाँ रानी चींटी के पीछे-पीछे चल देती हैं। इससे वह रेखा बनती है जिसमें वे चलते हैं।
- जिन चींटियों को हम रोज देखते हैं उनके कान नहीं होते है.
सारांश : दोस्तों,इस आर्टिकल में आप लोगो को चींटियों के बारे में 25 रोचक तथ्य ( Ants Amazing Facts In Hindi ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है,मुझे आशा है की आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा.इसी प्रकार की सभी रोचक जानकारी के लिए Google में khandwasamachar.com रोजाना सर्च करते रहे.और यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये.
यह भी जाने : Lizard Amazing Facts In Hindi : छिपकली से जुड़े 50 रोचक तथ्य
Frogs Croak In The Rain : बारिश में मेंढक टर्र-टर्र क्यों करते हैं