Chipkali Bhagane Ke Upay : छिपकली भगाने के ये घरेलु आसान उपाय

Chipkali Bhagane Ke Upay : दोस्तों,आप सभी लोगो का हिंदी ब्लॉग khandwasamachar.com में स्वागत है,इस आर्टिकल में आप लोगो को छिपकली भगाने के ये घरेलु आसान उपाय ( Chipkali Bhagane Ke Upay ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी.यदि आप छिपकली भगाने के ये घरेलु आसान उपाय को जानने के लिए इक्छुक है,तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खाश होने वाला है,इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.क्योकि अधुरा ज्ञान कभी किसी के काम में नहीं आता है.

Chipkali Bhagane Ke Upay

Chipkali Bhagane Ke Upay : छिपकली भगाने के ये घरेलु आसान उपाय
छिपकली भगाने के ये घरेलु आसान उपाय

छिपकली ( Chipkali Bhagane Ke Upay ) घर में क्यों आती है बरसात के दिन की शुरुआत में हमारे घर की रोशनदान के पास कई कीड़े-मकोड़े मंडराते रहते हैं,उन्हें देखकर छिपकलियां आ जाती हैं,क्योंकि छिपकलियों के भोजन के रूप में ये छोटे-छोटे उड़ने वाले पक्षी मिल जाते हैं। फिर भले ही आपके घर में बहुत सारे मकड़ी के जाले या तिलचट्टे हों,फिर भी आपको अपने घर में बहुत सारी छिपकलियां मिलेंगी क्योंकि वे सभी उसका भोजन बन जाती हैं।

छिपकलियों से छुटकारा पाने के आसान उपाय

1 . प्याज और लहसुन के साथ

प्याज और लहसुन का रस छिड़कें,क्योंकि उन्हें प्याज और लहसुन की तीखी कसैली गंध पसंद नहीं है,आप प्याज के कटे हुए टुकड़ों को धागे में पिरोकर रोशनी के पास बांध सकते हैं,उनके अंदर पाए जाने वाले गंधक की गंध छिपकलियों को पास नहीं आने देगी।

2. तम्बाकू की गोलियों से

तम्बाकू की गोलियाँ अलमारियों,किताबों के पीछे रखें क्योंकि तम्बाकू के अंदर निकोटिन की गंध के कारण अगर छिपकली कहीं छुपी होगी तो वह भाग जाएगी। किताब की कोठरी में कपड़े के अंदर नेफ़थलीन की गोलियाँ रख दें क्योंकि इससे नेफ़थलीन की तेज़ गंध दूर भाग जाती है।

3. मुर्गी के अंडे से

मुर्गी के अंडे को छील लें,मुर्गी के अंडे को इस तरह तोड़ें कि उसमें छोटा सा छेद करके उसके अंदर का तरल पदार्थ बाहर निकाल दें और उसी खाली अंडे को कील की सहायता से रोशनी के पास लटका दें। रोशनी के पास इतना बड़ा अंडा देखकर वह डर जाती है क्योंकि,यह अंडा उसके अंडे के आकार से भी बड़ा दिखता है,इसलिए वह अनुमान लगाती है कि,अगर यह अंडा इतना बड़ा है,तो जरूर कोई जानवर होगा जो मुझसे भी बड़ा होगा। जो मुझे कभी भी निगल सकता है,उसके डर से वह वहां आना बंद कर देती है.

4. तितली के पंखों से 

आपने बड़ी तितली के पंखों पर आंखों जैसे निशान जरूर देखे होंगे,ये उसके लिए सुरक्षा कवच का भी काम करते हैं,उन नकली आंखों को देखकर दूसरे पक्षी उस पर पीछे से हमला नहीं करते।

5. गाय के गोबर के निशान से

कभी-कभी छिपकली बहुत कोशिश करने के बाद भी घर से बाहर नहीं निकलती है,तब गोबर उसे निशाना बनाता है,फिर वह गोबर में दब जाती है,और आप उसे सावधानी से बाहर निकाल सकते हैं।

6. काली मिर्च फुहार

अगर आप भी छिपकलियों से दुखी हैं और उन्हें अपने घर से बाहर निकालना चाहते हैं तो छिपकलियों को भगाने का यह तरीका आपके लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए आप काली मिर्च और लाल मिर्च स्प्रे की मदद ले सकते हैं.काली मिर्च छिपकलियों के लिए एलर्जी घटक के रूप में काम करती है। अगर आप भी ऐसा स्प्रे बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको काली मिर्च और लाल मिर्च पाउडर को पानी में अच्छी तरह मिलाकर एक स्प्रे बोतल में रखना होगा.

7. छिपकलियों को भगाने का उपाय है मोर पंख

आमतौर पर घरों में सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले मोर पंख का इस्तेमाल आप छिपकलियों को भगाने के लिए भी कर सकते हैं। जब भी छिपकली को मोरपंख दिख जाता है.तो वह भ्रमित हो जाती है कि यहां आसपास कहीं सांप है,जिसके कारण वह मोर पंख देखकर भाग जाती है,इसके लिए आपको घर में उन जगहों पर चार से छह मोर पंख दान करना चाहिए जहां छिपकलियां आती हैं जैसे ट्यूबलाइट,खिड़की, रोशनी। बाकी जगहों पर इसे सेलो टेप से चिपकाना पड़ता है.इससे छिपकलियां भाग जाएंगी.

सारांश : दोस्तों,इस आर्टिकल में आप लोगो को छिपकली भगाने के ये घरेलु आसान उपाय ( Chipkali Bhagane Ke Upay ) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है,मुझे आशा है की आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा.इसी प्रकार की सभी रोचक जानकारी के लिए Google में khandwasamachar.com रोजाना सर्च करते रहे.और यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये.

यह भी जाने Ants Amazing Facts In Hindi : चींटियों के बारे में 25 रोचक तथ्य

Lizard Amazing Facts In Hindi : छिपकली से जुड़े 50 रोचक तथ्य

Frogs Croak In The Rain : बारिश में मेंढक टर्र-टर्र क्यों करते हैं