KachKuri Ke Beej Ke Fayde : भारत अनेक प्रकार की औषधियों और जड़ी-बूटियों का देश है। उन्हीं में से एक है कौंच ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) का बीज हो सकता है कि कई लोगों ने कौंच के बीजों के बारे में पहले कभी ज्यादा कुछ नहीं सुना हो। मस्तिष्क संबंधी समस्याओं से लेकर पुरुष नपुंसकता तक की समस्याओं को दूर कर सकता है। इसलिए स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम आयुर्वेदिक औषधि के रूप में जाने वाले कौंच के बीजों के फायदों के बारे में विस्तार से जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं।
काँचकुरी के बीज के फायदे
यहां कौंच बीज के फायदे ही नहीं,बल्कि कौंच बीज के अधिक सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताएंगे। हम कौंच बीज के फायदे और नुकसान के बारे में ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि,अगर किसी को गंभीर स्वास्थ्य समस्या है,तो हम सुझाव देंगे कि वे चिकित्सा सलाह को पहली प्राथमिकता दें।
कौंच बीज के फायदे (Mucuna Pruriens)
1. डिप्रेशन से बचाव के लिए कौंच बीज के फायदे Benefits of Kaunch Beej to prevent depression
आज के समय में लोगों को मूड स्विंग और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ये डिप्रेशन के लक्षण हो सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि समय रहते इस पर ध्यान दिया जाए। डिप्रेशन जैसी समस्या के लिए भी कौंच के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। दरअसल,इस विषय पर चूहों पर किए गए अध्ययन के अनुसार कौंच में एंटी-डिप्रेसेंट गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में कौंच का सेवन डिप्रेशन से बचाव या कम करने में मददगार हो सकता है।
2. एकाग्रता के लिए कौंच के बीज Kaunch seeds for concentration
कौंचकुरी बीज खाने के फायदों की बात करें तो इसमें एकाग्रता को बढ़ाना भी शामिल है। कई बार तनाव और चिंता के कारण लोग महत्वपूर्ण कार्यों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में कौंच के बीज एकाग्रता की कमी की समस्या को कुछ हद तक ठीक करने में मददगार हो सकते हैं। दरअसल, कौंच के बीज मानसिक तनाव को कम करने में मददगार हो सकते हैं और इसमें एंटी-डिप्रेसेंट गुण भी होते हैं। कौंच के बीज में मौजूद हाइड्रोअल्कोहलिक अर्क इसका कारण हो सकता है। ऐसे में संभावना हो सकती है कि इसके इस्तेमाल से दिमाग शांत हो और एकाग्रता में सुधार हो।
3. पार्किंसंस के लिए कौंच के बीज के फायदे Benefits of Kaunch seeds for Parkinson
पार्किंसंस के लिए कौंच के बीज खाने के फायदों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम आता है पार्किंसंस का। दरअसल,पार्किंसंस नर्वस सिस्टम से जुड़ी बीमारी है। यह तब होता है जब मस्तिष्क में तंत्रिका कोशिकाएं डोपामाइन नामक मस्तिष्क रसायन का पर्याप्त उत्पादन नहीं कर पाती हैं। ऐसे में रोगी को कंपकंपी,शरीर में दर्द और चलने में कठिनाई हो सकती है। हालांकि,यह बीमारी उम्र बढ़ने पर हो सकती है,लेकिन कई बार यह जेनेटिक और कम उम्र के व्यक्ति को भी हो सकती है। ऐसे में कौंच एक अच्छा विकल्प हो सकता है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक कौंच के बीज पार्किंसंस के लिए काफी कारगर पाए गए हैं। इसमें एंटी-पार्किंसंस गुण होते हैं क्योंकि इसमें एल-डोपा (लेवोडोपा) नामक एक एमिनो एसिड होता है। यह अमीनो एसिड पार्किंसंस के लिए काफी कारगर हो सकता है ऐसे में कौंच के सेवन से पार्किंसंस की समस्या से बचा जा सकता है या उस पर काफी असर पड़ सकता है।
4. अच्छी नींद के लिए कौंच बीज के फायदे Benefits of Kaunch Beej for good sleep
पर्याप्त नींद लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है। नींद पूरी न हो तो शारीरिक ही नहीं मानसिक परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में नींद से जुड़ी समस्याओं के लिए भी कौंच के बीज फायदेमंद ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) हो सकते हैं। दरअसल,एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक शोध के मुताबिक अगर सफेद मूसली (क्लोरोफाइटम बोरिविलियनम) के साथ मखमली फलियों का सेवन किया जाए तो अनिद्रा की समस्या से निजात पाई जा सकती है। वर्तमान में, इस संबंध में शोध बहुत सीमित है। ऐसे में जरूरी नहीं है कि इसका असर सभी पर एक जैसा ही हो।
5. शरीर या कमर दर्द के लिए कौंच के फायदे Benefits of Kaunch for body or back pain
आजकल की लाइफस्टाइल और बिजी रूटीन के चलते कई लोगों को बदन दर्द की शिकायत रहती है.अगर शरीर या कमर में दर्द की समस्या हो जाए तो रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो जाता है। वहीं,बार-बार दर्द निवारक दवाओं का सेवन भी सही नहीं है। ऐसे में आयुर्वेदिक दवाएं और प्राकृतिक उपाय फायदेमंद ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) साबित हो सकते हैं। कौंच भी ऐसी ही आयुर्वेदिक औषधियों में से एक है। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और एनाल्जेसिक गुण दर्द से राहत दिलाने में मदद कर सकते है। हालाँकि, इसके बारे में कोई सटीक वैज्ञानिक अध्ययन नहीं है,इसलिए इसका प्रभाव एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकता है।
6. मिर्गी में कौंच के बीज खाने के फायदे Benefits of eating Kaunch seeds for epilepsy
मिर्गी तंत्रिका तंत्र से संबंधित रोग है,जिसमें रोगी को दौरे पड़ने लगते हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं,जैसे- कुछ दवाओं के सेवन से,सिर में चोट लगने से,दिमागी बुखार आदि ऐसे में कांच का सेवन इस रोग में मददगार साबित हो सकता है,कांच में एंटी-एपिलेप्टिक गुण मौजूद होते हैं,जिससे मिर्गी की समस्या या इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है। हालाँकि,यह मिर्गी के प्रभाव या लक्षणों को कम कर सकता है,लेकिन कौंच को मिर्गी का इलाज मानने की गलती न करें। इसके साथ ही अगर आप किसी भी तरह के दौरे पड़ने की सलाह देना चाहते हैं तो बेहतर होगा कि पहले दौरे पड़ने का कारण पता कर लिया जाए। उसके बाद डॉक्टरी सलाह के बाद ही कौंच के बीज दें।
7. नपुंसकता के लिए कौंच बीज के फायदे Benefits of Kaunch Beej for impotence
महिलाओं की तरह पुरुषों को भी इनफर्टिलिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसका कारण मोटापा,धूम्रपान,शराब का सेवन और हार्मोनल बदलाव हो सकते हैं। कारण चाहे जो भी हो लेकिन कौंच के बीज इस समस्या का इलाज हो सकते हैं। इसी विषय पर बांझ पुरुषों पर किए गए एक शोध की रिपोर्ट के अनुसार कौंच के बीजों के सेवन से शुक्राणुओं की संख्या में सुधार देखा गया है। ऐसे में इसका इस्तेमाल न सिर्फ स्पर्म को डैमेज होने से बचा सकता है,बल्कि इनफर्टिलिटी की समस्या को दूर करने में भी मदद कर सकता है। इसके अलावा कई बार तनाव से वीर्य (शुक्राणु) की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है और बांझपन की समस्या हो सकती है। ऐसे में कौंच बीज मानसिक तनाव या तनाव को कम करने में भी मददगार हो सकता है और बांझपन की समस्या से बचा सकता है कौंच के बीज खाने के फायदों ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) की बात करें तो यह इसके मुख्य फायदों में से एक है।
8. मधुमेह के लिए कौंच बीज के फायदे Benefits of Kaunch Beej for Diabetes
कौंचकुरी के बीज के फायदों की बात करें तो यह डायबिटीज के लिए भी फायदेमंद हो सकता है। चूहों पर की गई एक स्टडी के मुताबिक सालों से डायबिटीज के इलाज में इस्तेमाल होने वाले कौंच के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। यह एक एंटीडायबिटिक एजेंट के रूप में कार्य कर सकता है।
9. कौंच के फायदे कोलेस्ट्रॉल के लिए Benefits of Kaunch for Cholesterol
हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया यानी उच्च कोलेस्ट्रॉल कई अन्य बीमारियों जैसे हृदय रोग और धमनियों से संबंधित बीमारियों का कारण हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि व्यक्ति का कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित रहे और इस काम में कौंच के बीज फायदेमंद हो सकते हैं। इस विषय पर किए गए एक शोध के अनुसार कौंच के बीजों में एंटीकोलेस्ट्रोल गतिविधि की पुष्टि हुई है। यह एलडीएल (लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन) यानी हानिकारक कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है और एचडीएल (हाई-डेंसिटी लिपोप्रोटीन) यानी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकता है। ऐसे में यह कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए एक उपयोगी औषधि के रूप में काम कर सकता है।
10. त्वचा के लिए कौंच के फायदे Benefits of Kaunch for the skin
जैसा कि हमने लेख की शुरुआत में बताया था कि कांच में बाल होते हैं। अगर ये त्वचा के संपर्क में आ जाएं तो खुजली या जलन हो सकती है। अब त्वचा के लिए कौंच के बीजों का इस्तेमाल करना सही नहीं है,लेकिन कौंच के पत्ते फायदेमंद ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) हो सकते हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित एक अध्ययन में कौंच के पत्तों में मौजूद मेथेनॉलिक अर्क को त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए फायदेमंद पाया गया है। निस्संदेह इस वैज्ञानिक शोध में कौंच के पत्तों को त्वचा के लिए फायदेमंद पाया गया है, लेकिन बेहतर होगा कि इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
11. वजन बढ़ाने के लिए कौंच बीज खाने के फायदे Benefits of eating Kaunch Beej for increasing weight
आजकल लगभग हर दूसरा व्यक्ति वजन बढ़ने या मोटापे की समस्या से परेशान है। खराब लाइफस्टाइल और गलत डाइट के कारण यह समस्या आम है। ऐसे में सही डाइट और एक्सरसाइज जरूरी है, लेकिन अगर साथ में लिया जाए तो वजन कम करने में फायदेमंद हो सकता है। इस विषय पर चूहों पर किए गए शोध के अनुसार कौंच बीज के एंटी-ओबेसिटी प्रभाव सामने आए हैं। ऐसे में अगर सही लाइफस्टाइल के साथ कौंच बीज का इस्तेमाल वजन कम करने में मददगार हो सकता है।
12. एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कौंच बीज के फायदे Kaunch Beej Benefits with Antioxidant Properties
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर कौंच बीज भी मौजूद होते हैं। दरअसल, शरीर को स्वस्थ रखने के लिए कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स की जरूरत होती है। एंटीऑक्सीडेंट शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद कर सकते हैं और शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक हो सकते हैं। ऐसे में अगर एंटी-ऑक्सीडेंट फूड्स के सेवन की बात करें तो इसमें कौंच बीज भी शामिल है. इसमें न सिर्फ एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, बल्कि एंटी-इंफ्लेमेटरी भी होते हैं।
Kaunch Beej के दुष्प्रभाव
- कौंचकुरी के बीज में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं।
- ऐसे में अगर कोई पहले से ही डायबिटीज की दवाओं का सेवन कर रहा है तो उसमें चीनी की मात्रा जरूरत से कम हो सकती है।
- कौंचकुरी के बीज लेने से पहले सावधानी बरतें और डॉक्टरी सलाह लें।
- गर्भवती महिलाओं या स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए, कांच की तासीर गर्म होती है, जिससे गर्भवती महिला और बच्चे को नुकसान हो सकता है।
- कौंच या कौंच के बीज के पाउडर के फायदे बच्चों के लिए नहीं हैं,इसलिए कौंच को बच्चों से दूर रखें।
- यदि इसमें पोषक तत्व होते हैं,तो इसका एंटी-न्यूट्रीशन प्रभाव भी होता है इसलिए इसके अधिक सेवन से शरीर में पोषक तत्वों की कमी और कमजोरी भी हो सकती है।
- कौंचकुरी के बीज में एल-डोपा- लेवोडोपा नामक अमीनो एसिड प्रचुर मात्रा में होता है। ऐसे में इस अमीनो एसिड के अधिक सेवन से मतली,सिरदर्द और नींद की समस्या भी हो सकती है।
- नुकसान से बचने के लिए कौंच के बीजों का सेवन करने से पहले सावधानियों को ध्यान में रखना जरूरी है। लोगों का मानना है कि कौंच के बीजों के साथ मसालेदार खाना नहीं खाना चाहिए। ऐसे में बेहतर है कि इसके बारे में विशेषज्ञ की सलाह लें और उसके बाद ही इसका सेवन करें, नहीं तो कौंच बीज पाउडर से फायदा ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) होने की जगह नुकसान भी हो सकता है।
हम उम्मीद करते हैं कि कौंच बीज के फायदे और नुकसान पर आधारित इस लेख को पढ़ने के बाद काफी लोगों को इस दवा के बारे में जानकारी मिल गई होगी। यहां पाठकों को कौंच बीज के नुकसानों से भी अवगत कराया गया है। इसलिए कौंच के बीज के नुकसान को ध्यान में रखते हुए इसका सेवन सही तरीके से करना चाहिए। अगर कोई इस लेख में बताई गई किसी भी समस्या से परेशान है तो कौंच बीज के फायदों ( KachKuri Ke Beej Ke Fayde ) पर ध्यान दें और उसी के अनुसार इसका इस्तेमाल करें। हालांकि,अगर कोई कुछ दवाओं का सेवन कर रहा है या किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है,तो बेहतर होगा कि कौंच बीज का सेवन करने से पहले एक बार डॉक्टर या विशेषज्ञ की सलाह ले लें।
यह भी पढ़े : Kala Namak Ke Fayde Or Nuksan : काले नमक के 10 फायदे,उपयोग और नुकसान