LPG Cylinder Jun Price : एलपीजी की कीमत 1 जून 2023 को रसोई गैस सिलेंडर ( LPG Price ) सस्ता हो गया है.आज दिल्ली से कानपुर,पटना,रांची, चेन्नई के लिए रसोई गैस सिलेंडर 171.50 रुपये सस्ता हो गया है.
LPG Cylinder Jun Price
नई दरों को आज ही अपडेट किया गया है। रसोई गैस सिलिंडर के दाम में कमी सिर्फ कमर्शियल सिलिंडर में ही हुई है। आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा. वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.
1 जून 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर रेट
दिल्ली – 1103
कोलकाता – 1129
मुंबई – 1112.5
चेन्नई – 1118.5
पटना – 1201
लेह – 1340
श्रीनगर – 1219
आइजोल – 1255
अंडमान – 1179
अहमदाबाद – 1110
भोपाल – 1118.5
जयपुर – 1116.5
बेंगलुरु -1115.5
कन्या कुमारी – 1187
रांची – 1160.5
शिमला – 1147.5
डिब्रूगढ़ – 1145
लखनऊ – 1140.5
उदयपुर – 1132.5
इंदौर – 1131
आगरा – 1115.5
चंडीगढ़ – 1112.5
देहरादून -1122
विशाखापत्तनम – 1111
अभी एक मई 2023 को व्यावसायिक सिलेंडर के दाम करीब 92 रुपये सस्ते हुए थे.हालांकि इससे पहले एक मार्च को वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में एक झटके में 350 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी.साल भर कमर्शियल सिलेंडर के रेट बढ़ते-घटते रहे। दिल्ली में एक मई 2023 को 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2355.50 रुपए में मिल रहा था। आज इसकी ( LPG Cylinder Jun Price ) कीमत घटकर 1856.50 रुपए हो गई है। यानी पिछले एक साल में सिर्फ दिल्ली में ही इसकी कीमतों में 499 रुपये की राहत मिली है।
यह भी पढ़े : Salary Hike Big Update : प्राइवेट जॉब्स के लिए सबसे बड़ा अपडेट,यहां देखें
Employees Pay Commission New Update : 25 लाख रुपये तक एडवांस,केंद्र सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा