LPG Subsidy Not Coming : नहीं आ रही एलपीजी सब्सिडी घर बैठे आधार कार्ड को कनेक्शन से करें लिंक

LPG Subsidy Not Coming : क्या आपके बैंक खाते में आ रही है रसोई गैस की सब्सिडी ( LPG Subsidy Not Coming ) अगर नहीं आ रहा है तो निश्चित रूप से आधार कार्ड के एलपीजी गैस कनेक्शन से लिंक होने के कारण हो सकता है। कई बार हम डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाने या बैंक के चक्कर लगाने के आलस में यह काम नहीं करते हैं और इस वजह से हम हर महीने सब्सिडी की रकम गंवा देते हैं.एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करने का एक आसान तरीका है, जिससे आप घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं,कैसे आप आसानी से आधार को एलपीजी कनेक्शन से लिंक कर सकते हैं.

LPG Subsidy Not Coming

LPG Subsidy Not Coming : नहीं आ रही एलपीजी सब्सिडी घर बैठे आधार कार्ड को कनेक्शन से करें लिंक
नहीं आ रही एलपीजी सब्सिडी घर बैठे आधार कार्ड को कनेक्शन से करें लिंक

एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक LPG Subsidy ) करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप इसे यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx। यहां आपको जरूरी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको आधार से लिंक करने के लिए दिए गए विकल्पों में से ‘एलपीजी’ को चुनना होगा। फिर आपको अपनी उस कंपनी की जानकारी देनी होगी,जिससे आपने LPG कनेक्शन लिया है.

एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक LPG Subsidy Not Coming

  • ऊपर दी गई लिस्ट में आप के डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सेलेक्ट करेंगे।
  • वितरक का चयन करने के बाद एलपीजी उपभोक्ता संख्या दर्ज करनी होगी।
  • आपको मेक पर क्लिक करना होगा, उनका उपभोक्ता नंबर दर्ज करना होगा, मोबाइल नंबर, ईमेल पता दर्ज करना होगा और फिर नंबर के आधार पर सबमिट करना होगा।
  • जानकारी दर्ज करते ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • इसके बाद ओटीपी डालें और सबमिट पर क्लिक करें। इसी के साथ प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

प्रक्रिया पूरी करने के बाद दिए गए विवरण की जांच की जाएगी। एक बार आपकी जानकारी की पुष्टि हो जाने के बाद,आपको अपने मोबाइल नंबर और ईमेल पर आधार को एलपीजी LPG Subsidy ) से लिंक करने की जानकारी मिल जाएगी।
आप कॉल सेंटर से भी लिंक प्राप्त कर सकते हैं,आधार कार्ड को अलीपजी कनेक्शन से लिंक करने के लिए आप कॉल सेंटर की भी मदद ले सकते हैं। यह संख्या 18000-2333-555 है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद ऑपरेटर के निर्देशों का पालन करना होगा।

यह भी जानेLPG Gas Cylinder May Price List 2023 : एलपीजी गैस सिलेंडर मई माह की सूची 2023

MP BPL Pila Ration Card Apply Online 2023 : मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये

Haryana BPL Ration Card List 2023 : हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड सूची 2023