Today Khalwa News : खालवा,खंडवा समाचार,खंडवा जिले के आदिवासी अंचल गांव कालापथा में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से छह महिलाएं घायल हो गयी.वहां दस वर्षीय बच्ची बेहोश हो गई है। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गांव लखोरमल से 15 महिलाएं व बच्चे ट्रैक्टर-ट्राली से मन्नत की पूजा के लिए जा रहे थे.कालापाठा में ट्राली पलटने से घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में भर्ती कराया गया है.सड़क की बदहाली से ग्रामीण आक्रोशित हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का कार्य चल रहा है.यह घटना गांव में दो माह पूर्व बनी एक फीट ऊंची व संकरी सीसी सड़क का साइड सोल्डर नहीं बनने के कारण हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन को साइड देने के कारण ट्राली का एक टायर नीचे आ गया.इससे ट्रॉली पलट गई और ट्रॉली में सवार महिलाएं सड़क किनारे कांटों में जा गिरी। ट्रॉली की रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया।
नोट : Today Khalwa News किसी भी प्रकार की खबरों एवं विज्ञापन के किये आप हमारी वेबसाइट खंडवा समाचार से संपर्क कर सकते है हमसे संपर्क करने के लिए आप हमें नीछे कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट कर बना सकते है.इस वेबसाइट khandwasamachar.com में आप लोगो को सरकारी नौकरी एवं सकरी योजनाओ की जानकारी दी जाती है