7th Pay Commission 2023 Update : केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) और पेंशन धारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी जल्द ही केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( dearness allowance ) के साथ फिटमेंट फैक्टर ( fitment factor ) में भी इजाफा करने का फैसला लिया है. चलिए जानते हैं इस खबर को विस्तार से !
7th Pay Commission 2023 Update
अब आपके घर परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी ( Central Employees ) या पेंशनधारी है तो फिर अब बल्ले-बल्ले होने जा रही है, क्योंकि सरकार की ओर से जल्द ही तगड़ी सौगात देने पर विचार चल रहा है।
माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) और पेंशनधारियों के डीए ( DA Hike ) में करीब 4 फीसदी का इजाफा करने वाली है, जिसके बाद बेसिक सैलरी ( Basic Salary ) में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) के फिटमेंट फैक्टर ( fitment factor ) इजाफे की भी सौगात दी जा सकती है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। सरकार जल्द यह दोनों बड़े फैसले लेती है !
तो फिर यह महीना सोने पर सुहागा जैसा होगा। सरकार ने वैसे आधिकारिक तौर पर तो कोई फैसला नहीं लिया है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है।
dearness allowance डीए होगा इतना
मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) के डीए ( dearness allowance ) में जल्द ही 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद यह 46 फीसदी हो जाएगा। इससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों की बेसिक सैलरी ( Basic Salary ) में रिकॉर्डतोड़ इजाफा होगा।
वैसे वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees ) को 42 फीसदी डीए ( dearness allowance ) का फायदा मिल रहा है। अगर आब डीए ( DA Hike ) में इजाफा होता है तो फिर मानसूनी सीजन में यह राशि बूस्टर डोज की तरह काम करेगी।
करीब 1 करोड़ कर्मचारियों ( Employees ) और पेंशनभोगियों को यह बड़ा फायदा मिलेगा, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। सातवें वेतन आयोग ( 7th Pay Commission ) के मुताबिक, सालाना डीए में दो बार इजाफा करती है,
जिसकी दरें जनवरी और जुलाई से लागू की जाती हैं। अब अगर डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) होती है तो दरें एक जुलाई से लागू होना संभव मानी जा रही हैं।
फिटमेंट फैक्टर पर मिला ताजा अपडेट
केंद्र की मोदी सरकार अब जल्द ही डीए ( DA Hike ) के अलावा फिटमेंट फैक्टर ( fitment factor ) में बढ़ोतरी की सौगात देने जा रही है, जिसका फायदा बड़ी संख्या में कर्मचारियों ( Employees ) को होगा।
माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर ( fitment factor ) को बढ़ाकर 2.60 गुना से 3.0 गुना कर दिया जा सकता है। इससे बेसिक वेतन ( Basic Salary ) में रिकॉर्डतोड़ इजाफा देखने को मिलेगा।