Aadhaar Card Download : UIDAI ने दी देशवासियों को बड़ी सुविधा, अब घर बैठे डाउनलोड करें आधार कार्ड

Aadhaar Card Download : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ), जो आधार से संबंधित मामलों को देखता है। यह आधार कार्ड धारकों को आधार कार्ड ( Sadhaar Card ) का डिजिटल संस्करण ऑनलाइन डाउनलोड करने की भी अनुमति देता है। आधार की भौतिक प्रति की तरह, आधार की डिजिटल हस्ताक्षरित और पासवर्ड-संरक्षित इलेक्ट्रॉनिक प्रति भी समान रूप से मान्य है।

Aadhaar Card Download

आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ) ने एक जानकारी सांझा की है ! जिसमे उसने कहा है कि डिजिटल आधार विभिन्न उद्देश्यों के लिए पहचान और पते के वैध प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है। डिजिटल आधार पाने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in या www.eaadhaar.uidai.gov.in पर जाना होगा।

Unique Identification Authority of India

आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) आज भारत में अहम दस्तावेज के तौर पर देखा जाता है। कई सरकारी और गैर-सरकारी स्कीम के लिए आधार कार्ड की दरकार रहती है। ऐसे में आधार कार्ड भारतीय नागरिकों के पास होना जरूरी है। वहीं कई बार ऐसा होता है कि लोगों को अपने आधार कार्ड में कुछ अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करवाने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में लोग आधार केंद्र में जाकर जरूरी अपडेट करवा सकते हैं। या फिर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ) की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से घर बैठे भी ऑनलाइन अपडेट या आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

ऐसे डाउनलोड करे Aadhaar Card

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ) की आधिकारिक वेबसाइट – www.uidai.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘My Aadhaar’ टैब के तहत ‘Download Aadhaar’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना आधार नंबर या नामांकन आईडी (ईआईडी) दर्ज करें।
  • अपना पूरा नाम, पिन कोड और इमेज कैप्चा दर्ज करें।
  • ‘गेट वन टाइम पासवर्ड’ (ओटीपी) पर क्लिक करें और आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी दर्ज करें और ‘Download Aadhaar’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपका आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) एक पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।

पीडीएफ फाइल खोलने के लिए, आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा जो आपके नाम के पहले चार अक्षरों और आपके जन्म के वर्ष (YYYY) से बना है। अपने आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) पर दिखाए गए विवरण सही ढंग से दर्ज करें।

कितनी बार बदल सकते हैं Aadhaar Card में एड्रेस

आधार कार्ड में आप कितनी बार भी अपना एड्रेस बदल सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज जमा कराने होंगे। हालांकि आधार को मैनेज करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ) यह सलाह देती है कि आधार में हमें अपना एड्रेस तभी अपडेट करना चाहिए जब वाकई में ऐसा करना बेहद जरूरी हो। आप अपने आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में बायोमैट्रिक के जरिए अपनी फोटो भी बदल सकते हैं। इसके अलावा आप इसमें नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस को भी अपडेट कर सकते हैं।

Unique Identification Authority of India

आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) में आप अपना एड्रेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन एड्रेस अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करने के लिए आपको UIDAI की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं आप आधार सेवा केंद्र या फिर आधार नामांकन केंद्र पर जाकर ऑफलाइन तरीके से भी आधार कार्ड पर अपने एड्रेस को चेंज करा सकते हैं। हालांकि अपने आधार कार्ड पर एड्रेस अपडेट कराने के लिए आपको एक वैलिड एड्रेस प्रूफ को जमा करना होगा। इसके अलावा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( Unique Identification Authority of India ) अपडेट हो जाने के बाद इसे आपकी आधार डिटेल में शो होने में कुछ दिन का वक्त भी लग सकता है।

Fitment Factor को लेकर सरकार ने जारी किया नोटिस, बेसिक सैलरी में होगी 8 हजार रुपये की बढ़त