DA Arrears Confirm Date : केंद्र सरकार के कर्मचारियों ( Employees ) के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय के बाद 18 महीने के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर पर बड़ा अपडेट आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार जल्द ही कर्मचारियों के खाते में 18 महीने के DA एरियर ( DA Arrears ) का पैसा ट्रांसफर करने वाली है !
DA Arrears Confirm Date
सरकार ने लोकसभा में 18 महीने के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) से बकाए की भी जानकारी दी है. सरकार ने बताया था कि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों ( Employees ) के रुके हुए DA एरियर ( DA Arrears ) से सरकार को 34,402.32 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को जल्द महंगाई भत्ते ( DA Hike) का बकाया पैसा मिल सकता है !
DA Arrears Confirm Date Latest Update : 3 किश्तें रुकी थीं
आपको बता दें कि अभी तक सरकार की ओर से महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) एरियर को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन उम्मीद है कि सरकार जल्द ही 18 महीने के डीए एरियर ( DA Arrears ) पर फैसला ले सकती है. सरकार ने महंगाई भत्ते ( DA Hike ) की तीन किस्तों पर रोक लगा दी थी. साल 2021 में जून महीने में इसे बहाल किया गया था !
जुलाई में फिर बढ़ेगा Dearness Allowance
हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) बढ़ा दिया है. सरकार ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ा दिया है, जिसके बाद कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से डीए एरियर ( DA Arrears ) मिल रहा है. इसके अलावा जुलाई 2023 में कर्मचारियों ( Employees ) का डीए ( DA Hike ) फिर से बढ़ाया जाएगा.
Dearness Allowance मिलेंगे 2 लाख रुपये से ज्यादा
लेवल-13 के अधिकारियों को इस महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) से 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये तक मिल सकते हैं. वहीं लेवल-14 (वेतनमान) के लिए महंगाई भत्ते ( DA Hike ) बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के बीच होगा. अगर ऐसा हुआ तो होली पर केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों ( Employees ) और 68 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को फायदा होगा. आपको बता दें कि डीए एरियर ( DA Arrears ) का पैसा कर्मचारियों को उनके सैलरी बैंड के आधार पर दिया जाता है !
DA Arrears Confirm Date : कर्मचारी लगातार कर रहे हैं मांग
केंद्रीय कर्मचारियों ( Employees ) की लगातार मांग है कि ये उनका अधिकार है, डीए एरियर ( DA Arrears ) उनका पैसा नहीं रोका जाना चाहिए. कर्मचारियों ने बकाया महंगाई भत्ते ( DA Hike ) की मांग को लेकर कोर्ट में भी अपील की थी. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से यह कहते हुए विचार करने को कहा था कि यह कर्मचारियों का अधिकार है, महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) इसे रोका जा सकता है लेकिन रोका नहीं जा सकता !
Aadhaar Card Download : UIDAI ने दी देशवासियों को बड़ी सुविधा, अब घर बैठे डाउनलोड करें आधार कार्ड