DA Hike 18 Month : पुराने DA और Arrear पर आई बढ़ी खबर, कर्मचारियों के खाते में आयेंगा तगड़ा पैसा

DA Hike 18 Month | 18 महीने के DA और एरियर पर बड़ा अपडेट, सरकार ने साफ की पूरी जानकारी, कर्मचारी लंबे समय से कर रहे थे इसकी मांग हालांकि, अब सरकार ने यह साफ कर दिया है ! केंद्र सरकार ने कहा है कि वह केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने तक महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) नहीं देगी | केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता ( DA Hike ) नहीं मिलेगा ! केंद्र सरकार ने कहा है कि वह केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने तक महंगाई भत्ता नहीं देगी, जो कि कोविड-19 के कारण रोक दिया गया था |

DA Hike 18 Month

केंद्र सरकार ने महामारी के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के डीए ( Dearness Allowance ) बकाया को 18 महीने के लिए रोक दिया था। केंद्र सरकार ने अपने फैसले को सही ठहराते हुए लोकसभा में जवाब दिया ! लोकसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते ( DA ) और महंगाई राहत ( DR ) की तीन किस्तों को रोकने का फैसला 1 जनवरी से लिया जाएगा |

Dearness Allowance Latest Update

केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) का इंतजार कर रहे हैं ! बुधवार को होने वाली बैठक में डीए को मंजूरी मिल सकती है ! लेकिन इस बीच कर्मचारियों को झटका लगा है ! केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते का बकाया (DA Arrear) देने से इनकार कर दिया है ! ताजा अपडेट के मुताबिक सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने तक महंगाई भत्ता (DA) का भुगतान नहीं किया जाएगा ! सरकार ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी दी है ! सरकार ने यह भी बताया है कि कर्मचारियों ने रोके गए महंगाई भत्ते से 34,402.32 करोड़ रुपये बचाए थे, जिसका इस्तेमाल महामारी में किया गया |

बता दें, साल 2020 में महामारी कोरोना के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) की तीन किस्तें रोक दी गई थीं. साल 2021 में जून महीने में इसे बहाल किया गया था ! उस दौरान जनवरी 2020, जून 2020 और जनवरी 2021 के लिए महंगाई भत्ते ( DA ) में 17 फीसदी की एकमुश्त बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन, इस दौरान का रोका गया पैसा नहीं दिया गया ! 18 महीने के इस डीए एरियर को लेकर लगातार मांग की जा रही है ! लेकिन, मोदी सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ते ( DA Hike ) और महंगाई राहत की तीन किस्तें नहीं दी जाएंगी.

Breaking News : नहीं मिलेगा Dearness Allowance

महामारी के कारण 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को DA नहीं बढ़ाया गया था ! यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि सरकारी पैसे पर दबाव कम पड़े. डीए और डीआर को 18 महीने के लिए फ्रीज करके केंद्र सरकार ने काफी पैसा बचाया था.

लोकसभा में सरकार से एक लिखित सवाल पूछा गया कि क्या सरकार की महामारी के कारण रोके गए डीए ( DA ) और डीआर ( DR ) को जारी करने की कोई योजना है। यदि हां, तो सरकार शेष धनराशि कब तक जारी करेगी। हालांकि, जवाब में कहा गया कि फिलहाल सरकार की 18 महीने का डीए एरियर ( Dearness Allowance Arrear ) देने की कोई योजना नहीं है |

डीए बकाया भुगतान का कोई प्रस्ताव नहीं

सरकार ने लोकसभा में स्पष्ट किया कि वर्तमान में बजट घाटा एफआरबीएम अधिनियम के प्रावधानों से दोगुना है, इसलिए डीए ( Dearness Allowance ) बकाया देने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे करोड़ों कर्मचारियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है ! वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के मुताबिक महामारी के दौरान सरकार ने आपदा से निपटने के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं ! इसके लिए फंड की जरूरत थी, डीए भुगतान रोकने से जो रकम बची, उसे आर्थिक गतिविधियों में निवेश किया गया ! ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( DA ) का बकाया देना उचित नहीं समझा गया |

PM Kisan Yojana pmkisan.gov.in : करोड़ों किसानों के खाते में आज डलेगा पैसा, खाद-बीज लेने में मिलेगी मदद