Dearness Allowance Hike : घर-परिवार में कोई केंद्रीय कर्मचारी या पेंशनधारी है तो फिर यह महंगाई भत्ते ( DA Hike ) की खबर बड़े ही काम की साबित होने जा रही है ! सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्माचरियों और पेंशनभोगियों के लिए खजाने का पिटारा ओपन करने वाली है, जिसकी चर्चा हर जगह चल रही है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी के साथ फिटमेंट फैक्टर पर भी ताजा अपडेट दे सकती है।
Dearness Allowance Hike
अगर यह दोनों गिफ्ट एक साथ मिले तो फिर यह साल केंद्रीय कर्मियों के लिए सोने पर सुहागा होगा ! सरकार महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में करीब 4 फीसदी बढ़ोतरी पर विचार कर रही है, जिसके बाद बेसिक सैलरी ठीक-ठाक छलांग लगाएगी। वैसे केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है।
DA Hike पर मिलेगी खुशखबरी
केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को अब जल्द ही गुड न्यूज देने जा रही है। सरकार इन लोगों के महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में में 4 प्रतिशत का इजाफा करने वाली है, जिसके बाद यह बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ोतरी होना संभव समझा जा रहा है। वर्तमान में कर्मियों का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 42 फीसदी है, जो मार्च महीने में बढ़ाया गया था।
Dearness Allowance Latest Update
अब डीए में इजाफा किया जाता है तो फिर इसकी दरें 1 जुलाी 2023 से प्रभावी माना जाएंगी। वैसे भी सरकार छमाही में महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में का गिफ्ट देती है, जिसके दरें 1 जनवरी और 1 जुलाई से लागू की जाती है। डीए का फायदा करीब एक करोड कर्मचारियों को मिलना संभव है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ेगा
माना जा रहा है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के फिटमेंट फैक्टर ( Fitment Factor ) में भी तगड़ा इजाफा करने वाली है, जिसके बाद सैलरी बढ़ना तय है। सरकार फिटमेंट फैक्टर को 2.60 से बढ़ाकर 3 गुना कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर बेसिकी सैलरी भी लंबी कूद लगाएगी। सरकार इस पर अब जल्द फैसला ले सकती है। आपको बता दें अब तक जो भी आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक, इस बार भी मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते ( DA Hike ) में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है ! अभी तक इस छमाही के लिए जो AICPI आंकड़े आए हैं और जल्द ही सरकार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी का फैसला भी सुना सकती है !
किस आधार पर बढ़ता है Dearness Allowance
केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई की दर को देखते हुए ही महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है ! केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है ! महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए ( DA Hike ) में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है ! कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है ! कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स ( CPI-IW ) के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाता है !
DA Hike से कितना बढ़ेगा पैसा
अगर किसी सरकारी कर्मचारी की फिलहाल बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रतिशत यानी 7560 रुये का महंगाई भत्ता मिलता है ! लेकिन यदि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाता है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा ! महंगाई भत्ता ( DA Hike ) में बढ़ोत्तरी के इस हिसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे !
DA Hike In July : जुलाई के आखिर में कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, इस दिन से बढ़ेगा वेतन