Dhan Varsha Plan : केवल एक बार भरिए प्रीमियम मिलेगा 10 गुना तक का तगड़ा रिटर्न, जानें डिटेल्स

Dhan Varsha Plan : आजकल हर कोई बचत के साथ-साथ आर्थिक सुरक्षा भी चाहता है। ऐसे में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) लोगों की जरूरत के हिसाब से बीमा पॉलिसी लाती रहती है। जिस पॉलिसी के बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं उसका नाम एलआईसी का धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) है।

Dhan Varsha Plan

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) आज के समय में सभी वर्ग के नागरिको को बीमा पॉलिसी प्रदान करती है ! इस पॉलिसी की खास बात यह है कि इसमें आपको केवल एक बार ही प्रीमियम भरना होगा। इस प्रीमियम को जमा करके आप 10 गुना तक रिटर्न पा सकते हैं। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) एक गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, एकल प्रीमियम और एक बचत बीमा योजना है।

Life Insurance Corporation of India

एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) में आपको दो तरह के विकल्प मिलते हैं। पहले विकल्प में आपको जमा किए गए प्रीमियम पर 1.25 गुना तक रिटर्न मिलेगा। यदि आप 10 लाख रुपये का एकल प्रीमियम भुगतान करते हैं और पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो आपको 12.5 लाख रुपये का गारंटीशुदा बोनस मिलेगा।

Dhan Varsha Policy के बाकी डिटेल्स-

  • इस एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) को आप केवल ऑफलाइन ही खरीद सकते हैं।
  • इसे आप 2 टर्म यानी 10 साल और 15 साल के लिए खरीद सकते हैं।
  • अगर आप 15 साल के लिए पॉलिसी लेते हैं तो उसे खरीदने की मिनिमम उम्र 3 साल है. वहीं 10 साल की पॉलिसी लेने के लिए इसे खरीदने की मिनिमम उम्र 8 साल है।
  • वहीं पहले ऑप्शन में पॉलिसी लेने की अधिकतम उम्र 60 और 10 गुना रिस्क में अधिकतम उम्र 40 साल है।
  • वहीं 15 साल की पॉलिसी 10 गुना रिटर्न के साथ लेने के लिए अधिकतम उम्र 35 साल है।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी में आपको लोन और पॉलिसी सरेंडर करने की सुविधा मिलेगी।
  • इसके साथ ही नॉमिनी को मिलने वाले पैसे को किस्तों में बदला जा सकता है।

यह भी जाने :- Senior Citizens FD Rate Hike : वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मिलेगा 9% से ज्यादा ब्याज, जाने नई दरें

LIC Dhan Varsha Policy Return

दूसरे विकल्प में आपको 10 गुना तक रिटर्न मिल सकता है। इसमें 10 साल तक निवेश करने पर आपको 1 करोड़ रुपये तक का रिटर्न मिल सकता है। एलआईसी धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) 10 या 15 साल के लिए खरीद सकते हैं। ऐसे में 10 साल की पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम उम्र 3 साल और 15 साल की पॉलिसी खरीदने की न्यूनतम उम्र 8 साल होनी चाहिए। धन वर्षा पॉलिसी में 1.25 गुना रिटर्न पाने की अधिकतम उम्र 60 साल है और 10 गुना रिटर्न पाने की अधिकतम उम्र 40 साल है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी पर आप लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

क्या है Life Insurance Corporation of India

एलआईसी की धन वर्षा पॉलिसी ( LIC Dhan Varsha Policy ) एक एक नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग और सिंगल प्रीमियम वाली इंश्योरेंस स्कीम है. इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको सेविंग और कवर दोनों का एक साथ फायदा मिलता है। इस LIC ( Life Insurance Corporation of India ) स्कीम की खास बात ये है कि आपको बार-बार प्रीमियम जमा करने की झंझट से आजादी मिलती है और केवल एक बार ही आपको यह जमा करना पड़ता है।

7th Pay Commission : रक्षाबंधन से पहले मिली खुशखबर, कर्मचारियों को मिलेंगे ये दो बड़े गिफ्ट