EPF Interest Calculation : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर को 0.05 फीसदी बढ़ाकर 8.15 फीसदी पर फिक्स किया था। जुलाई में इसे वित्त मंत्रालय से भी मंजूरी मिल चुकी है। EPFO के मुताबिक, अगस्त के अंत तक प्रोविडेंट फंड (Provident fund) अकाउंट्स में ब्याज क्रेडिट होना शुरू हो जाएगा। देश का साढ़े 6 करोड़ EPF सब्सक्राइबर्स के खाते में ये पैसा पहुंचने लगेगा। लेकिन, आपको अगर पता करना है कि आपके अकाउंट में कितना ब्याज आएगा तो इसका तरीका काफी आसान है। एक छोटे से फॉर्मूले से आप जान सकते हैं।
EPF Interest Calculation
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के बोर्ड CBT ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए मार्च 2023 में EPF Account पर 8.15% ब्याज तय किया था। इसके बाद जुलाई 2023 में वित्त मंत्रालय से इसे मंजूरी दी गई। प्रोविडेंट फंड (Provident fund) पर पहले के मुकाबले ब्याज को बढ़ाया गया। वित्त वर्ष 2021-22 के लिए EPF Account पर 8.10 फीसदी ब्याज मिल रहा था।
Employees’ Provident Fund Organisation
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) एक्ट पर नजर डालें तो किसी भी कर्मचारी की बेसिक-पे और DA का 12% हिस्सा PF अकाउंट में जमा होता है। EPFO की तरफ से भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट में 12% योगदान जमा होता है। कंपनी वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में क्रेडिट होता है। वहीं, 8.33 फीसदी पैसा पेंशन स्कीम (Pension Scheme) में जमा होता है।
EPFO के ज्यादा ब्याज से आपको कितना फायदा?
अब बात करते हैं EPF ब्याज के कैलकुलेशन की। इसे उदाहरण से समझिए. मान लीजिए आपके अकाउंट में कुल 10 लाख रुपए हैं तो पिछले वित्त वर्ष में आपको 8.10% ब्याज के हिसाब से 81,000 रुपए मिलते थे। वहीं, EPF Interest Rate बढ़ाकर 8.15% होने से इसी 10 लाख रुपए पर 81,500 रुपए का ब्याज मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) 0.05% ब्याज बढ़ने से आपको 500 रुपए ब्याज का फायदा मिलेगा। 5 लाख रुपए जमा हैं तो इस साल 40,750 रुपए का ब्याज मिलेगा। यहां 250 रुपए का फायदा हुआ।
कैसे चेक करें अपना EPF बैलेंस : EPF Interest Calculation
EPF बैलेंस को घर बैठे चेक किया जा सकता है। इसमें कई ऑप्शन दिए गए हैं। Umang App, EPFO पोर्टल या मोबाइल फोन से SMS से पता लगा सकते हैं।
- EPFO पोर्टल (www.epfindia.gov.in) पर जाएं।
- E-PassBook ऑप्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज पर UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डाल कर लॉग इन करें।
- लॉग इन करने के बाद Passbook के लिए मेंबर आईडी ऑप्शन चुनें।
- PDF फॉर्मेट में पासबुक मिल जाएगी, जिसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- https://passbook.epfindia.gov.in/ पर डायरेक्ट पासबुक एक्सेस कर सकते हैं।
Check Balance Through SMS
इसके अलावा आप मैसेज से भी पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस करें। इसके लिए EPFO UAN भाषा टाइप करें। हिंदी में जानकारी के लिए LAN की जगह HIN लिखें और नंबर 7738299899 पर भेजें. इसके बाद आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।
Employees’ Provident Fund Organisation
EPFO में लॉग इन करें और ई-पासबुक पर क्लिक करें। ई-पासबुक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। जहां आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा और फिर एक नया पेज खुलेगा। यहां मेंबर आईडी का चयन करना होगा। यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने जानकारी ट्वीट करके दी है !
8th Pay Commission Expected Salary Increase : कर्मचारियों की बेसिक सैलरी हो जाएगी 26,000, जानें