EPFO PF Update : अगर आप भी पीएफ ( Provident Fund ) खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए खास है। हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि PF खातधारकों के अकाउंट में पैसा आ गया है। तो आप फटाफट चैक कर लें अपना अकांउट…
EPFO PF Update
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organization ) के कर्मचारियों और पीएफ खाताधारकों ( PF Account Holders ) के लिए काम की खबर है। जल्द ही आपके PF अकाउंट में ब्याज का पैसा जमा किया जाएगा, इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
खास बात ये है कि इस बार केन्द्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर ( Central government financial year ) 2022-23 के लिए भविष्य निधि ( Provident Fund ) में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है !
Employees’ Provident Fund Organization Latest Update
ऐसे में अब कर्मचारियों ज्यादा ब्याज ( Interest ) मिलेगा। इसका लाभ 6 करोड़ से ज्यादा PF खाता धारकों को मिलेगा। संभावना है कि सितंबर 2023 से राशि भेजने का काम शुरू किया जा सकता है, हालांकि अभी पुष्टि होना बाकी है।
दरअसल, हाल ही में एक सदस्य ने ट्वीट कर EPFO से पूछा था कि आखिर कब तक हमारे खाते में ब्याज की राशि जमा की जाएगी। इसपर EPFO ( Employees’ Provident Fund Organization ) ने जवाब देते हुए लिखा कि फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए खाते में ब्याज की राशि जमा करने का प्रोसेस पाइपलाइन में है !
जल्द ही इसे क्रेडिट ( Credit ) किया जाएगा। जब भी ब्याज का भुगतान किया जाएगा पूरा किया जाएगा। ब्याज का कोई भी नुकसान नहीं होगा। बता दें कि EPF खाते में ब्याज को मंथली आधार पर ही कैलकुलेट किया जाता है, लेकिन इसे वित्तीय वर्ष के आखिरी में ही सदस्यों के खाते में जमा किया जाता है।
EPFO जानें कितनी कटौती, कितना फायदा
EPFO एक्ट के अनुसार, अगर किसी भी कर्मचारी के बेस-पे और DA का 12 फीसदी हिस्सा PF अकाउंट में किया जाता है। इस पर संबंधित कंपनी भी कर्मचारी के पीएफ अकाउंट ( PF Account ) में इतना ही यानी 12% जमा करती है।
हालांकि, कंपनी की ओर से किए जाने वाले कॉन्ट्रीब्यूशन में से 3.67 फीसदी EPF खाते में जाता है, जबकि बाकी का बचा हुआ 8.33% पैसा पेंशन स्कीम ( Pension Scheme ) में जाता है।
उदाहरण के तौर पर, अगर PF अकाउंट ( Provident Fund Account ) में 31 मार्च 2023 कर कुल 10 लाख रुपये जमा हैं, तो 8.15 फीसदी ब्याज दर होने पर ब्याज बढ़कर 81,500 रुपये होगा यानि सीधे 500 का लाभ।वही किसी कर्मचारी के खाते में 5 लाख रुपये की राशि जमा है !
तो फिर उसे नई ब्याज दर के अनुसार, 40,750 रुपये का इंटरेस्ट मिलेगा, जो इससे पहले 40,500 रुपये बनता था, यानी 250 रुपये का फायदा। वहीं 3 लाख रुपये जमा वाले कर्मचारी को 24,450 रुपये का ब्याज मिलेगा।
EPFO PF Update ऐसे चेक करें बैलेंस
Umang APP – अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें। टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं। यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।
SMS – एसएमएस से पीएफ बैलेंस जानने के लिए EPFO के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस करें।इसके लिए EPFO UAN LAN (भाषा) टाइप करना होगा।
अगर आपको अंग्रेजी में जानकारी चाहिए तो LAN की जगह ENG लिखें। हिंदी में जानकारी के लिए LAN की जगह HIN लिखें। हिंदी में अकाउंट की जानकारी लेने के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर इसे 7738299899 नंबर भेज दें और मैसेज आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
Employees’ Provident Fund Organization
EPFO वेबसाइट पर लॉग इन कर ई-पासबुक पर क्लिक करें। ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज पर आ जाएंगे।जहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा और फिर नया पेज खुलेगा और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा।यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ ( Employees’ Provident Fund ) बैलेंस मिल जाएगा।
Senior Citizens FD Rate Hike : वरिष्ठ नागरिकों को FD पर मिलेगा 9% से ज्यादा ब्याज, जाने नई दरें