EPFO Update : EPFO ने 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स को दी खुशखबरी, खाते में जल्द आने वाला है ब्याज का पैसा

EPFO Update : अगर आपके पास पीएफ खाता है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है ! आपको बता दें पीएफ खाते में ब्याज का पैसा आने वाला है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के बोर्ड सीबीटी की तरफ से फाइनेंस ईयर 2022 से 2023 के लिए ईपीएफ पर तय ब्याज 8.15 फीसदी दिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार ईपीएफ धारकों के खाते में ब्याज की रकम भी जल्द आएगी। बीते साल की तरह इसमें देरी नहीं होेगी। ब्याज ( PF Interest ) की रकम ईपीएफ धारकों के खाते में अगस्त महीने से आनी शुरू हो जाएगी। इस बारे में फाइनेंस डिपार्टमेंट की तरफ से बहुत ही जल्द ऑफिशियल रूप से घोषणा की जाएगी।

EPFO Update

आपको बता दें कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) ने तकीबन 7 करोड़ लोगों को मार्च में 8.15 फीसदी की दर से ब्याज देने का ऐलान कर दिया था। ईपीएफओ PF खाताधारकों के खाते में जमा रकम की काफी जगहों पर निवेश करता है। इस निवेश से होने वाली इनकम एक भाग ब्याज ( PF Interest ) के रूप में खाताधारकों को देता है।

Employees’ Provident Fund Organisation के 7 करोड़ से ज्यादा लाभ

इस समय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) के 7 करोड़ से ज्यादा मेंबर्स को लाभ होगा। एक कर्मचारी की बेसिक सैलरी 12 फीसदी की कमी EPF खाते के लिए की जाती है। अगर बात करें नियोक्ता की तो उसकी ओर से की गई कमी का 8.33 फीसदी भाग EPS में जाता है। जबकि बचा हुआ 3.67 फीसदी भाग EPF में जाता है। अगर आपका बेसिक वेतन 25 हजार रुपये है तो कंपनी और कर्मचारी दोनों मिलाकर EPF में हर महीने कुल कंट्रीब्यूशन ( PF Interest ) करीब 3,918 रुपये होगा। वहीं आपको EPS खाते में हर महीने 2,082 रुपये जाएंगे। पिछली बार सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन के कारण मेंबर्स के खाते में देर से पैसा आया था !

इस तरह करें PF Interest चेक

अपने पीएफ खाते  में बैलेंस ( PF Interest ) जानने के लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है। आप घर बैठे अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) की ऑफिशियल वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर अपना बैलेंस जान सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद E- पासबुक पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद आपको अपना यीएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा डालना होगा। ऐसा करने पर आपको पीएफ खाते से जुड़ी जानकारियां देखने लगेंगी। यहां पर आपको मेंबर्स की ID दिखेगी। इसे सेलेक्ट करेंगे तो आपको E-Passbook पर अपना पीएफ बैलेंस दिखने लगेगा।

EPFO Update

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं !
  • ‘Our Services” टैब पर क्लिक करें ! इसके बाद ‘For Employees’ का विकल्प चुनें !
  • नया पेज खुलने पर आपको ‘Member Passbook’ पर क्लिक करना होगा। यहां आपको अपना यूएएन ( Universal Account Number ) और पासवर्ड डालना होगा।
  • इसके बाद आपकी पासबुक खुल जाएगी ! इसमें आप देखेंगे कि आपके एंप्लॉयर और आपकी तरफ से कितना योगदान किया गया है और उस पर कितना ब्याज मिला है !
  • अगर आपका ब्याज ( PF Interest ) ईपीएफओ द्वारा क्रेडिट किया गया है, तो यह इसमें दिखाई देगा।

Employees’ Provident Fund Organisation

ऐप अपने उपयोगकर्ताओं को एक ही मंच पर विभिन्न सरकारी सेवाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है। यह उपयोगकर्ताओं को उनकी पीएफ बैलेंस ( PF Interest ) देखने, दावे जमा करने, उनके दावों को ट्रैक करने की अनुमति देता है ! जो लोग EPFO उमंग ऐप के माध्यम से सेवाओं का लाभ उठाने का इरादा रखते हैं, उन्हें पहले ऐप डाउनलोड करना चाहिए, फिर अपना फोन नंबर दर्ज करके और एक बार पंजीकरण पूरा करके शुरू करें । कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees’ Provident Fund Organisation ) सब्सक्राइबर इसका लाभ ले सकतें है !

Bank FD Disadvantages New Update : बैंक एफडी के नुकसान नई अपडेट