Indian Bank Special Scheme : 300 दिनों के निवेश पर 8% रिटर्न देने वाली 2 स्कीम जल्द होगी बंद

Indian Bank Special Scheme : गारंटी रिटर्न देने वाली एफडी ( Fixed Deposit ) स्कीम्स के निवेशकों के लिए इंडियन बैंक ( Indian Bank ) की 2 एफडी स्कीम्स अगस्त में समाप्त होने वाली हैं. हाइएस्ट ब्याज दर का फायदा पाने के इच्छुक निवेशकों को यह मौका भुना लेना चाहिए !

Indian Bank Special Scheme

सरकारी इंडियन बैंक ( Indian Bank ) की 2 स्पेशल एफडी ( Fixed Deposit ) स्कीम अगस्त महीने में बंद होने जा रही हैं. इन स्पेशल एफडी स्कीम में IND SUPER 400 DAYS और IND SUPER 400 DAYS शामिल हैं. दोनों स्कीम्स 8 फीसदी तक गारंटी रिटर्न दिया जा रहा है. इसलिए इन स्कीम्स में निवेश की समयसीमा समाप्त होने से पहले निवेशक पैसा डिपॉजिट कर मोटा मुनाफा बना सकते हैं !

400 दिन की Fixed Deposit पर निवेश समयसीमा

इंडियन बैंक ( Indian Bank ) के अनुसार स्पेशल रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट IND SUPER 400 DAYS में निवेश की समयसीमा 30 अगस्त 2023 .तक है. इस FD में 400 दिनों के लिए 10,000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम राशि को निवेश किया जा सकता है. इंडियन बैंक इस स्पेशल एफडी ( Fixed Deposit ) पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज दर दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दर और अति वरिष्ठ नागरिकों को 8.00% ब्याज दर देने की पेशकश की है !

300 दिन Fixed Deposit पर निवेश समयसीमा

इंडियन बैंक ( Indian Bank ) के अनुसार स्पेशल रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट IND SUPREME 300 DAYS को 1 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था और इसमें 31 अगस्त तक निवेश किया जा सकता है. 300 दिनों के टेन्योर वाली इस एफडी स्कीम पर निवेशक 5000 रुपये से लेकर 2 करोड़ से कम राशि डिपॉजिट कर सकते हैं. इंडियन बैंक इस स्पेशल एफडी ( Fixed Deposit ) पर सामान्य नगारिकों को 7.05% ब्याज दर दे रहा है तो वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज दर देने की घोषणा की है. जबकि, अति वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 7.80% ब्याज दर देगा !

Indian Bank की अन्य एफडी ब्याज दरें

इंडियन बैंक ( Indian Bank ) अपने सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी में निवेश का मौका देता है. इन एफडी ( Fixed Deposit ) स्कीम्स पर ब्याज दर 2.80% से 6.70% के बीच दी जाती है !

Indian Bank Special Scheme प्रीमेच्योर विड्रॉल नियम

इंडियन बैंक ( Indian Bank ) के अनुसार एफडी ( Fixed Deposit ) रकम को समयपूर्व निकासी के लिए बैंक में जमा टेन्योर के लिए उचित दर पर 1 फीसदी पेनाल्टी देनी पड़ेगी !

Seekho Kamao Yojana Traing Date : सीखो कमाओ योजना में ट्रेनिंग के लिए डेट हुई जारी, जानें