Jeevan Akshay Plan : जान लीजिए ये निवेश तरीका हर महीने आएगी 20 हजार की मोटी पेंशन, यहाँ समझे

Jeevan Akshay Plan : जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस योजना में ! आप अपने या अपने परिवार के सदस्यों के लिए निवेश कर सकते हैं ! आप चाहें तो इस योजना में निवेश पर सालाना, छमाही तिमाही या हर महीने पेंशन ले सकते हैं ! इस योजना में निवेशक को न्यूनतम 1 लाख रुपये का निवेश करना होगा ! इस एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में और भी कई फायदे हैं ! इसमें जब आप निवेश करते हैं यानी आपकी पॉलिसी जारी होती है ! उसके तीन महीने बाद तक आप लोन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं !

Jeevan Akshay Plan

जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की जीवन अक्षय 7 प्लान एकमुश्त भुगतान के बदले आपको 20 हजार रुपये प्रति माह की गारंटीड पेंशन मिलती है ! आपको बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम निवेश के समय यह सुनिश्चित करता है ! कि निवेश के आधार पर पॉलिसीधारक को पूरे जीवन भर प्रति माह कितनी पेंशन मिलेगी ! एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) के तहत आप अपने या परिवार के किसी सदस्य के नाम पर निवेश कर सकते हैं ! जीवन अक्षय में एकमुश्त पैसा जमा करने पर जीवनभर पेंशन मिलती है !

LIC Jeevan Akshay Policy

जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस योजना में ! इसे एक तरह से सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नॉन-पार्टिसिपेटिंग और पर्सनल एन्युटी पॉलिसी कहा जाता है ! जिसमें न्यूनतम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है ! अगर आप 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको 12,000 रुपये की सालाना पेंशन मिलेगी. 35 से 85 साल की उम्र के लोग जब चाहें पॉलिसी ले सकते हैं। इसमें परिवार के कोई दो सदस्य भी संयुक्त वार्षिकी ले सकते हैं। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में यहां पेंशन पाने के लिए 10 अलग-अलग विकल्प दिए गए हैं।

LIC की इस योजना में 20 हजार रुपये प्रति माह पेंशन पाने के लिए कितना निवेश करना होगा

जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की लाइफ पॉलिसी में एक ऐसा विकल्प है जिसमें एक प्रीमियम पर आपको हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। अगर आपको यह पेंशन हर महीने चाहिए तो आपको प्रति माह वाला विकल्प ही चुनना होगा। बारीक गणित के मुताबिक हर महीने 20,000 रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश करना होगा. इसके बाद एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी।

Jeevan Akshay Plan को यहाँ समझे

इस एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में आपको हर महीने 36000 रुपये पाने के लिए जीवन भर एक समान दर पर वार्षिक भुगतान का विकल्प लेना होगा। इसमें आपको हर महीने एकमुश्त पेंशन राशि मिलेगी. अगर आपकी उम्र 45 साल है और आप यह प्लान लेने जा रहे हैं तो 70 लाख रुपये का सम एश्योर्ड विकल्प चुनें तो आपको 71,26,000 रुपये का एकमुश्त प्रीमियम देना होगा। जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी में निवेश के बाद आपको हर महीने 36429 रुपये की पेंशन मिलेगी।

यह भी देखे : Atal Pension Scheme Details : बुढ़ापे में पैसों की नो टेंशन इतना करे निवेश और ले हर महीने 5000, देखे

Old Bajaj Platina Bike : दिवाली ऑफर में ख़रीदे मात्र 16 हजार में घर लाने का मौका, जानें डिटेल्स

Ayushman Card Apply 2023 : अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना बंद मोबाइल से बनेगा आयुष्मान कार्ड, देखे