Jeevan Anand Policy : आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के एक और बेहतरीन प्लान के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका नाम है एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) है। यह LIC का प्लान नंबर 815 है, दरअसल इस प्लान को पहले प्लान नंबर 915 के नाम से जाना जाता था लेकिन साल 2020 में LIC ने इस प्लान में कुछ बदलाव किए जिसके बाद इसे 815 नाम दिया गया !
Jeevan Anand Policy
अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) में सिर्फ 1400 रुपये जमा करने पर हमें 25 लाख कैसे मिलेंगे? क्योंकि आप भी LIC के उस प्लान में निवेश करने के बारे में सोच रहे होंगे ! तो आइए अब एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) की खासियत और उसकी पूरी डिटेल के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि आप भी इसका पूरा फायदा उठा सकें।
Life Insurance Corporation of India
इस प्लान की सबसे खास बात ये है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) का ये प्लान बाकी सभी प्लान से अलग है. अब जानिए ये अलग क्यों है. इस योजना में आपको निवेश का विकल्प तो मिलता ही है, साथ ही पूरा जीवन बीमा भी मिलता है, जो आम तौर पर अन्य योजनाओं में नहीं मिलता है ! और एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में टैक्स बचत और लोन की सुविधा भी मिलती है।
LIC Jeevan Anand Policy
एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) में आपको एंडोमेंट प्लान और संपूर्ण जीवन बीमा दोनों मिलते हैं। अब एंडोमेंट में आपको मैच्योरिटी पर मिलने वाले मैच्योरिटी बेनिफिट तो मिलेंगे, लेकिन आपकी LIC पॉलिसी यहीं खत्म नहीं होती है. इसके बाद भी जब तक आप जीवित रहेंगे आपको बीमा मिलता रहेगा। इसलिए भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी को संपूर्ण जीवन बीमा योजना भी कहा जाता है।
Jeevan Anand Policy आयु और पॉलिसी अवधि
इस एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) को करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। जब तक आप 75 वर्ष के हो जाएं, यह LIC ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी परिपक्व हो जानी चाहिए। यह पॉलिसी न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष के लिए की जा सकती है।
LIC Jeevan Anand Plan Latest Update
इस LIC ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी में न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है और इसके बाद आप इसे 5 हजार के गुणक में, जैसे एक लाख 5 हजार, 1 लाख 10 हजार, इस तरह बढ़ा सकते हैं। इस एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Plan ) में अधिकतम बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। आपको अपनी पॉलिसी अवधि के अनुसार प्रीमियम का भुगतान करना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपने 15 साल के लिए पॉलिसी कराई है तो प्रीमियम 15 साल तक भरना होगा। इसके साथ ही आप एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर या न्यू क्रिटिकल इलनेस राइडर जैसे राइडर्स भी ले सकते हैं।
Life Insurance Corporation of India
अब उदाहरण के तौर पर लेते हैं कि मान लीजिए आपकी उम्र 30 साल है, बीमा राशि 5 लाख रुपये है और एलआईसी जीवन आनंद प्लान पॉलिसी ( LIC Jeevan Anand Policy ) अवधि 35 साल है। इसके लिए आपको हर साल 15,900 रुपये या हर महीने 1350 रुपये का प्रीमियम देना होगा। इस प्रकार, आपका कुल भुगतान किया गया प्रीमियम 5,56,500 रुपये है। इसमें आपको मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये मिलते हैं, जिसमें 5 लाख आपकी बीमा राशि है, बोनस 8 लाख 50 हजार रुपये होगा और अंतिम अतिरिक्त बोनस 11 लाख 50 हजार रुपये होगा। आप उस पैसे को 5, 10 या 15 साल की किश्तों में भी ले सकते हैं. अगर आप 10 साल की किस्त लेते हैं तो आपको प्रति वर्ष 3 लाख 21 हजार रुपये मिलेंगे। यह भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) का सबसे खास प्लान है !
Check EPF Balance : पीएफ कर्मचारियों की सब टेंशन खत्म, इन तीन तरीकों से फटाफट चेक करें बैलेंस