Jeevan Shanti Plan : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) अपनी पॉलिसी से लोगों को मालामाल कर रही है। जिसमें एलआईसी न्यू जीवन शांति योजना भी शामिल हैं। इस एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) को लेने के बाद लोगों को बुढ़ापे में पेंशन की टेंशन खत्म हो जाती है। अगर आप रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता करते हैं तो LIC की ये पॉलिसी आपकी टेंशन को खत्म करने में बड़ी मदद कर सकती है।
Jeevan Shanti Plan
बता दें भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की ये पॉलिसी लिमिटेड निवेश पर बंपर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस साल इस पॉलिसी में कुछ संशोधन किया गया है। इसके तहत 5 फरवरी से इस एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) के लिए आवेदन करने वाले नए पॉलिसीधारकों को अब अधिक से अधिक ब्याज मिलेगा।
Life Insurance Corporation of India
वहीं LIC ( Life Insurance Corporation of India ) ने ये भी कहा है कि इस स्कीम के परचेज प्राइस में इजाफा कर दिया गया है। अब पॉलिसीधारकों को 1,000 रुपये के परचेज प्राइस पर 3 से 9.75 रुपये तक का इंसेंटिव मिल सकता है। ये इंसेंटिव चुने गए पीरियड के आधर पर मिलता है। इस महीने की शुरुआत में LIC ने खरीद मूल्य के लिए प्रोत्साहन को बढ़ाया था। एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) प्रोत्साहन 3 रुपये से लेकर 9.75 रुपये प्रति 1000 रुपये तक है। ये कीमत निवेश अवदि पर निर्भर करती है।
कैसे खरीद सकतें हैं LIC Jeevan Shanti Policy
अगर आप एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है। इस पॉलिसी को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह ही खरीदा जा सकता है। ये एक सालाना स्कीम है, जिसमें लोगों और उसके परिवार को काफी लाभ मिलेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) सभी वर्ग के लोगो तरह तरह की पॉलिसी लेकर आती है !
जानिए क्या है पात्रता
वहीं इस एलआईसी जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) को 30 साल से लेकर 79 साल का कोई भी शख्स खरीद सकता है। इस पॉलिसी में कम से कम 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं इस Jeevan Shanti Policy को खरीदने के बाद आपको ये पसंद नहीं आती है तो इसके आप आसानी से सरेंडर भी कर सकते हैं। इसके साथ में LIC ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी में लोन लेने की भी सुविधा मिलती है।
हर महीने मिलेंगे 11,192 रुपये : Life Insurance Corporation of India
LIC के इस प्लान के अनुसार, सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी की स्थिति में 10 लाख रुपये की जीवन शांति पॉलिसी ( LIC Jeevan Shanti Policy ) को खरीदने पर आपको 11,192 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ मिलता है। वहीं डिफर्ड एन्युटी में मासिक पेंशन 10576 रुपये हो सकती है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है !
ITR Filing : कल तक नहीं फाइल कर पाएं हैं ITR, न हों परेशान, 31 दिसंबर तक कर सकते हैं जमा