LIC Bima Ratna : 166 रूपए से शुरू करें निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं ₹50 लाख, देखे कैलकुलेशन

LIC Bima Ratna : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी बीमा कंपनी है। कंपनी की पॉलिसी लेने वाले लोगों में गरीब से लेकर अमीर तक सभी लोग हैं। आज हम आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी ( LIC Bima Ratna Policy ) के बारे में बताएंगे। इसमें 5 लाख रुपये निवेश कर आप मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपये तक पा सकते हैं। इसमें निवेश करके निवेशक अपनी शुरुआती जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Bima Ratna

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, व्यक्तिगत, बचत जीवन बीमा योजना है। दरअसल, यह मूल रूप से गारंटीशुदा बोनस के साथ एक मनी बैक योजना है। इस एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी ( LIC Bima Ratna Policy ) में मैच्योरिटी पर गारंटीशुदा बोनस दिया जाएगा। इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कम समय के लिए प्रीमियम देना होगा और गारंटी के साथ बोनस भी मिलेगा।

Life Insurance Corporation of India

इस एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी ( LIC Bima Ratna Policy ) में कम से कम 5 लाख रुपये का बीमा लेना अनिवार्य है। इस योजना में निवेश के लिए न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 वर्ष है। निवेशक अपनी सुविधा के अनुसार मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकता है। चूंकि यह गारंटीशुदा बोनस वाली LIC ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी है, इसलिए आप आसानी से गणना कर सकते हैं कि परिपक्वता पर आपको कितना बोनस मिलेगा।

Bima Ratna Policy अवधि और प्रीमियम भुगतान

यह पॉलिसी ( LIC Bima Ratna Policy ) 15 साल, 20 साल और 25 साल की अवधि में उपलब्ध है यानी आप इन तीनों में से कोई भी एक मैच्योरिटी अवधि चुन सकते हैं। पॉलिसी अवधि के अनुसार अलग-अलग वर्षों तक इसका प्रीमियम भी भरना होता है। अगर आप 15 साल की अवधि चुनते हैं तो आपको केवल 11 साल तक ही प्रीमियम देना होगा। 20 साल की अवधि में 16 साल और 25 साल की अवधि में 21 साल तक प्रीमियम देना होगा। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑनलाइन पता कर सकते है !

LIC Bima Ratna Policy की मुख्य विशेषताएं

  • एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी ( LIC Bima Ratna Policy ) में 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक निवेश संभव है।
  • इसमें कम से कम 15 साल के लिए न्यूनतम 5 लाख का सम एश्योर्ड लेना होगा।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी आपका भविष्य सवार सकती है।
  • 15 साल के लिए 5 लाख का सम एश्योर्ड लेकर आप 9,00,000 रुपये के करीब पा सकते हैं।
  • इसमें न्यूनतम 5 हजार रुपये मासिक प्रीमियम देना होगा। इस हिसाब से रोजाना करीब 166 रुपये की बचत करनी होगी।

Life Insurance Corporation of India

एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी ( LIC Bima Ratna Policy ) उन लोगों के लिए एक अच्छा निवेश विकल्प है जो गारंटीशुदा बोनस और कोष बनाने के लिए निवेश की तलाश में हैं। इसके लिए निवेशक आसानी से कैलकुलेट कर सकते हैं कि मैच्योरिटी पर उन्हें कितना बोनस दिया जाएगा, जिससे यह बचत और निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प बन जाता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान को आप किसी एलआईसी एजेंट या ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकते है !

SBI Special FD Holders Alert : इस FD स्कीम में निवेश करने से आपका पैसा दोगुना हो जाएगा