LIC Jeevan Labh Plan : निवेश के तौर पर काफी सारी स्कीम्स मिल जाती हैं। लेकिन अगर आप सभी स्कीम में सुरक्षा की गारंटी चाहें तो ये मुमकिन नहीं है। ऐसे में देश की नंबर बन पॉलिसी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) लोगों के लिए काफी सारी शानदार स्कीम चला रहा है। जिसमें हर आयु के लोगों के लिए पॉलिसी मौजूद हैं। इसमें एक एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeeavn Labh Policy ) है। जो कि सेफ्टी के साथ में तगड़ी सेविंग भी देती है। इन पॉलिसी में तगड़ा लाभ मिलता है। LIC की इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद बंपर रिटर्न मिलता है।
LIC Jeevan Labh Plan
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) सभी वर्ग के लोगो के लिए पॉलिसी लेकर आती है ! अगर आप ये पॉलिसी खरीदते हैं तो आपको प्रत्येक माह 7,572 की सेविंग करनी होगी। जिससे आप आने वाले भविष्य में 54 लाख रुपये तक जोड़ सकते हैं। ये एक लिमिटेड प्रीमियम और गैर लिंक्ड स्कीम है। ये पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर उसके परिवार को फाइनेंशियल लाभ देती है। ऐसे में अगर मैच्योरिटी तक पॉलिसी धारक जीवित रहता है तो उसको मोटी कम प्राप्त होती है। इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeeavn Labh Policy ) के तहत इनवेस्टरों को अपनी मर्जी से प्रीमियम की रकम और निवेश अवधि चुनने का अधिकार मिलता है।
Life Insurance Corporation of India
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeeavn Labh Policy ) पॉलिसीधारक की मृत्यु की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में परिवार के लिए भरोसेमंद वित्तीय सुरक्षा के रूप में कार्य करती है। इसके अलावा, यदि पॉलिसीधारक परिपक्वता अवधि तक जीवित रहता है, तो एकमुश्त राशि उसका इंतजार करती है। यह विशेष LIC ( Life Insurance Corporation of India ) योजना निवेशकों को बीमा पॉलिसी के लिए वांछित राशि और अवधि चुनने की सुविधा भी देती है।
जानें कैसे मिलेंगे 54 लाख रुपये : LIC Jeeavn Labh Plan
आपको बता दें इस LIC पॉलिसी में मिनिमम 18 साल के लोग और मैक्जिमम 59 साल के लोग निवेश कर सकते हैं। अगर कोई शख्स 25 साल की आयु में एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeeavn Labh Policy ) खरीदता है तो उसको हर महीने 7,572 रुपये या फिर हर रोज 252 रुपये इनवेस्ट करने होंगे। इसका अर्थ है कि सालाना 90,867 रुपये जमा करने होंगे। वहीं अगर निवेशक 20 लाख रुपये जमा करेगा तो उसको मैच्योरिट पर 54 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा इसमें मैच्योरिटी पर आपको रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस आदि का लाभ मिलेगा। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान को आप ऑनलाइन भी खरीद सकते है !
Life Insurance Corporation of India
एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) पॉलिसी धारकों को 10, 15 या 16 साल की अवधि के प्रीमियम भुगतान शर्तों को चुनने में सक्षम बनाती है। 16, 21 या 25 साल के बाद पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर उन्हें जमा राशि वापस मिल जाएगी। पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक के निधन की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, नामांकित व्यक्ति को बीमित राशि और लागू बोनस सहित पॉलिसी के व्यापक लाभ प्राप्त होते हैं। इस LIC ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी में मृत्यु लाभ का बहुत महत्व है, क्योंकि यह पॉलिसीधारक की मृत्यु पर सुनिश्चित राशि की वापसी की गारंटी देता है, बशर्ते पॉलिसी चालू हो और सभी प्रीमियम समय पर भुगतान किए जाते हैं।
PPF Account For Minor : आपके बच्चे को लखपति बना सकता है PPF खाता, जानिए इससे जुड़े नियम