LIC Jeevan Nidhi Policy : बुढ़ापे में स्वास्थ्य से जुड़ी काफी सारी समस्याएं आ जाती है। लगातार बढ़ रही महंगाई में सभी प्रकार के खर्च होने लगते हैं। ऐसे में ये जरुरी हो जाका है कि अपने आने वाले भविष्य को पैसे की तंगी से बचाने के लिए अभी से तैयारी शुरु कर लें।
LIC Jeevan Nidhi Policy
मौजूदा समय में हर कोई अपना रिटायरमेंट प्लान बना रहा है। दरअसल रिटायरमेंट होने के बाद रेगुलर इनकम खत्म हो जाती है। इस कारण से लोग नौकरी के समय पैसों को जोड़ना शुरु कर देते हैं।
बुढ़ापे में स्वास्थ्य से जुड़ी काफी सारी समस्याएं आ जाती है। लगातार बढ़ रही महंगाई में सभी प्रकार के खर्च होने लगते हैं। ऐसे में ये जरुरी हो जाका है कि अपने आने वाले भविष्य को पैसे की तंगी से बचाने के लिए अभी से तैयारी शुरु कर लें।
Life Insurance Corporation Update
आपके बुढ़ापे को सुरक्षित करने के लिए LIC की न्यू जीवन निधि योजना ( LIC Jeevan Nidhi Policy ) काफी कम साबित हो सकती है। इस पॉलिसी में रेगुलर प्रीमियम भरने की सुविधा मिलती है।
बेहद काम की है एलआईसी की पेंशन पॉलिसी
एलआईसी जीवन निधि पॉलिसी ( LIC Jeevan Nidhi Policy ) देश की मशहूर पेंशन स्कीम में से एक है। ये स्कीम उन लोगों के लिए लाभदायक है। जिनकी आय काफी कम है। इस पॉलिसी के तहत हर रोज 72 रुपये का निवेश रिटायरमेंट के बाद 25 हजार रुपये से ज्यादा मंथली पेंशन का लाभ मिल सकता है।
एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी को 20 साल से 58 साल की आयु का कोई भी शख्स ले सकता है। इस स्कीम के तहत पेंशन के साथ-साथ बीमा स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही हर साल 6 साल बोनस की भी गारंटी मिलती है। इसमें निवेश करने पर टैक्स छूट मिलती है।
LIC Jeevan Nidhi Policy : ये रहा पूरा कैलकुलेशन
LIC की इस पॉलिसी ( LIC Jeevan Nidhi Plan ) का टैन्योर 7 साल से 35 साल तक है। इसमें निवेशक पेमेंट के लिए मंथली, त्रैमासिक, छमाही, सालाना पेमेंट का ऑप्शन चुन सकते हैं।
स्कीम के तहत यदि कोई निवेशक 20 साल की आयु में पॉलिसी ( LIC Jeevan Nidhi Policy ) के तहत 25 साल तक 72 रुपये हर रोज इनवेस्ट कर सकते हैं तो उसे 10 लाख रुपये तक का बीमा मिलता है।
इसके साथ ही रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ भी मिलता है। स्कीम से संबंधित जानकारी के लिए Life Insurance Corporation की पास की शाखा में या फिर ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
MP Teerth Darshan Yojana : तीर्थ दर्शन योजना में नए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द उठाये मौके का फायदा