LIC Jeevan Shanti Policy : Life Insurance Corporation की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त स्कीम जारी की गई है ! और इसमें आपको हर महीने पेंशन ( Pension ) का लाभ मिलेगा LIC की इस स्कीम का नाम जीवन शांति स्कीम ( LIC Jeevan Shanti Policy ) है ! जिसमें आपको हर महीने 50 हजार रु तक की पेंशन मिल सकती है ! और इसमें आपको एक सुविधा और मिलती है आप पेंशन मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी ले सकते।
LIC Jeevan Shanti Policy
इस Life Insurance Corporation पालिसी में आप कम से कम 1.5 लाख रु तक के निवेश की शुरुआत कर सकते है ! अगर आप इस स्कीम ( LIC Jeevan Shanti Policy ) में निवेश करते है तो आपको रिटायरमेंट के बाद अच्छी पेंशन ( Pension ) मिलेगी इस स्कीम के तहत 30 वर्ष से 79 वर्ष की उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते है !
लेकिन इसमें निवेश की अधिकतम सीमा नहीं है आप जितना चाहे निवेश कर सकते है ! लेकिन आप अच्छी पेंशन ( Pension ) लेना चाहते है तो आपको मोटी रकम का निवेश करना होगा आइये जानते है कैलकुलेशन !
LIC Policy Latest Update
Life Insurance Corporation की इस स्कीम में यदि आप सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी में 10 लाख का निवेश करते है ! तो आपको हर महीने 11,192 रु पेंशन ( Pension ) के रूप में मिलेंगे अगर आप न्यूनतम 1.5 लाख रु का निवेश करते है तो आपको एक हजार रु मासिक पेंशन मिल जाती है !
यदि आप चाहते है की आपको एक लाख रु महीना पेंशन ( Pension ) मिले तो आपको 12 वर्ष के लिए एक करोड़ रु की राशि का निवेश करना होगा और इसके बाद जब आपकी पालिसी ( LIC Jeevan Shanti Plan ) मैच्योर हो जाती है तो आपको आपको 1.06 लाख रुपये प्रति माह पेंशन मिलेगा !
LIC Jeevan Shanti Policy : हर महीने 50 हजार पेंशन
अगर आप चाहते है की आपको हर महीने 50 हजार की पेंशन ( Pension ) राशि मिले तो आपको 50 लाख का निवेश करना होगा और Life Insurance Corporation मैच्योरिटी के बाद आपको 53,460 रुपये प्रति माह मासिक पेंशन मिलेगी !
PNB Bank New Update : पीएनबी ग्राहक 31 अगस्त तक पूरा कर लें ये काम,नहीं तो आपका खाता