LIC Jeevan Tarun Plan 834 : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है ! एलआईसी समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए योजनाएं लाती रहती है ! एलआईसी ( LIC ) के पास हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं और योजनाएं हैं ! इसी क्रम में एलआईसी बच्चों को ध्यान में रखते हुए एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Plan 834 ) लेकर आई है !
LIC Jeevan Tarun Plan 834
यह एक प्रकार की पार्टिसिपेटिंग नॉन-लिंक्ड लिमिटेड प्लान है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान से आप अपने बच्चों की सुरक्षा के साथ-साथ बचत भी कर सकते हैं ! इस एलआईसी जीवन तरुण प्लान 834 ( LIC Jeevan Tarun Plan 834 ) में आप बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए निवेश कर सकते हैं ! इस LIC पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की उम्र कम से कम! 90 दिन और अधिकतम 12 साल होनी चाहिए !
LIC Jeevan Tarun Policy
इस एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Tarun Plan ) के लिए बच्चे की 20 साल की उम्र तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा ! बच्चे के 25 साल के होने के बाद आपको पॉलिसी का लाभ मिलेगा ! LIC जीवन तरुण पॉलिसी न्यूनतम 75,000 रुपये की बीमा राशि के लिए ली जा सकती है ! इसकी अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी बच्चे के नाम पर ही ली जा सकती है ! और इससे मिलने वाली रकम बच्चे को ही दी जाती है !
LIC Jeevan Tarun Plan 834 में इवेस्ट कर मिल सकते हैं लाखों
एलआईसी जीवन तरुण प्लान 834 ( LIC Tarun Plan ) एक पार्टिसिपेटिंग लिमिटेड पेमेंट स्कीम है ! जब तक आपका बच्चा 20 साल का नहीं हो जाता तब तक आपको प्रीमियम का भुगतान करना होगा ! इस LIC पॉलिसी में आप अपनी सुविधा के अनुसार तीन महीने, छह महीने और सालाना प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी में आप इस तरह भुगतान कर सकते है !
Life Insurance Corporation of India
अगर आप जीवन तरुण पॉलिसी 834 ( LIC Tarun Plan ) में हर दिन 150 रुपये का निवेश करते हैं, तो सालाना प्रीमियम 54000 रुपये होगा ! इसका मतलब है कि 8 साल में आपका निवेश 4,32000 रुपये हो जाएगा ! इसके साथ ही आपको निवेश पर 2,47,000 रुपये का बोनस भी मिलेगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इस पॉलिसी की सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये होगी ! जिसके बाद आपको 97000 रुपये लॉयल्टी बोनस के तौर पर मिलेंगे ! इस तरह आपको इस एलआईसी ( LIC ) पॉलिसी के तहत 8,44,550 रुपये मिलेंगे !
क्या है LIC Jeevan Tarun Plan में डेथ बेनिफिट
जोखिम शुरु होने से पहले LIC पॅालिसी के अवधि के दौरान अगर पॅालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है ! तो प्रीमियम, एक्सट्रा प्रीमियम, राइडर प्रीमियम! इंटरेस्ट और टैक्स को भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) से हटाकर राशि दी जाती है ! दूसरी ओर, यदि जोखिम शुरू होने के बाद पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है ! तो इस समय किए गए भुगतान को मृत्यु पर बीमित राशि कहा जाता है ! एलआईसी जीवन तरुण प्लान 834 ( LIC Jeevan Tarun Plan ) आपके बच्चे के लिए खास है !
Life Insurance Corporation of India
इसके ( LIC Jeevan Tarun Plan 834 ) तहत पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर वार्षिक प्रीमियम राशि का 10 गुना राशि का भुगतान किया जाएगा ! अन्यथा LIC प्लान में 125 प्रतिशत सम एश्योर्ड दिया जाएगा ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने बच्चो के लिए कई प्रकार के प्लान शुरू किए है !
Post Office Fixed Deposit Facility : पोस्ट ऑफिस में FD खोलने पर मिलता है इतना ब्याज, यहां जानें