Post Office KVP Scheme : पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम, मात्र इतने दिनों में पैसा दोगुना, जानें फटाफट

Post Office KVP Scheme : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) बुरे वक्त में सारी जमा पूंजी काम आती है. लेकिन लोग इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि कहां निवेश करें और कहां निवेश न करें। जिसमें निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहेगा और रिटर्न भी अच्छा मिलेगा। ऐसे में आज हम एक ऐसी किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) के बारे में बताने जा रहे हैं जहां निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है और साथ ही शानदार रिटर्न भी मिलता है। यानी इसमें दोगुना रिटर्न मिलता है.

Post Office KVP Scheme

पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में दरअसल हम जिस योजना की बात कर रहे हैं उसका नाम किसान विकास पत्र योजना है। यह भारत सरकार की एकमुश्त निवेश योजना है। जहां एक निश्चित अवधि में आपका पैसा दोगुना हो जाता है. केवीपी देश के डाकघरों और बड़े बैंकों में भी मौजूद है। केंद्र सरकार ने किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) पर ब्याज 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है, यानी अब इस योजना में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

Post Office KVP Scheme Latest Update

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करने वालों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसमें सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वाइंट अकाउंट की भी सुविधा मिलती है. वहीं, यह योजना नाबालिगों के लिए उपलब्ध है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) जिसकी देखभाल अभिभावक को करनी होती है. यह योजना हिंदू, अविभाजित परिवार यानी एचयूएफ या एनआरआई आदि के अलावा अन्य ट्रस्टों के लिए लागू है। केवीपी में निवेश के लिए 1000 रुपये, 5 हजार रुपये, 10 हजार रुपये और 50 हजार रुपये तक के सर्टिफिकेट हैं जिन्हें खरीदा जा सकता है।

Kisan Vikas Patra Scheme कितना मिलता है ब्याज

आपको बता दें कि इस साल केंद्र सरकार ने इस योजना की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. अब किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश पर आपको सालाना 7.5 फीसदी का रिटर्न मिलता है. पहले पैसा दोगुना होने में 120 महीने लग रहे थे. लेकिन अब आपका पैसा 5 महीने यानी 115 महीने यानी 9 साल 7 महीने से पहले ही दोगुना हो जाएगा। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) अगर आप इसमें एक बार में 2 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको 115 महीने में 4 लाख रुपये वापस मिलेंगे। इसकी अच्छी बात यह है कि इस योजना में ब्याज का भी फायदा मिलता है.

Kisan Vikas Patra

वहीं, इस किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश की गई रकम को 2.5 साल में भुनाया जा सकता है। KVP को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर किया जा सकता है. केवीपी में एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को योजना हस्तांतरित कर सकता है। केवीपी योजना में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) किसान पत्र पासबुक के आकार में जारी किया जाता है।

Awas Yojana Beneficiary List : इन लोगों के खाते में आएगा आवास योजना का पैसा , यहाँ देखें नई लिस्ट