Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस में हर महीने मोटी कमाई, मिलेगी 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर

Post Office MIS Scheme : अगर आप हर महीने एक फिक्स्ड इनकम करना चाहते है तो आपको कुछ निवेश तो करना ही होगा। क्योकि पैसे को पैसा ही खींचता है ये बात तो आपने सुनी ही होगी। तो आपको बताने जा रहे है डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के बारे मे। जिसमे एक बार अगर आप निवेश करते है तो आपको अगले पांच साल तक हर महीने एक निश्चित राशि मिलती रहती है इसमें आपको 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है आइये जानते है पोस्ट ऑफिस मंथली सेविंग स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) के बारे में !

Post Office MIS Scheme

डाक घर ( Post Office ) में अलग अलग तरह की कई योजनाओ को चलाया जा रहा है जिसमे लोगो को अच्छा बयाज दिया जा रहा है इसमें कुछ छोटी निवेश अवधि की योजनाए है तो कुछ लम्बी अवधि की योजना है इसमें एक योजना डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) की भी है ! जिसमे आपको एक बारे निवेश करना होता है इसके बाद आपके खाते में हर महीने ब्याज राशि के रूप में एक निश्चित रकम आनी शुरू हो जाती है !

Post Office Monthly Income Scheme Latest Update

जो आपके डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) अकाउंट में जमा होती रहती है और इसमें न्यूनतम 1 हजार रु से शुरू कर सकते है और निवेश राशि पर आपको Post Office MIS Scheme में 7.4 प्रतिशत कर दिया गया है ! सरकार की तरफ से हाल ही में इसकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है MIS यानि की Post Office Small Saving Scheme को आमतौर पर लोग मासिक पेंशन स्कीम के तौर पर देखते है जिसमे उनको निश्चित राशि के निवेश पर हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त होती है ! और ये पांच वर्ष के लिए चलती है इसके बाद निवेश राशि आपको वापस मिल जाती है !

निवेश एवं ब्याज

Post Office Small Saving Scheme में आप कम से कम एक हजार रु के निवेश से खाता खुलवा सकते है और इसमें अधिकतम 15 लाख रु तक जमा कर सकते है इसमें भी नियम है। इस डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत दो प्रकार के खाते खोले जाते है इसमें एक सिंगल अकॉउंट होता है और एक जॉइंट अकॉउंट होता है। यदि आपने Post Office Small Saving Scheme में सिंगल अकॉउंट लिया है तो आप अधिकतम 9 लाख रु जमा कर सकते है और यदि आपने जॉइंट अकॉउंट लिया है तो आपको 15 लाख रु तक जमा करने की सुविधा मिलती है और ये जोखिमरहित निवेश है इसमें आपको गारंटेड ब्याज मिलता है !

Post Office MIS Scheme मेचोरिटी अवधि

पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) के पूर्ण होने की अवधि पांच वर्ष की होती है इसके बाद आपको निवेश राशि और ब्याज राशि वापस कर दी जाती है लेकिन आप इसको आगे भी बढ़ा सकते है पांच वर्ष के लिए आप चाहे तो Post Office Small Saving Scheme को आगे बढ़ा सकते है ये योजना काफी पॉपुलर है जिसके चले सरकार ने 1 अप्रैल 2023 को इस डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) के तहत मिलने वाली ब्याज दरों में संशोधन किया है और ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद इसमें 7.4 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है !

Post Office Monthly Income Scheme ब्याज में नहीं लगेगा टैक्स

MIS में अपने जो निवेश किया है उस निवेश पर आपको जो ब्याज राशि मिलती है उसमे आपको TDS देना है लेकिन निवेश की गई राशि पर आपको TDS नहीं देना होगा। आइये जानते है आपकी कमाई इस डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में कितनी होने वाली है !

PM Mudra Loan Apply : बिना गारंटी के पाएं 10 लाख का सरकारी लोन, यहां करें ऑनलाइन आवेदन