Post Office RD Scheme : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में निवेश के लिए कई अलग अलग योजनाओ को चलाया जा रहा है ! जिसमे आपको अच्छा खासा ब्याज मिलता है और इन योजनाओ में शामिल है POST OFFICE RD SCHEME जिसमे जुलाई के महीने में ब्याज दरों में बदलाव किया गया है ! पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपाजिट स्कीम ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) निवेश के लिए काफी अच्छी स्कीम मानी जाती है इसमें सुरक्षित निवेश की गारंटी होती है !
Post Office RD Scheme
एक जुलाई से इस डाकघर आरडी योजना ( Post Office RD Scheme ) में ब्याज दर को 6.2 से बढ़कर 6.5 कर दिया गया है ! अब आपको निवेश करने पर 6.5 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि दी जाएगी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की तरफ से शुरू की गई इसमें आप 100 रु से निवेश करना शुरू कर सकते है ! आइये जानते है इसमें कितने निवेश पर क्या ब्याज मिलेगा !
Post Office Recurring Deposit Scheme Investment
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आप न्यूनतम 100 रु के निवेश से शुरू कर सकते है और इसमें 2 हजार , 3 हजार , 4 हजार , 5 हजार और अधिक तक निवेश कर सकते है ! यदि आप 2 हजार की राशि निवेश करते है तो आपको डाकघर आरडी योजना ( Post Office RD Scheme ) में 6.5 की ब्याज दर के हिसाब से स्कीम के मचोरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद 1,41,983 रु का फायदा होता है !
इस डाकघर आरडी योजना ( Post Office RD Scheme ) में आपका सालाना निवेश 24 हजार रु का होता है और पांच साल में आपका निवेश 120000 रु हो जाता है ! इस पर ब्याज के रूप में आपको 21983 रु मिलते है वही पर आप यदि 3 हजार रु का निवेश करते है ! तो आपको इसमें पांच वर्ष बाद 32,972 रु ब्याज राशि प्राप्त होती है जो की 6.5 की ब्याज दर से मिलती है ! इसमें आपका पांच वर्ष का कुल निवेश एक लाख 80 हजार रु का होता है और आपको कुल 212972 रु रिटर्न मिलते है !
4000 हजार के निवेश पर ब्याज
यदि आप 4 हजार रु का मंथली निवेश करते है तो सालाना आपका निवेश 48000 रु का होता है ! और इसमें आपको पांच साल में 43968 रु ब्याज राशि के रूप में मिलते है ! जो की 6.5 की ब्याज दर से मिलता है इन पांच सालो के दौरान आपका निवेश कुल 240000 रु का होता है ! और इस डाकघर आरडी योजना ( Post Office RD Scheme ) में ब्याज मिलाकर आपको 283968 रु की राशि मिलती है !
Post office Recurring Deposit Scheme 5000 हजार का निवेश
अगर आपने डाकघर आरडी योजना ( Post Office Recurring Deposit Scheme ) में सालाना 60 हजार का निवेश किया है ! तो आपको पांच वर्ष बाद 354954 रु मिलते है ! इसमें आपकी कुल निवेश राशि 300000 रु की होगी ! और इसमें आपको 6.5 की ब्याज दर से ब्याज राशि 54954 रु मिलते है ! जो कुल निवेश के साथ मिलाकर 354954 रु आपकी राशि बनती है !
Pension Plan : ये सरकारी स्कीम है खास, बुढ़ापे में होगी ठाठ, हर महीने मिलेगी 9,250 रुपये पेंशन