Post Office TD Scheme Update : पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की 1 साल की टीडी स्कीम पर 6.90 फीसदी और 2 साल पर ब्याज दर 7 फीसदी है। इसके अलावा 3 साल की जमा पर 7 फीसदी और 5 साल की जमा पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। ये ब्याज दर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक लागू है।
Post Office TD Scheme Update
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) के पास काफी सारी ऐसी स्कीम हैं जो कि लोगों को मालामाल करने के लिए चलाई जा रही हैं। इस लेख में हम एक ऐसी ही खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बिना किसी रिस्क के पैसा निवेश कर सकते है।
साथ में गारंटी के साथ में रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल हम पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्कीम का बात कर रहे हैं वह स्मॉल सेविंग स्कीम्स ( Small Savings Schemes ) है। ये स्कीम लोगों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन के रूप में है। बता दें पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम ( Post Office Time Deposit Scheme ) में 1, 2, 3 और 5 सालों का एकमुश्त पैसा निवेश कर सकते हैं इसके बाद पैसे पर अच्छी खासी ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस टीडी स्कीम में मिलने वाली ब्याज
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की 1 साल की टीडी स्कीम पर 6.90 फीसदी और 2 साल पर ब्याज दर 7 फीसदी है। इसके अलावा 3 साल की जमा पर 7 फीसदी और 5 साल की जमा पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जा रहा है। ये ब्याज दर 1 जुलाई से 30 सितंबर 2023 तक लागू है।
5 लाख पर 5 साल में मिलेगा 2.25 लाख ब्याज
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की टीडी के अनुसार, 5 साल के लिए 5 लाख रुपये डिपॉजिट करते हैं, तो मैच्योरिटी की रकम 7 लाख 24 हजार 974 रुपये मिलेंगे। ब्याज से 2 लाख 24 हजार 974 रुपये की कमाई होगी।
सरकार की तरफ से पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की स्मॉल सेविंग स्कीम्स की जमा दरों की समीक्षा हर तिमाही की जाती है। इसका मतलब ये है कि हर तिमाही ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। लेकिन टर्म डिपॉजिट में जमा के समय तय ब्याज दर में पूरी मैच्योरिटी के समय तक रहता है।
5 साल की टीडी पर मिलेगा टैक्स डिडक्शन
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में 5 साल की टीडी पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है। इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। यहां पर ध्यान दें कि टीडी में मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्सेबल होती है।
Post Office TD Scheme Update
पोस्ट ऑफिस टीडी ( Post Office TD ) के तहत सिंगल खाता और ज्वाइंट खाता दोनों ही खोल सकते हैं। ज्वाइंट खाते में अधिकतम 3 वयस्कों को शामिल किया जा सकता है।
यहां पर मिनिमम 1 हजार रुपये में खाता खुलवा सकते हैं। इसके बाद आप इसमें 100 रुपये के मल्टीपल इनवेस्ट कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट ( Post Office Time Deposit ) में निवेश की कोई सीमा नहीं है।
Jeevan Kiran Policy : एलआईसी की खास पॉलिसी, निवेशकों को हो रहा दोगुना लाभ, मिल रहा 125 फीसदी रिटर्न