PPF Investment : PPF निवेशकों की खुली किस्मत, हर रोज करें बस इतनी बचत जल्द बन जाएंगे करोड़पति

PPF Best Investment : केंद्र सरकार की ओर से आम जनता के लिए काफी सारी स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है। जिसमें देश के सभी सेक्टर साथ दे रहे हैं। अब पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में पैसा लगाने वालों को खास तोहफा मिल रहा है। इसको लेकर पीएनबी ने एक ट्वीट किया है। आपको बता दें देश का सरकारी बैंक पीएनबी ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा लेकर आया है। PPF में आपको सरकारी स्कीम में अधिक लाभ मिलने वाला है।

PPF Best Investment

पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्टीट में लिखा है कि अब आपकी भी सेविंग्स होगी और टैक्स में भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा बैंक ने कहा कि अब से आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में पैसा जमा करने के लिए बैंक शाखा जानें की आवश्यकता नहीं है। आप घर में बैठे ही पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं। आइये जानते है PPF स्कीम की इस नयी सुविधा के बारे में

Public Provident Fund Investment

PPF स्कीम में आप मिनिमम 500 रुपये का निवेश शुरु कर सकते हैं। आप इसको अपने पास के पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक में कहीं से भी खुलवा सकते हैं। 1 जनवरी 2023 के बाद से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ मिल रहा है और पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम की मैच्योरिटी 15 साल की है।

5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं PPF Best Investment

अगर आपने इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में पैसा निवेश किया है तो आप इस PPF स्कीम में निवेश प्रोसेस को 5-5 सालों के लिए आगे बढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा। इसमें उसे योगदान जारी रखने या फिर न रखने का भी ऑप्शन मिलता है। ज्यादा जानकारी के लिए https://www.pnbindia.in/public-provident-fund.html पर विजिट कर सकते हैं।

Public Provident Fund मिलेगी टैक्स में छूट

PPF में निवेशकों को टैक्स में छूट भी मिलती है। इस स्कीम के तहत आप धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट ले सकते हैं। इस स्कीम में ब्याज के द्वारा कमाई गई रकम में टैक्स बेनिफिट मिलता है। इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम में 5 साल पूरे होने के बाद आप लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Highest Bank FD Rate : इस बैंक ने निवेशकों के लिए 9.1 फीसदी ब्याज दर का किया ऐलान, देखें डिटेल