SBI FD Calculator : बैंक ने FD की ब्याज दरें बढ़ाईं, जानें अब कितना मिलेंगा ब्याज

SBI FD Calculator : देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने अलग-अलग मैच्‍योरिटी वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्‍याज दरों में इजाफा किया है ! State Bank of India ने 2 करोड़ रुपये से कम के 1, 2, 3 और 5 साल की मैच्‍योरिटी वाले डिपॉजिट पर ब्‍याज दरों में 0.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है !

SBI FD Calculator

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) बैंक की नई जमा दरें (SBI FD Interest Rate 2023) 15 फरवरी 2023 से लागू हो गई हैं ! बैंकों की तरफ से कर्ज महंगा करने के साथ-साथ जमा पर भी ब्‍याज दरों में इजाफा किया जा रहा है ! इससे पहले, एसबीआई ने 13 दिसंबर 2022 को फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्‍याज दरें बढ़ाई थीं ! आइए समझते हैं नई दरें लागू होने के बाद 1 लाख रुपये की एफडी पर 1, 2, 3 और 5 साल में फायदा कितना बढ़ जाएगा.

State Bank of India ₹1 लाख का 1 साल के डिपॉजिट पर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने 1 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 6.80 फीसदी किया है ! यानी, जमा दरों में 0.05 फीसदी का फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) इजाफा किया है ! अगर आपने 1 लाख रुपये 1 साल के जमा कराए हैं, तो आपका फायदा 1,06,923 रुपये से बढ़कर 1,06,975 रुपये हो जाएगा ! इस तरह नई दरों पर आपको 52 रुपये का ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा.

State Bank of India : ₹1 लाख का 2 साल के डिपॉजिट पर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने 2 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.75 फीसदी से बढ़ाकर 7 फीसदी किया है ! यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है ! अगर आपने 1 लाख रुपये 2 साल के जमा कराए हैं, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) तो आपका फायदा 1,06,923 रुपये से बढ़कर 1,07,186 रुपये हो जाएगा ! इस तरह नई दरों पर आपको 263 रुपये का ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा.

SBI FD Calculator: ₹1 लाख का 3 साल के डिपॉजिट पर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने 3 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है ! यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है ! अगर आपने 1 लाख रुपये 3 साल के जमा कराए हैं, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) तो आपका फायदा 1,06,398 रुपये से बढ़कर 1,06,660 रुपये हो जाएगा ! इस तरह नई दरों पर आपको 262 रुपये का ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा !

State Bank of India : ₹1 लाख का 5 साल के डिपॉजिट पर

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) ने 5 साल की मैच्‍योरिटी वाली डिपॉजिट पर ब्‍याज दरें 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी किया है ! यानी, जमा दरों में 0.25 फीसदी का इजाफा किया है ! अगर आपने 1 लाख रुपये 5 साल के जमा कराए हैं, फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) तो आपका फायदा 1,06,398 रुपये से बढ़कर 1,06,660 रुपये हो जाएगा ! इस तरह नई दरों पर आपको 262 रुपये का ज्‍यादा ब्‍याज मिलेगा !

SBI FD Calculator सीनियर सिटीजन को और ज्‍यादा फायदा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ( State Bank of India ) सीनियर सिटीजन को आधा फीसदी (0.50%) ज्‍यादा ब्‍याज ऑफर करता है ! वहीं, सीनियर सिटीजन को ‘वीकेयर डिपॉजिट’ स्‍कीम के अंतर्गत 5 साल या उससे ज्‍यादा के टेन्‍योर वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर आधा फीसदी और ज्‍यादा ब्‍याज मिलता है ! यानी, कुल 1 फीसदी का फायदा होगा ! इस तरह, अगर इस स्‍कीम में सीनियर सिटीजन 1 लाख जमा करते हैं, तो फायदा 1,38,042 रुपये बढ़कर 1,44,995 रुपये हो जाएगा ! इस तरह, नई दरों पर सीनियर सिटीजन को 6,953 रुपये का फायदा होगा ! ‘SBI Wecare’ का फायदा 31 मार्च 2023 तक लिया जा सकेगा !

State Bank of India

बता दें, 5 साल की एफडी पर इनकम टैक्‍स सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख तक डिडक्‍शन क्‍लेम कर सकते हैं ! 5 साल की टैक्‍स सेवर एफडी का फायदा सभी ग्राहकों को मिलता है ! यहां यह भी जान लें कि फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर मिलने वाला ब्‍याज टैक्‍सेबल होता है !

Vridha Pension Scheme : कमज़ोर वर्ग के बुजुर्ग लोगो को सरकार ऐसे देती है 500 रु प्रतिमाह, देखे कैसे