UIDAI News : आधार कार्डधारक इस तारीख तक उठाएं महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ, देरी की तो होगा नुकसान

UIDAI News : अगर आप आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) धारक हैं तो फिर यह बहुत ही बढ़िया मौका है, क्योंकि सरकार ने अब एक ऐसा नियम बना दिया है जो हर किसी का दिल जीत रहा है। अब 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट ( Aadhaar Card Update ) कराने की सोच रहे हैं तो प्लीज देर नहीं करें, क्योंकि एक ऑफर चल रहा है। आपने इस ऑफर को हाथ से निकाला तो फिर पछतावा करना होगा।

UIDAI News

अगले डेढ़ महीने तक आप सरकार के द्वारा बनाए गे नियम कायदों का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल, आधरा कार्ड ( Aadhaar Card ) बनाने वाली संस्था UIDAI ने अब अपडेट कराने की तारीख में इजाफे के साथ फ्री सेवा का ऐलान किया हुआ है। फ्री सेवाल का लाभ आप तय तारीख तक ही ले सकते हैं, जिसके बाद हो चार्ज लगाया जाने की उम्मीद है।

जानिए Aadhaar Card से जुड़ी जरूरी बातें

यूआईडीएआई ( UIDAI ) ने अब एक ऐसा नियम ना दिया है, जो हर किसी का दिल जीत रहा है। 10 साल पुराने ( Aadhaar Card ) को आप आराम से 14 सितंबर 2023 तक फ्री में अपडेट कराने का काम करवा सकते हैं। सरकार की यह मुफ्त सुविधा ( Aadhaar Card Update ) देख लोगों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। सरकार की ओर से यह फ्री सुविधा 15 मार्च 2023 से चलाई जा रही है, जिसका लोग बढ़चढ़कर फायदा प्राप्त कर रहे हैं।

UIDAI News Update

इससे पहले आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) अपडेट कराने के लिए 25 रुपये का चार्ज देना होता था, जिसे खत्म करने का फैसला लिया गया था। पहले मुफ्त सुविधा की आखिरी तारीख 14 जून 2023 तय की थी, लेकिन बाद इसे बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया था। अब आपने समय रहते आधार कार्ड अपडेट ( Aadhaar Card Update ) नहीं कराया तो फिर दिक्कतों का सामना करना पडे़ाग।

Aadhaar बिना अटक जाएंगे जरूरी काम

आपके पास आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) नहीं तो समझो फिर दिक्कत ही दिक्कत हैं। आधार्ड कार्ड बिना आप किसी सरकार योजना का फायदा भी नहीं ले सकते हैं। इतना ही नहीं इसके बिना बैंक भी खाता खोलने से इनकार कर देते हैं। आप आधार कार्ड ( Aadhaar Card Update ) के बिना किसी सरकारी नौकरी में भी अप्लाई नहीं कर सकेंगे। इसलिए जल्द जन सुविधा केंद्र जाकर यह काम करवा लें।

OPS Pension Scheme : अब कर्मचारियों को मिलेगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ, गाइडलाइन जारी, ये होंगे नियम