Update Your Aadhaar : आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) हमारा सबसे बड़ा पहचान पत्र है, लेकिन कई कारणों से इसमें कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ रही है। खासतौर पर नाम और पता आदि में अपडेशन की जरूरत पड़ सकती है। वैसे भी UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) का कहना है कि अगर आपको आधार बनवाए हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं तो आपको इसे अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करा लेना चाहिए।
Update Your Aadhaar
आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) को अपडेट रखने के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। यूआईडीएआई ने ताजा अपडेट में बताया है कि वह फिलहाल आधार कार्डधारकों को अपने दस्तावेजों को अपडेट ( Aadhaar Card Update ) करने का मुफ्त मौका दे रहा है। आप आज ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आधार में अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। यह सेवा आपको 14 सितंबर 2023 तक myaadhaar.uidai.gov.in पर मुफ्त मिल रही है. आज ही ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आधार में अपने दस्तावेज अपलोड करें।
UIDAI दे रहा है खास मौका
यदि आप आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) दस्तावेज़ अपलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रखते हैं, तो आपके दस्तावेज़ अमान्य घोषित किये जा सकते हैं।
- ध्यान रखें कि आपके सभी दस्तावेज वैध होने चाहिए. आप इन वैध दस्तावेजों की सूची इस लिंक https://uidai.gov.in/images/commdoc/26_JAN_2023_Aadhaar_List_of_documents_English.pdf पर जाकर देख सकते हैं.
- जो भी दस्तावेज़ अपलोड किया जाए वह निवासी के नाम पर होना चाहिए।
- यदि कोई छवि अपलोड कर रहे हैं तो वह स्पष्ट एवं रंगीन छवि होनी चाहिए तथा मूल प्रति स्कैन की हुई होनी चाहिए।
- उपरोक्त शर्तें पूरी होने पर ही अपडेट ( Aadhaar Card Update ) अनुरोध बनाएं।
कहां सबमिट कर सकते हैं Aadhaar Card Documents
अगर आपको दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने हैं तो आप myAadhaae पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। यह काम ऑफलाइन भी किया जा सकता है, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र ( Aadhaar Center ) पर जाना होगा।
ऐसे करें अपना Aadhaar Card Update
- आपको सबसे पहले UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) की आधिकारिक वेबसाइट Uidai.gov.in पर जाना होगा !
- इसके बाद मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें !
- इसके बाद कैप्चा भरकर Send OTP पर क्लिक करें !
- अब अपने फोन नंबर पर आए OTP को भरकर सब्मिट पर क्लिक करें !
- इसके बाद आपको ऑनलाइन आधार सर्विस पर जाना होगा !
- इसके बाद सूची में नाम, पता, लिंग, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर की लिस्ट दिखेगी !
- अब आप जो भी जानकारी अपडेट करना चाहते है, उसे सिलेक्ट कर सकते है !
- What do you want to Update ऑप्शन पर क्लिक करें !
- इसके बाद नए पेज पर आपको कैप्चा देकर OTP वेरिफिकेशन करना होगा !
- फिर Save and Proceed पर क्लिक करना होगा ! इसके बाद आपका आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) अपडेट हो जाएगा !
Aadhaar Card सभी के लिए जरूरी है
UIDAI ( Unique Identification Authority of India ) आधार कार्ड में 12 अंकों की पहचान एक विशेष संख्या मिलती है ! जो आधार की पहचान है ! यह हर व्यक्ति के लिए यूनिक है ! कई बार लड़कियों को अपनी शादी के बाद आधार कार्ड में अपने नाम के साथ सरनेम बदलना होता है ! साथ ही आधार में नए घर का पता तक बदलना पड़ता है ! आज आधार कार्ड ( Aadhaar Card ) हर व्यक्ति के लिए काफी जरूरी दस्तावेज है !
PNB FD Rates : इस सरकारी बैंक ने घटा दी है एफडी की ब्याज दर, जानिए कितना होगा नुकसान