CSK VS SRH Dream 11 Team – दोस्तों,आप सभी लोगो का हिंदी ब्लॉग khandwasamachar.com में स्वागत है,इस आर्टिकल में आप लोगो को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हेदराबाद के बीच आज TATA IPL का 29 वा मेच होने वाले मुकाबले के बारे में जानकारी दी जाएगी(Chennai Super Kings Vs SunRisers Hyderabad Team )इस सीरिज TATA IPL 2023 में आप यदि किसी भी फेंटसी (App) एप (vision11 , Dream11,My11 circle, Howzat) पर ड्रीम टीम लगाने के इक्छुक है,तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खाश होने वाला है,इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.
सनराईजर्स हेदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स(SunRisers Hyderabad Vs Chennai Super Kings )की पिच रिपोर्ट(Pitch Report),मौसम की जानकरी,ड्रीम टीम 11(Dream 11 Team) एवं संभावित ड्रीम 11,टीम के टॉप बोलर्स (Top Boles And Top Best men) एवं टॉप बेस्टमेन यदि के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दी जाएगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के इस सीजन में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हेदराबाद के बिच 29वा मुकाबला होगा,यह मैच MA चिदम्बरम स्टेडियम,चेन्नई में खेला जाएगा,मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा,इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं,जिसमें CSK ने 14 और SRH ने 5 में जीत दर्ज की है.
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हेदराबाद ड्रीम टीम के बारे में विवरण Chennai Super Kings Vs SunRisers Hyderabad Team
मेच का प्रकार (Match Type) – TATA IPL 2023
मेच नम्बर (Match Number ) – 29 वा (CSK Vs SRH)
स्टेडियम (Stadium) – MA चिदम्बरम क्रिकेट स्टेडियम,चेन्नई
समय और दिन (Time)-शाम 7:30 बजे से,दिन शुक्रवार
मुकाबला – चेन्नई सुपर किंग्स और सनराईजर्स हेदराबाद के बिच
तारीख – 21/04/2023
पिच रिपोर्ट – बल्लेबाजी
मौसम की जानकरी – मोसम साफ़ सुथरा रहेगा
प्रथम बल्लेबाजी का उच्चतम स्कोर – 190+
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित टीम 11 CSK Team11
डिवॉन कानवे,रिरुराज गायकवाड,अजिक्क्य रहाने,मोईन अली,अम्बाती रायडू,शिवम् दुबे,रविन्द्र जडेजा,MS धोनी(C/WC),तुसार देशपांडे,महेश थीन्क्षाना,मथिषा पथिराना,आकाश सिंग.
चेन्नई सुपर किंग्स इम्पेक्ट खिलाडी
रिरुराज गायकवाड, शिवम् दुबे और तुसार देशपांडे
चेन्नई सुपर किंग्स के टॉप खिलाडी और बोलर्स
रिरुराज गायकवाड – 05 मेच- 200 रन S/R 46.54
तुसार देशपांडे – 05 मेच 10 विकेट – बेस्ट 03/19
रविन्द्र जडेजा – 05 मेच – 06 विकेट – बेस्ट 03/26
सनराईजर्स हेदराबाद की संभावित टीम 11 SRH Team11
हैरी ब्रूक,मयंक अग्रवाल,राहुल त्रिपाठी,एडन मरकम,अभिषेक शर्मा,हेनरिक क्लासेन,अब्दुल समद,मार्क जानसेन,वासिगाठन सुन्दर,भुवनेश्वर कुमार,मयंक मारकंडे.
सनराईजर्स हेदराबाद इम्पेक्ट खिलाडी
हैरी ब्रूक,एडन मरकम और मयंक मारकंडे
राहुल त्रिपाठी – 05 मेच- 190 रन S/R 147.65
मयंक मारकंडे – 05 मेच 06 विकेट – बेस्ट 04/22
हैरी ब्रूक – 05 मेच – 180 रन – S/R 172.66
CSK के पांच मैचों में छह अंक
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं,इसमें उसे तीन में जीत और दो में हार मिली है,अभी उसके छह अंक हैं. सनराईजर्स हेदराबाद SRH के खिलाफ टीम के 2 विदेशी खिलाड़ी डिवॉन कोनवे,मोईन अली,मिचेल सेंटेनर और बेन स्टोक हो सकते हैं.इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड और तुसार देशपांडे जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं.
SRH का छठा मुकाबला
सनराईजर्स हेदराबाद SRH ने इस सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं.इसमें उसे दो में जीत और तीन में हार मिली है,अभी उसके चार अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी हैरी ब्रूक,एडन मरकम, हेनरिक क्लासेन और मार्क जानसेन हो सकते हैं,इसके अलावा मयंक अग्रवाल और मयंक मारकंडे जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती दे रहे हैं.
मोसम की जानकारी(Weather Condition)
चेन्नई में शाम का मौसम ज्यादा गर्म नहीं रहेगा,बादल छाए रहेंगे,चेन्नई में शुक्रवार का तापमान 31 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा,बारिश की आशंका नहीं है.
पिच रिपोर्ट(Pitch Report)
चेन्नई क्रिकेट एसोसिएशन (MA) स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए एक समान रहती है.यहां शुरूआती ओवर्स में पेसर्स को स्विंग और बाउंस के साथ काफी मदद मिलती है,जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है,पिच बल्लेबाजों को मदद करना शुरु कर देती है.
ऑलराउंडर(Allrounder)
1. ऑलराउंडर में CSK पास 3 खिलाडी हैं,रवींद्र जडेजा,मार्को यानसेन और मोईन अली.
2. रविंद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है,इस सीजन के खेले 5 मैचों में 125.81 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है,और साथ ही उन्होंने 7.06 की इकोनॉमी रेट से 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं.
3. मार्को यानसन बॉलिंग ऑलराउंडर हैं,लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर हैं.TATA IPL 2023 में खेले 3 मैचों में 8.73 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं,वहीं जरूरत पड़ने पर टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में टीम के लिए रन भी बना सकते हैं.
4. मोईन अली बैटिंग ऑलराउंडर हैं,अली ने 4 मैचों में 138.78 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं,वहीं 8.57 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं.
बेस्टमेन(Best Man)
1. बेस्टमेन(Best Man) में डेवोन कॉन्वे,ऋतुराज गायकवाड, राहुल त्रिपाठी और हैरी ब्रूक को लिया जा सकता है.
2.डेवोन कॉन्वे ने इस सीजन के 5 मैचों में 35 से ज्यादा की औसत से 181 रन बनाए हैं,उनका स्ट्राइक रेट 146.78 से ज्यादा का है.
3.ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन के 5 मैचों में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं, उनका स्ट्राइक रेट भी 150 की है, वे दो हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं.
4. हैरी ब्रूक इस सीजन के खेले पांच मैचों में 34 की औसत से 138 रन बनाए हैं, उन्होंने कोलकाता के खिलाफ 55 गेंदों पर 5. नाबाद 100 रन बनाए थे, ब्रूक का यह पहला IPL 2023 सीजन है.
5. राहुल त्रिपाठी राहुल ने अब तक खेले पांच मैचों में 31 की औसत से 124 रन बनाए हैं,पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 74 रन की पारी खेली थी,वहीं अब तक एक हाफ सेंचुरी भी जमा चुके हैं.
विकेटकीपर(Wicket Cipher)
हेनरिक क्लासेन को विकेट कीपर के तौर पर लिया जा सकता है,क्लासेन ने 3 मैचों में 236.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है,उनका औसत 50 से ऊपर है.मुंबई के खिलाफ खेले पिछले मैच में 225 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए,उन्होंने 16 गेंदों में 36 रन की पारी खेली.
बॉलर(Bowlers)
1. बॉलिंग में मयंक मारकंडे,तुषार देशपांडे और भुवनेश्वर कुमार को लिया जा सकता है.
2. मारकंडे 3 मैचों में 6.42 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट ले चुके हैं.
3.देशपांडे 5 मैचों में 10.96 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट ले चुके हैं.
4. भुवनेश्वर 5 मैचों में 8.71 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट ले चुके हैं.
CSH VS SRH Dream11 Team Taday
TATA IPL 2023 में पॉइंट टेबल पर एक नजर डालेगे की कोनसी टीम के कितने पॉइंट है और कोन से पायदान पर मोजुद है.
TATA IPL Point Table देखने के लिए यह क्लिक करे.
सारांश- दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोगो को CSK Vs SRH के बीच होने वाले मुकाबले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है,मुझे उम्मीद है की आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा,यदि आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर जरुर कीजिये.क्रिकेट मेच की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट khandwasamachar.com पर रोजाना विजित करते रहे.धन्यवाद् !