MP Samvida Varg-1 Syllabus 2023 – म.प्र.संविदा वर्ग-1 सेलेबस 2023

MP Samvida Varg-1 Syllabus 2023 – दोस्तों,आप सभी लोगो का हिंदी ब्लॉग khandwasamachar.com में स्वागत है,इस आर्टिकल में आप लोगो को म.प्र.संविदा वर्ग-1 सेलेबस 2023 (MP Samvida Varg-1 Syllabus 2023) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी.यदि आप लोग मध्यप्रदेश संविदा वर्ग 1 की पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होने के इक्छुक है,तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खाश होने वाला है,इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरुर पढ़े.क्योकि अधुरा ज्ञान कभी किसी के काम में नहीं आता है.

MP Samvida Varg- Syllabus 2023 - म.प्र. संविदा वर्ग-1 सेलेबस 2023
MP Samvida Varg- Syllabus 2023 – म.प्र. संविदा वर्ग-1 सेलेबस 2023

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 भर्ती (MP Samvida Varg-1 Vacancy 2023) ने उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों की पूर्ति हेतु मध्यप्रदेश व्यापम ने एक नोटीफीकेसन जारी किया है.यदि आप मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 भर्ती की निर्धारित योग्यता को पूरा करते है,तो आप इस परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.इस नौकरी के लिए सभी योग्य उम्मीदवार मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 सेलेबस से जुडी सभी जानकारी (Information) को ध्यान पूर्वक पढ़कर ही ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करे.

इस परीक्षा सूचना से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे-शेक्षणिक योग्यता(Education),आयु-सीमा(Age Limit),वेतन(Salary),परीक्षा शुल्क(Exam Fees),तथा चयन प्रक्रिया(Selection Process)इत्यादि की आवश्यक,निर्देश एवं जानकारी khandwasamachar.com के इस आर्टिकल में दी गयी है.khandwasamachar.com पर हर रोज सभी विभाग में निकलने वाली सभी सरकारी(Gov)एवं प्राइवेट(Private)नौकरियों की जानकारी दी जाती है.

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग 1 भर्ती की योग्यता एवं पात्रता MP Samvida Varg-1 Eligibility

विभाग का नाम(Department)मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल,भोपाल

पद का नाम(Post Name) – उच्च माध्यमिक शिक्षक टीचर  

पद संख्या(Total Post) –  विभाग का नोटीफिकेसन देखे

नौकरी करने का स्थान(Location) – पुरे मध्यप्रदेश में (Madhya Pradesh)

आवेदन का प्रकार(Apply Mode) – ऑनलाइन (Online)

पोस्ट का प्रकार(Type Of Post) – सरकरी नौकरी (Govt.Jobs)

ओफिसियल वेबसाइट-  https://wwww.esb.mp.gov.in/

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग 1 भर्ती सिलेबस की आयु सीमा MP Samvida Varg-1 Syllabus Age Limit

आयु सीमा  – इस मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 भर्ती की आयु सीमा  के लिए आवेदक की आयु 18 से 42 वर्ष तक होना चाहिए. कृपया आयु में छूट के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे.

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 भर्ती का वेतनमान MP Samvida Varg -1 Recruitment Salary 2023

Salary – मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को 36,200 रुपये प्रति माह भत्ता सहित दी जाएगी.

Note- Salary – दिये गए निम्नांकित पदों के वेतनमान से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग का Notification अवश्य देखे.

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 सिलेबस के लिए शैक्षणिक आहर्ता एवं अनिवार्य योग्ताएं – MP Samvida Varg-1 Syllabus Education & Qualification

योग्यताये – मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 के लिए योग्यता – स्नाकौत्तर,स्नातक और बीएड पास होना चाहिए किसी भी विषय से,योग्यता की अधिक जानकारी के लिए विभाग का नोटीफिकेसन देखे.

Note – Qualification and Education – शैक्षणिक योग्यता एवं अनिवार्य योग्यताएं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विभाग का Notification अवश्य देखे.

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग – 1 सिलेबस परीक्षा फीस MP Samvida Varg -1 Recruitment Syllabus Fees 2023

ST / SC / PWD (महिला एवं पुरुष) – 250/-(स्कूल शिक्षा विभाग का शुल्क प्रति प्रशन पत्र 50 रुपये अलग से लगेगे)  

GEN / OBC / EWS (महिला / पुरुष) – 500/-(स्कूल शिक्षा विभाग का शुल्क प्रति प्रशन पत्र 50 रुपये अलग से लगेगे) 

नोट – ऑनलाइन आवेदन का भुगतान क्रेडिट कार्ड,डेबिट कार्ड,नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पैसे जमा कर सकते है.

Note – Exam Fees – आवेदन प्रस्तत करने के लिये निर्धारित आवदेन शुल्क से सम्बंधित सभी जानकारीयों को प्राप्त करने के लिए विभाग का Notification अवश्य देखे.

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 की चयन प्रक्रिया MP Samvida Varg-1 Recruitment Selection Process

1. लिखित परीक्षा (Written Exam)

2. व्यक्तिगत साक्षात्कार (Personal Interview)

3. मेरिट लिस्ट (Merit List)

4. दस्तावेजो का सत्यापान (Document Verification)

नोट – इसमें से विभाग जो भी चयन प्रक्रिया का चयन कर आयोजित कर सकता है.

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 सिलेबस का परीक्षा प्रशन पत्र – MP Samvida Varg-1 Recruitment Syllabus Exam Pattern 2023   

1. प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 150 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा.

2. प्रश्न पत्र दो भाषा में होगा (हिंदी और अंग्रेजी) और वस्तुनिष्ठ प्रकार (बहुविकल्पी) होंगे.

3. परीक्षा का समय ढाई घंटे का रहेगा.

4. मायनस मार्किंग नहीं रहेगी.

5. प्रश्न पत्र में 2 खंड होंगे.

पहला खंड – 30 अंक का होगा,जिसमे निम्न विषय समिमिलित है.

1. सामन्य हिंदी – 8 अंक

2. सामान्य अंग्रेजी – 5 अंक

3. सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाकर्म, तार्किक एवं आंकिक योग्यता – 7 अंक 

4. शिक्षा शास्त्र – 10 अंक

5. कुल अंक – 30 अंक

दूसरा खंड 120 अंको का होगा,जिसमे 16 विषयो के 120 बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जायेगे.

MP Samvida Varg-1 Recruitment Syllabus Exam Pattern 2023
MP Samvida Varg- Syllabus 2023 – म.प्र. संविदा वर्ग-1 सेलेबस 2023

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 के लिए आवश्यक दस्तावेज MP Samvida Varg-1 Important Documents

1. आधार कार्ड (Aadhar Card).

2. स्नातक, स्नाकोत्तर एवं  बीएड पास की अंकसूची.

3. जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate)

4. एक पासपोर्ट फोटो (Passport Photo)

5. हस्ताक्षर (Sign)

6. समग्र आई डी (Samgra Id)

7. व्यापम पंजीयन (Vyapam Panjiyan)

8. रोजगार पंजीयन (Rojgar Panjiyan)

9. मोबाइल नम्बर (Mobile Number)

10. जी – मेल आई डी (G-mail Id)

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया MP Samvida Varg-1 Recruitment Online Apply Process 2023

1. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन केवल मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 (MP Samvida Varg – 1 Recruitment 2023) की ओफिसियल वेबसाइट  Official Website –https://www.esb.mp.gov.in/ के द्वारा ही Online Form भरे जायेगे.

2. ऑनलाइन आवेदन फार्म नोटीफीकेसन में दी गई तारीख तक ही फॉर्म भरे जायेगे.

3. किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन (Offline Farm) की मान्य नहीं किया जायेगा.

4. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन (Online Form) करते समय सभी जरुरी दस्तावेजो की मूल कॉपी देना है.

5. उम्मीदवार आवेदन (Online Form) फार्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़कर ही ऑनलाइन फार्म भरे.

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 का फार्म ऑनलाइन आवेदन कैसे करे How To Apply Online Form MP Samvida Varg-1 Recruitment 2023

1. सबसे पहले आपको मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1भर्ती (MP Samvida Varg-1 Recruitment 2023) की ओफिसियल वेबसाइट Official Website –www.esb.mp.gov.in/ पर जाना है.

2. इसके बाद आपको मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 भर्ती(MP Samvida Varg-1 Recruitment 2023) की ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना है.

3. ऑनलाइन आवेदन फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी फार्म में भरना है.

4. ऑनलाइन आवेदन फार्म में सही सही जानकारी देना है.

5. दिए गए ऑनलाइन आवेदन फार्म के अनुसार ही जरुरी दस्तावेज जैसे (हस्ताक्षर,फोटो,योग्यता की मार्कशीट) अपलोड करना है.जो आवेदन फार्म में मांगी हो.

6. ऑनलाइन आवेदन फार्म को पूरा भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना है.

7. ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भुगतान करने से पहले एक बार ऑनलाइन फार्म की अच्छे से जाँच कर ले और आखरी में,आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है.

8. फार्म को सबमिट करने के बाद में “भुगतान है” की रसीद का प्रिंट निकाल लेना है, जो की भविष्य में प्रवेश पत्र निकालने के लिए जरुरी है.

जरुरी सुचना :- परीक्षा एवं लिखित परीक्षा के समय निम्न दस्तावेजो की फोटो कॉपी एवं मूल प्रति के साथ अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है.

1. आधार कार्ड (Aadhar Card)

2. एक पासपोर्ट साइज़ फोटो (Passport Size Photo)

3. हस्ताक्षर (Sign)

4. प्रवेश पत्र (Admit Card)

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 परीक्षा का परीक्षा केंद्र MP Samvida Varg-1 Recruitment Exam Center   

  1. रतलाम(Ratlam)
  2. ग्वालियर(Gwalior)
  3. भोपाल(Bhopal)
  4. जबलपुर(Jabalpur)
  5. सतना(Satna)
  6. सागर(Sagar)
  7. इंदौर(Indore)
  8. उज्जैन(Ujjain)
  9. 9. बालाघाट(Balaghat)
  10. रीवा(Rewa)
  11. बेतुल(Betul)
  12. 12. कटनी(Katni)
  13. 13. छिंदवाडा(Chhindwara)
  14. 14. सीधी(Sidhi)
  15. खंडवा(Khandwa)
  16. 16. मंदसोर(Mandsaur)
  17. नीमच(Nimach)

मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि MP Samvida Varg-1 Important Dates 2023

आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि – 12/01/2023

आवेदन भरने की अंतिम तिथि – 27/01/2023

आवेदन में संशोधन की तिथि – 01/02/2023

परीक्षा दिनांक एवं दिन – 01/03/2023 बुधवार से शुरू होगी

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल- MP Samvida Varg-1 Bharti Time Table 2023

ऑनलाइन परीक्षा का विवरण

1. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी.

2. पहला चरण परीक्षा में जाने के लिए रिपोटिंग समय 7 बजे से 8 बजे तक और परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जिसमे 150 बहुविकल्पीय प्रशन होंगे.

3. दूसरा चरण परीक्षा में जाने के लिए रिपोटिंग समय 12 बजे से 1 बजे तक और परीक्षा का समय 2 बजे से 4:30 बजे तक होंगा,जिसमे 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

4. परीक्षा का समय ढाई घंटे का रहेगा. 

मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग -1 भर्ती की महत्वपूर्ण लिंक – MP Samvida Varg-1 Recruitment Important Link 2023

ऑनलाइन आवेदन          यहाँ क्लिक करे

वर्ग -1 सिलेबस के लिए  यहाँ क्लिक करे

ओफिसियल वेबसाइट        यहाँ क्लिक करे

सरकारी योजनाओ के लिए   यहाँ क्लिक करे

सरकारी नौकरी के लिए          यहाँ क्लिक करे

वॉट्स्ऐप ग्रुप में जुड़ने के लिए  यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े – MP Samvida Varg – 1 Admit Card 2023 – मध्यप्रदेश शिक्षक वर्ग -1 प्रवेश पत्र 2023

सारांश – दोस्तों,इस आर्टिकल में आप लोगो को मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 सेलेबस 2023 (MP Samvida Varg-1 Syllabus 2023) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी गई है,मुझे आशा है की आप लोगो को यह आर्टिकल पसंद आया होगा.इसी प्रकार की सभी सरकारी नौकरियो एवं सरकारी योजनाओ की जानकारी के लिए Google में khandwasamachar.com रोजाना सर्च करते रहे. इस आवेदन से जुडी अधिक जानकारी के लिए आप मध्यप्रदेश संविदा शिक्षक वर्ग 1 पात्रता परीक्षा भर्ती का ऑफिसियल सेलेबस का अवलोकन करे,और यह जानकारी अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिये.और इसी प्रकार की सरकारी योजनाओ एवं सरकारी नौकरी की अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट khandwasamachar.com पर हमेसा बने रहे.धन्यवाद् !

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन

1. मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 भर्ती की आयु क्या है?

उत्तर – 18 साल से 42 साल

2. प्रशन – म.प्र.संविदा वर्ग -1 भर्ती की सेलरी कितनी होती है?

उत्तर – 36,200 रुपये

3. म.प्र.संविदा वर्ग -1 परीक्षा भर्ती के लिए योग्यता क्या होती है?

उत्तर – स्नातक,स्नाकोतर एवं,बीएड.

4. म.प्र.संविदा वर्ग -1 भर्ती का पेपर कोन दे सकता है?

उत्तर – दोस्तों हमारे देश के किसी भी राज्य के छात्र किसी भी प्रशासनिक सेवाओं के परीक्षा दे सकता है.यह मौलिक अधिकार हमें हमारे संविधान ने दिया है.

5. म.प्र.संविदा वर्ग -1 भर्ती की वेबसाइट क्या है ?

उत्तर – मध्यप्रदेश संविदा वर्ग -1 परीक्षा भर्ती की ओफिसियल वेबसाइट https://peb.mponline.gov.in/ पर सेलेबस देख सकते है.